ETV Bharat / state

अल्मोड़ा हादसे से भी नहीं लिया सबक! 51 सीटर बस में ठूंसे 85 लोग, पुलिस ने पकड़ लिया माथा

अल्मोड़ा हादसे के बाद भी बस ड्राइवर-कंडक्टर सबक लेने को तैयार नहीं है. हरिद्वार में पुलिस ने ऐसे ही ओवरलोडिंग बस को सीज किया है.

HARIDWAR POLICE ACTION
पुलिस ने बस की सीज (PHOTO -ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 13, 2024, 10:24 PM IST

हरिद्वार: अल्मोड़ा बस हादसे का एक बड़ा कारण ओवरलोडिंग बताया जा गया था, जिसके बाद पुलिस और परिवहन विभाग ने सख्ती भी की है. इसी क्रम में हरिद्वार में भी पुलिस ने चेकिंग के दौरान ओवरलोडिंग बस को पकड़ा है. 51 सीटर बस में 85 लोगों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था. पुलिस ने बस को सीज कर दिया है.

अल्मोड़ा बस हादसे के बाद पुलिस और परिवहन विभाग सख्त हो रखा है. प्रदेश के तमाम जिलों में चेकिंग अभियान चलाया रहा है. इस दौरान ओवरलोडिंग के साथ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले ड्राइवरों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत बुधवार 13 नवंबर को हरिद्वार पुलिस ने एक प्राइवेट बस को चेकिंग के लिए रोका. चेकिंग के दौरान में 85 सवारी मौजूदी थी.

हैरानी की बात ये है कि जिस बस में 85 सवारी भरी हुई थी, वो बस 51 सीटर थी. पुलिस ने मौके पर ही बस को सीज करते हुए चालक परिचालक को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही यात्रियों को भी जागरुक करते हुए भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी.

हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने अल्मोड़ा बस हादसे के बाद ओवरलोडिंग यात्री वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में नजीबाबाद हाीवे पर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान प्राईवेट बस नंबर UP20AT-4518 को रोककर चेक किया. बस के अंदर का नजारा देखकर पुलिसकर्मी भी हैरत में पड़ गए. 51 सवारियों वाली बस में 85 सवारियां खचाखच भरी हुई थी. चालक व परिचालक ने सवारियों को सीटों पर एक दूसरे की गोद और बस के पायदान पर भी बैठाया हुआ था. पुलिस ने चालान करते हुए बस को मौके पर ही सीज कर दिया.

पढ़ें---

हरिद्वार: अल्मोड़ा बस हादसे का एक बड़ा कारण ओवरलोडिंग बताया जा गया था, जिसके बाद पुलिस और परिवहन विभाग ने सख्ती भी की है. इसी क्रम में हरिद्वार में भी पुलिस ने चेकिंग के दौरान ओवरलोडिंग बस को पकड़ा है. 51 सीटर बस में 85 लोगों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था. पुलिस ने बस को सीज कर दिया है.

अल्मोड़ा बस हादसे के बाद पुलिस और परिवहन विभाग सख्त हो रखा है. प्रदेश के तमाम जिलों में चेकिंग अभियान चलाया रहा है. इस दौरान ओवरलोडिंग के साथ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले ड्राइवरों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत बुधवार 13 नवंबर को हरिद्वार पुलिस ने एक प्राइवेट बस को चेकिंग के लिए रोका. चेकिंग के दौरान में 85 सवारी मौजूदी थी.

हैरानी की बात ये है कि जिस बस में 85 सवारी भरी हुई थी, वो बस 51 सीटर थी. पुलिस ने मौके पर ही बस को सीज करते हुए चालक परिचालक को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही यात्रियों को भी जागरुक करते हुए भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी.

हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने अल्मोड़ा बस हादसे के बाद ओवरलोडिंग यात्री वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में नजीबाबाद हाीवे पर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान प्राईवेट बस नंबर UP20AT-4518 को रोककर चेक किया. बस के अंदर का नजारा देखकर पुलिसकर्मी भी हैरत में पड़ गए. 51 सवारियों वाली बस में 85 सवारियां खचाखच भरी हुई थी. चालक व परिचालक ने सवारियों को सीटों पर एक दूसरे की गोद और बस के पायदान पर भी बैठाया हुआ था. पुलिस ने चालान करते हुए बस को मौके पर ही सीज कर दिया.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.