श्रीनगर: दीपावली के मौके पर कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने राज्य की धामी सरकार पर जमकर हमला बोला. हरक सिंह रावत ने कहा राज्य की भाजपा सरकार युवाओं से रोजगार छीनने का काम कर रही है. हरक सिंह रावत ने कहा सरकार ने पिछले पांच सालों से सरकारी पदों पर नियुक्तियां तक नहीं की हैं. उन्होंने कहा उत्तराखंड में पेपर होने से पहले ही लीक हो जाते हैं. इसके लिए उन्होंने सीधे धामी सरकार को जिम्मेदार बताया. इसके साथ ही हरक सिंह ने अंकिता भंडारी हत्याकांड, केदारनाथ उपचुनाव पर भी बयान दिया.
हरक सिंह रावत आज अपने जन्मदिन के मौके पर धारी देवी पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा अर्चना कर मां धारी देवी का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने छोटे बच्चों के साथ जन्मदिन भी मनाया. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद रहे. इसके बाद हरक सिंह रावत ने अलग अलग मुद्दों पर बयान दिया. केदारनाथ उपचुनाव को लेकर हरक सिंह रावत ने जीत का दावा किया. हरक सिंह ने कहा बीजेपी को पहले जनता ने बदरीनाथ में जवाब दिया, अब केदारनाथ में भी बीजेपी को जवाब मिलने जा रहा है.
हरक सिंह रावत ने कहा कि केदारनाथ में उपचुनाव में भाजपा की पूरी सरकार लगी हुई है, इसके बाद भी जनता कांग्रेस के साथ है. हरक सिंह रावत ने कहा पांच सालों से बीजेपी गलत पर गलत फैसले ले रही है, जिसका खामियाजा उन्हें केदारनाथ में भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा आज अंकिता भंडारी केस के दो साल हो गए हैं. इसके बाद भी अंकिता के परिजन इंसाफ के लिए भटक रहे हैं. उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने वीआईपी को बचाने में लगी हुई है. हरक सिंह रावत ने कहा भाजपा सरकार हमेशा ही अपराधियों का साथ देती है.
पढ़ें- केदारनाथ उपचुनाव से पहले हरक सिंह ने खोली कांग्रेस की पोल! अपनों को ही घेरा, बीजेपी ने भी ली चुटकी