हरदा। जिले के किसान बिजली कटौती से परेशान हैं. ग्राम बालागांव,बूंदडा,जीजगांव खुर्द, सुखरास, कनारदा सहित अन्य गांवों के लोगों ने बिजली विभाग पहुंचकर दफ्तर का घेराव किया. किसानों ने 10 घंटे बिजली देने की मांग की है. किसानों का कहना है कि यदि पर्याप्त बिजली नहीं दी गई तो फिर से आंदोलन किया जाएगा. किसानों ने अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा.
10 घंटे बिजली देने की मांग
जिले के कई गांव से पहुंचे किसानों ने बिजली विभाग का घेराव किया.अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि उन्हें पर्याप्त बिजली उपलब्ध नहीं कराई गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. किसानों का कहना है कि जिले के किसान पहले ही मौसम की मार झेल चुके हैं. गेंहू और चने की फसल बेमौसम बारिश से खराब हो चुकी है. अब किसानों को मूंग की फसल से आस है. किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से मूंग की फसल की बुवाई में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन बिजली विभाग द्वारा बार बार बिजली की कटौती के कारण किसान परेशान हो रहे हैं.उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से लगातार 10 घंटे बिजली देने की मांग की है.
उप महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा
किसानों ने बिजली विभाग के उप महाप्रबंधक आर के अग्रवाल को एक ज्ञापन सौंपा. बालागांव निवासी किसान अंकित भाटी ने बताया कि "अभी वर्तमान में दो शिप्ट में बिजली दी जा रही है उसमें भी बार-बार ट्रिप कर बिजली बंद हो जाती है. हमें एक शिप्ट में 10 घंटे बिजली दी जाए और ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाया जाए. जिससे बिजली कटने की समस्या खत्म हो जाए. यदि एक सप्ताह में हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो फिर से बिजली कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा".
ये भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्री के गृह नगर में बिजली कटौती से लोग नाराज, पूछा आखिर ऐसा कौन सा मेंटेनेंस हो रहा है |
'विधायक ने दिया था बिजली कटौती करने का आवेदन'
बिजली विभाग के महाप्रबंधक अनूप सक्सेना ने कहा कि "बिजली कटौती करने के लिए विधायक और किसान संघ के अध्यक्ष ने आवेदन दिया था. उनका कहना था कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगी गेंहू की फसल के जलने के खतरा है. अब अगर वो हमें लिखित में आवेदन देते हैं तो हम बिजली सुचारू रूप से चालू कर देंगे".