रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में पुलिस ने एप्पल गैंग के दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को चोरी की 12 बाइकें बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपी हरिद्वार और सहारनपुर जिले में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और चोरी के वाहनों को बेचकर आपने महंगे शौक पूरा करते थे.
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस की टीम नए पुल के पास चैकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस टीम ने बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रोक लिया और उनसे पूछताछ की. पूछताछ करने पर दोनों लोगों ने कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया.
इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों के पास मिली बाइक के इंजन और चेसिस नम्बर को चैक किया तो पता चला कि इस बाइक के चोरी होने की शिकायत कलियर थाने में दर्ज है. इसके बाद पुलिस ने दोनों संदिग्ध साहिल उर्फ एप्पल (22 वर्ष) पुत्र छोटा निवासी ग्राम इमली खेड़ा थाना कलियर और जुबैर उर्फ लक्की (21 वर्ष) पुत्र भूरा निवासी ग्राम बढ़ेडी राजपुतान थाना बहादराबाद से सख्ती से पूछताछ की.
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 11 बाइकें बरामद की. 11 में एक बाइक के चोरी होने का मुकदमा हरिद्वार नगर कोतवाली में दर्ज है. बाकी की 10 बाइकों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है. आरोपियों ने सभी बाइकें हरिद्वार और सहारनपुर जिले के चुराई है. आरोपियों के खिलाफ कोतवाली गंगनहर में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ें---