ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर संतों में रोष, हरिद्वार में 'संत आक्रोश रैली' निकाली - Saints Outrage Rally Haridwar

Haridwar Saints Rally, Attacks on Hindu Community in Bangladesh बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर हिंदू संगठन और साधु संतों चिंतित हैं. यही वजह है कि लगातार विरोध प्रदर्शन करते हुए हिंदुओं का समर्थन कर रहे हैं. हरिद्वार में 'संत आक्रोश रैली' निकाली गई. जिसमें काफी संख्या में साधु संत शामिल हुए.

Saint Aakrosh Rally in Haridwar
हरिद्वार में संत आक्रोश रैली (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 16, 2024, 12:33 PM IST

Updated : Aug 16, 2024, 1:22 PM IST

हरिद्वार में 'संत आक्रोश रैली' (वीडियो- ETV Bharat)

हरिद्वार: पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भी हिंसक घटनाएं जारी हैं. खासकर हिंदुओं समेत अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की खबरें लगातार सामने आ रही है. जिस पर हरिद्वार के संत समाज ने चिंता जताई है. साथ ही विरोध प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे हैं. आज भी हरिद्वार में साधु संतों ने 'संत आक्रोश रैली' निकाली. यह आक्रोश रैली हरिद्वार के कुचली आश्रम से शुरू होकर हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर संपन्न हुई. जहां संतों हिंसा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति लिए 2 मिनट का मौन भी रखा.

भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र संगठन से हस्तक्षेप करने की मांग: संत आक्रोश रैली में शामिल संतों का कहना था कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले किए जा रहे हैं, उसे रोका जाना चाहिए. इसे लेकर भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र संगठन को इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की. ताकि, हिंदुओं समेत अल्पसंख्यकों की रक्षा की जा सके. साधु संतों का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदुओं की जो हालात है, उसे लेकर मन में काफी आक्रोश है, जिसके चलते संतों ने एक आक्रोश रैली निकली है.

Saint Aakrosh Rally in Haridwar
हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर संतों में रोष (फोटो- ETV Bharat)

अल्पसंख्यकों पर हिंसा को रोकने की मांग: संतों का कहना है कि आखिर हिंदू कब तक सहन करेगा. बांग्लादेश में यह सब रुकना चाहिए. कुछ संतों का कहना है कि बांग्लादेश के 2 करोड़ हिंदुओं की रक्षा के लिए एक अलग से देश बनाया जाना चाहिए. जिन लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले किए हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं, संतों की रैली का हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने भी अपना समर्थन दिया. उन्होंने एक सुर में हिंदुओं की सुरक्षा करने की मांग उठाई.

ये भी पढ़ें-

हरिद्वार में 'संत आक्रोश रैली' (वीडियो- ETV Bharat)

हरिद्वार: पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भी हिंसक घटनाएं जारी हैं. खासकर हिंदुओं समेत अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की खबरें लगातार सामने आ रही है. जिस पर हरिद्वार के संत समाज ने चिंता जताई है. साथ ही विरोध प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे हैं. आज भी हरिद्वार में साधु संतों ने 'संत आक्रोश रैली' निकाली. यह आक्रोश रैली हरिद्वार के कुचली आश्रम से शुरू होकर हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर संपन्न हुई. जहां संतों हिंसा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति लिए 2 मिनट का मौन भी रखा.

भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र संगठन से हस्तक्षेप करने की मांग: संत आक्रोश रैली में शामिल संतों का कहना था कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले किए जा रहे हैं, उसे रोका जाना चाहिए. इसे लेकर भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र संगठन को इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की. ताकि, हिंदुओं समेत अल्पसंख्यकों की रक्षा की जा सके. साधु संतों का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदुओं की जो हालात है, उसे लेकर मन में काफी आक्रोश है, जिसके चलते संतों ने एक आक्रोश रैली निकली है.

Saint Aakrosh Rally in Haridwar
हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर संतों में रोष (फोटो- ETV Bharat)

अल्पसंख्यकों पर हिंसा को रोकने की मांग: संतों का कहना है कि आखिर हिंदू कब तक सहन करेगा. बांग्लादेश में यह सब रुकना चाहिए. कुछ संतों का कहना है कि बांग्लादेश के 2 करोड़ हिंदुओं की रक्षा के लिए एक अलग से देश बनाया जाना चाहिए. जिन लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले किए हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं, संतों की रैली का हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने भी अपना समर्थन दिया. उन्होंने एक सुर में हिंदुओं की सुरक्षा करने की मांग उठाई.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 16, 2024, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.