ETV Bharat / state

किश्तवाड़ में आतंकवादियों से मुठभेड़ में हमीरपुर के अरविंद सिंह ने दी शहादत, शहीद के गांव में पसरा मातम - Hamirpur Martyr Arvind Singh

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 3:48 PM IST

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ डोडा में बीते दिन आंतकियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए. इन शहीद में एक जवान अरविंद सिंह हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का रहने वाला था. बेटे की शहादत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शहीद के गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजन बेटे के पार्थिव शरीर आने का इंतजार कर रहे हैं...

आतंकवादियों से मुठभेड़ में हमीरपुर के अरविंद सिंह ने दी शहादत
आतंकवादियों से मुठभेड़ में हमीरपुर के अरविंद सिंह ने दी शहादत (ETV Bharat)

हमीरपुर: वीरों की भूमि कहे जाने वाले जिला हमीरपुर के हथोल खास पंचायत के लाहड़ गांव का जवान अरविंद सिंह जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ डोडा में आतंकवादियों से लोहा लेते समय शहीद हो गए. जब से ये खबर शहीद के परिवार वालों को मिली है, तब से उनके घर में मातम पसरा हुआ है. बेटे की शहादत की खबर पाकर माता बेसुध होकर गिर पड़ी. वहीं, पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अरविंद का बेटा रियांश डेढ़ साल है, जिसने अभी तक अपने पिता का मुंह भी ढंग से देखा तक नहीं है. अब उसके सिर से पिता का साया उठ गया है. आसपास के लोग परिजनों को सांत्वना देने के लिए इकट्ठा हो गए हैं. सभी शहीद जवान के पार्थिव देह का आने का इंतजार कर रहे हैं.

हमीरपुर के अरविंद सिंह ने दी शहादत
हमीरपुर के अरविंद सिंह ने दी शहादत (ETV Bharat)

बता दें कि किश्तवाड़ डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान 27 वर्षीय अरविंद सिंह शहीद हो गए. बेटे की शहादत की खबर मिलते ही. परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. पिता रजिंद्र सिंह, माता सरोज कुमारी और पत्नी इक्षु देवी, अरविंद के पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे हैं. अरविंद का छोटा भाई भी भारतीय सेना में ही सेवाएं दे रहा है. जैसे ही भाई की शहादत की खबर मिली, वह भी तुरंत घर आ गया. शहीद के दादा भी भारतीय सेना में ही थे. पिता रजिंद्र सिंह ने कहा कि सैनिक अधिकारी से बात हुई है. सैन्य अधिकारियों ने बताया कि शाम तक पार्थिव देह पहुंचने की संभावना बताई है.

शहीद अरविंद सिंह के घर पसरा मातम
शहीद अरविंद सिंह के घर पसरा मातम (ETV Bharat)

वहीं, छोटे भाई परमजीत ने अरविंद सिंह की शहादत पर नाज जताया तो वहीं दुख भी प्रकट किया. उन्होंने कहा कि भाई शुरू से ही मिलनसार रहे हैं और उनकी शहादत पर सबको गर्व है. रात को करीब 9:30 बजे भाई की शहादत का पता चला भाई अरविंद ने आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहादत पाई है. शहीद के चचेरे भाई संदीप कुमार ने कहा अरविंद अभी कुछ दिन पहले ही जन्माष्टमी के दौरान घर पर आए हुए थे और छुट्टियां बिताकर वापस गए थे. उन्होंने शहीद अरविंद की शहादत पर गर्व महसूस किया है.

शहीद अरविंद सिंह  के माता-पिता और उनका बेटा
शहीद अरविंद सिंह के माता-पिता और उनका बेटा (ETV Bharat)

वहीं, शहीद के भाई दिनेश कुमार ने बताया कि बचपन से ही अरविंद बहुत ही मिलनसार और होशियार रहा है. आर्मी में अरविंद और उसका छोटा भाई आर्मी में सेवाएं दे रहे हैं. अरविंद का डेढ़ साल का छोटा बेटा भी है. उन्होंने कहा कि अरविंद की शहादत पर सभी की आंखें नम हैं.

ये भी पढ़ें: आतंकियों के साथ एनकाउंटर में हिमाचल का लाल शहीद, डेढ़ साल के बेटे के सिर से उठा पिता का साया

हमीरपुर: वीरों की भूमि कहे जाने वाले जिला हमीरपुर के हथोल खास पंचायत के लाहड़ गांव का जवान अरविंद सिंह जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ डोडा में आतंकवादियों से लोहा लेते समय शहीद हो गए. जब से ये खबर शहीद के परिवार वालों को मिली है, तब से उनके घर में मातम पसरा हुआ है. बेटे की शहादत की खबर पाकर माता बेसुध होकर गिर पड़ी. वहीं, पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अरविंद का बेटा रियांश डेढ़ साल है, जिसने अभी तक अपने पिता का मुंह भी ढंग से देखा तक नहीं है. अब उसके सिर से पिता का साया उठ गया है. आसपास के लोग परिजनों को सांत्वना देने के लिए इकट्ठा हो गए हैं. सभी शहीद जवान के पार्थिव देह का आने का इंतजार कर रहे हैं.

हमीरपुर के अरविंद सिंह ने दी शहादत
हमीरपुर के अरविंद सिंह ने दी शहादत (ETV Bharat)

बता दें कि किश्तवाड़ डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान 27 वर्षीय अरविंद सिंह शहीद हो गए. बेटे की शहादत की खबर मिलते ही. परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. पिता रजिंद्र सिंह, माता सरोज कुमारी और पत्नी इक्षु देवी, अरविंद के पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे हैं. अरविंद का छोटा भाई भी भारतीय सेना में ही सेवाएं दे रहा है. जैसे ही भाई की शहादत की खबर मिली, वह भी तुरंत घर आ गया. शहीद के दादा भी भारतीय सेना में ही थे. पिता रजिंद्र सिंह ने कहा कि सैनिक अधिकारी से बात हुई है. सैन्य अधिकारियों ने बताया कि शाम तक पार्थिव देह पहुंचने की संभावना बताई है.

शहीद अरविंद सिंह के घर पसरा मातम
शहीद अरविंद सिंह के घर पसरा मातम (ETV Bharat)

वहीं, छोटे भाई परमजीत ने अरविंद सिंह की शहादत पर नाज जताया तो वहीं दुख भी प्रकट किया. उन्होंने कहा कि भाई शुरू से ही मिलनसार रहे हैं और उनकी शहादत पर सबको गर्व है. रात को करीब 9:30 बजे भाई की शहादत का पता चला भाई अरविंद ने आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहादत पाई है. शहीद के चचेरे भाई संदीप कुमार ने कहा अरविंद अभी कुछ दिन पहले ही जन्माष्टमी के दौरान घर पर आए हुए थे और छुट्टियां बिताकर वापस गए थे. उन्होंने शहीद अरविंद की शहादत पर गर्व महसूस किया है.

शहीद अरविंद सिंह  के माता-पिता और उनका बेटा
शहीद अरविंद सिंह के माता-पिता और उनका बेटा (ETV Bharat)

वहीं, शहीद के भाई दिनेश कुमार ने बताया कि बचपन से ही अरविंद बहुत ही मिलनसार और होशियार रहा है. आर्मी में अरविंद और उसका छोटा भाई आर्मी में सेवाएं दे रहे हैं. अरविंद का डेढ़ साल का छोटा बेटा भी है. उन्होंने कहा कि अरविंद की शहादत पर सभी की आंखें नम हैं.

ये भी पढ़ें: आतंकियों के साथ एनकाउंटर में हिमाचल का लाल शहीद, डेढ़ साल के बेटे के सिर से उठा पिता का साया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.