हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले में मंगलवार को पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण ब्लास्ट में जहां 11 लोगों ने अपनी जान गंवाई और और लगभग 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं. वहीं, अब फैक्ट्री में हुए धमाके से जुड़े अलग-अलग वीडियो निकलकर सामने आ रहे हैं. उक्त हादसे से संबंधित ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर हादसे के दौरान छत से कूदते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है की चीख पुकार मच रही है और लोग कूदते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें किसी को पैरो में तो किसी को हाथो में चोट लग रही है.
60 से 70 मकान क्षतिग्रस्त
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर लगभग 150 से 200 मजदूर में सुतली बम बनाने का काम करते थे. जिसमें वे सुतली बम की डिब्बियों में बारूद और सुतली बम रंगने सहित सुतली लपेटने का काम भी करते थे. मंगलवार की सुबह 11:00 बजे अचानक फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे एक बड़ा भीषण विस्फोट हुआ और दूर-दूर तक फैक्ट्री की छत का मलवा आसपास के घरों में जाकर गिरा. फैक्ट्री के समीप बने लगभग 60 से 70 मकान क्षतिग्रस्त हुए और विस्फोट से उड़े पत्थरों से लोग घायल हो गए.
हर तरफ तबाही ही तबाही
30 से 40 मजदूर फैक्ट्री के ही सामने लगभग 500 मीटर की दूरी पर रहते हैं. मंगलवार की छुट्टी होने के कारण उन्होंने घटना को अपनी आंखों से देखा है. उन्होंने बताया कि जब पहला धमाका हुआ तो फैक्ट्री से मजदूर भागते हुए दिखाई दिए. विस्फोट इतना तेज था कि हमारे मकान पर पत्थर भी गिरे हैं.
Also Read: |
मंडला में फैक्ट्रियों की जांच
हरदा जिले में हुए दर्दनाक हादसे की वजह से मुख्यमंत्री ने प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टर को सख्त निर्देश दिए हैं कि अपने अपने जिले की फटाखा फैक्ट्रियों, गोदामों व दुकानों पर जाँच करें कि वहाँ पर क्षमता से अधिक बारूद या ज्वलनशील पदार्थ तो नहीं है. अगर हैं तो उन पर तुरंत कार्यवाही करें. साथ ही प्रतिष्ठानों में कोई अनहोनी होने पर आग से निपटने अग्निशमन यंत्र या अन्य संसाधन है या नहीं, इसकी भी जांच करें. इसी तारमत्म्य में मंडला में जिलाधिकारी के निर्देश अनुसार, शासन प्रशासन ने जिला मुख्यालय की फटाखा दुकानों व गोदामों की जांच पड़ताल की. इस दौरान टीम को आपातकालीन स्थिति में निपटने के पर्याप्त संसाधन मिले.