रुड़की: हरिद्वार के झबरेड़ा थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय दोपहिया वाहन चोर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई एक दर्जन बाइकें भी बरामद की है. आरोपी चोरी किए गए वाहनों को काटकर उनका स्पेयर पार्ट्स अलग-अलग हिस्सों में बेच देते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है.
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बेहेडेकी सैदाबाद गांव निवासी राजू पुत्र सीताराम द्वारा अपनी स्पलेंडर बाइक बेहेडेकी सैदाबाद से चोरी होने के संबंध में झबरेड़ा थाना पुलिस को तहरीर दी गई. 8 जुलाई को अजय पुत्र राकेश निवासी टोडा कल्याणपुर कोतवाली रुड़की द्वारा स्पलेंडर बाइक कस्बा झरबेड़ा से चोरी होने के मामले में तहरीर दी गई. 7 जुलाई को गुलशन पुत्र भगवत निवासी हैश्यामपुर पोस्ट झबरेड़ा द्वारा भी स्पलेंडर बाइक झबरेड़ा से चोरी होने के मामले में तहरीर दी गई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया.
झबरेड़ा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी हो रही बाइकों के मामले में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और सीओ मंगलौर विवेक कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया. इसके बाद गठित की गई पुलिस टीम द्वारा 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई. जिसमें चोरी की गई तीनों बाइकों को एक ही गिरोह के सदस्यों द्वारा चोरी किया जाना पाया गया. इसके बाद गठित की गई पुलिस टीम द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर मुखबिर तंत्र का जाल बिछाया गया.
इसके बाद टीम ने इकबालपुर चौक पर चेकिंग के बाइक सवार 2 व्यक्ति, कुलदीप सैनी पुत्र सतपाल सैनी निवासी ग्राम अम्बेहटी थाना नकुड जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश और जिशान पुत्र वाजिद निवासी नई मंडी कस्बा झबरेड़ा को चोरी की गई बाइक के साथ धर दबोचा. पुलिस पूछताछ में बीएससी एग्रीकल्चर पास कुलदीप ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, सहारनपुर और नगर हरिद्वार से उसने 9 बाइकें अकेले चोरी की हैं.
कुलदीप ने बताया कि झबरेड़ा क्षेत्र से आठवीं पास जिशान के साथ मिलकर उसने 3 बाइकें कुल 12 बाइकें चोरी की हैं. वहीं पुलिस टीम ने आरोपी की निशांदेही पर चोरी की गई 10 मोटर साइकिलें और 1 बाइक का इंजन और पेट्रोल टैंक बरामद किया. वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि चोरी करने के बाद वह बाइकें के पार्ट्स निकालकर सस्ते दामों में बेच देते हैं. जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो जाता है.
वहीं, आरोपियों के पास से बरामद हुई बाइकों के संबंध में थाना सूरजपुर जनपद गौतम बुद्ध नगर में 3, थाना गंगोह सहारनपुर 1, कोतवाली नगर हरिद्वार में 1 और झबरेड़ा थाने में 3, कुल 8 मुकदमें दर्ज हैं.
ये भी पढ़ेंः फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर कारोबारी से लाखों की ठगी, बेटे को जेल में डालने की दी धमकी