ETV Bharat / state

घर से खेलने निकले 3 वर्षीय बच्चे का शव पड़ोसी के सेफ्टी टैंक में मिला, परिजन बोले- हत्या के बाद शव छिपाया गया - CHILDS BODY FOUND IN TANK

CHILDS BODY FOUND IN TANK : घटना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव कस्तला कासमाबाद में हुई. एक आरोपी हिरासत में.

टैंक में गिरकर मासूम की मौत.
टैंक में गिरकर मासूम की मौत. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 9:54 AM IST

हापुड़ : पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव कस्तला कासमाबाद में गुरुवार को तीन वर्षीय बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मासूम का शव पड़ोस के निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक में मिला. पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

सेफ्टी टैंक में मिला बच्चे का शव. देखें खबर (Video Credit : ETV Bharat)

मामला हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कस्तला कासिमाबाद का है. कस्तला कासमाबाद निवासी विपिन प्रजापति कपड़े की सिलाई का कार्य करते हैं. गुरुवार देर शाम उनका 3 वर्षीय पुत्र ध्रुव घर से खेलने के लिए निकला था. वह कई घंटे बाद भी वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. परिजन ध्रुव को खोजते हुए पड़ोस में रहने वाले डालचंद के निर्माणाधीन मकान में पहुंचे तो खुले सेफ्टी टैंक के पास मासूम की चप्पलें पड़ी थीं. शव टैंक में पड़ा था.

यह देख परिजनों के होश उड़ गए और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को टैंक से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पिलखुवा कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा. प्राथमिक जांच में मासूम के खेलते समय टैंक में गिरने से मौत की बात सामने आई है.

कोतवाली प्रभारी के अनुसार परिजनों ने मासूम की हत्या कर शव छिपाने का आरोप लगाया है. बच्चे के पिता ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. इस मामले में पूछताछ के लिए एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की मौत का कारण स्पष्ट होगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : आंधी से बचने के लिए घर भाग रहा था मासूम, सेफ्टी टैंक में गिरकर मौत

यह भी पढ़ें : सुल्तानपुर में भीड़ ने 11 साल के ओसामा की हत्या करने वालों को कोर्ट परिसर में जमकर पीटा

हापुड़ : पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव कस्तला कासमाबाद में गुरुवार को तीन वर्षीय बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मासूम का शव पड़ोस के निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक में मिला. पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

सेफ्टी टैंक में मिला बच्चे का शव. देखें खबर (Video Credit : ETV Bharat)

मामला हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कस्तला कासिमाबाद का है. कस्तला कासमाबाद निवासी विपिन प्रजापति कपड़े की सिलाई का कार्य करते हैं. गुरुवार देर शाम उनका 3 वर्षीय पुत्र ध्रुव घर से खेलने के लिए निकला था. वह कई घंटे बाद भी वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. परिजन ध्रुव को खोजते हुए पड़ोस में रहने वाले डालचंद के निर्माणाधीन मकान में पहुंचे तो खुले सेफ्टी टैंक के पास मासूम की चप्पलें पड़ी थीं. शव टैंक में पड़ा था.

यह देख परिजनों के होश उड़ गए और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को टैंक से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पिलखुवा कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा. प्राथमिक जांच में मासूम के खेलते समय टैंक में गिरने से मौत की बात सामने आई है.

कोतवाली प्रभारी के अनुसार परिजनों ने मासूम की हत्या कर शव छिपाने का आरोप लगाया है. बच्चे के पिता ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. इस मामले में पूछताछ के लिए एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की मौत का कारण स्पष्ट होगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : आंधी से बचने के लिए घर भाग रहा था मासूम, सेफ्टी टैंक में गिरकर मौत

यह भी पढ़ें : सुल्तानपुर में भीड़ ने 11 साल के ओसामा की हत्या करने वालों को कोर्ट परिसर में जमकर पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.