Happy Chhath Puja 2024 wishes : हिंदू धर्म में छठ पूजा को बहुत पवित्र त्यौहार माना गया है. पंचाग के मुताबिक इस बार छठ पूजा की शुरुआत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी यानि 5 नवंबर से हो रही है और इसका समापन अष्टमी यानि 8 नवंबर को होगा. इस खास मौके पर सभी एक दूसरे को छठ पूजा की बधाई भी देते हैं. इस ख़ास मौके पर आप भी अपने परिजनों को प्यार से भरे ख़ास संदेश भेज सकते हैं. हम आपके लिए लाएं है खूबसूरत संदेश और तस्वीरें जिन्हें आप छठ पूजा पर अपनों के साथ शेयर कर उनके चेहरे पर खुशी ला सकते हैं.
छठ पूजा की दीजिए बधाई : छठ पूजा के दौरान सूर्य देव और छठी मैया की पूजा-अर्चना करने का विधान है. माना जाता है कि सूर्य देव की पूजा करने से कार्यों में सफलता मिलती है और सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. छठ पूजा में सप्तमी तिथि पर डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है. महिलाएं इस दौरान जीवन में सुख-शांति के लिए सूर्य देव और छठी मैया से प्रार्थना करती हैं और सभी अपने परिजनों-दोस्तों को छठ पूजा की बधाई देते हैं. ऐसे में आप भी भेजिए छठ पूजा पर प्यारे-प्यारे संदेश.
छठ पूजा के शुभकामना संदेश :
- छठ पूजा का उजाला, खुल जाए आपकी किस्मत का ताला, हैप्पी छठ पूजा
- महापर्व छठ है आया, खुशियों की सौगात लाया, उल्लास कण-कण में समाया, हैप्पी छठ पूजा
- गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू, खीर,अनानास, नींबू और कद्दू, हर घर बांटे खुशियों का लड्डू, जय छठी मैया, हैप्पी छठ पूजा
- सुनहरे रथ पर होकर सवार, सूर्य देव आए आपके द्वार, सुख, संपत्ति, खुशियां आपको मिलें अपार, हमारी शुभकामनाएं करो स्वीकार, हैप्पी छठ पूजा
- मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी के किनारे सूरज की लाली, आपकी जिंदगी में आए खुशियों की बहार, मुबारक हो आपको छठ का त्यौहार, हैप्पी छठ पूजा
- छठ से मिले शक्ति, सूर्यदेव से मिले तेज, इस छठ पर आपके जीवन में, नए उजाले का हो प्रवेश, हैप्पी छठ पूजा
- छठ का पर्व सबके लिए रहे खास, आप अपने लक्ष्यों को करें प्राप्त, मांगते हैं हम छठी मईया से आशीर्वाद, हैप्पी छठ पूजा
- छठ पूजा आइल बनके उजाला, खुले रउआ किस्मत के ताला, रउआ पर रहे मेहरबान ऊपर वाला, इहे मनावता आपके चाहने वाला, छठ पर्व के शुभकामना, हैप्पी छठ पूजा
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : छठ पूजा के महापर्व पर स्टेशन पर लगी भीड़, बिहार जाने वाले लोगों के लिए प्रशासन ने पूरी की व्यवस्था
ये भी पढ़ें : इस दिन है देवउठनी एकादशी, नोट कर लें डेट और पूजा का शुभ मुहूर्त, इसी दिन से शुरू हो जाएंगे मंगल कार्य