शिमला: हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. हमीरपुर में आशीष शर्मा और पुष्पेंद्र वर्मा के बीच चुनावी मुकाबला कांटे का रहा है. इस सीट से आशीष शर्मा 1571 मतों से जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने लगातार दूसरी बार इस सीट से जीत हासिल की है. मतगणना शुरू होते ही कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेंद्र वर्मा ने बढ़त बना ली थी, लेकिन छठे राउंड की मतगणना के बाद माहौल बदल गया. पांचवे राउंड तक कांग्रेस में जश्न का माहौल था, जबकि बीजेपी के खेमे में खामोशी छाई थी.
छठे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा ने कांग्रेस की लीड को तोड़कर बढ़त बना ली. कांग्रेस बीजेपी की इस लीड को तोड़ नहीं पाई. हमीरपुर उपचुनाव में तीन उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे. अंत में बाजी बीजेपी के हाथ में लगी. यहां निर्दलीय उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई. उन्हें सिर्फ 73 वोट पड़े, जबकि 198 लोगों ने नोटा का विकल्प चुना. वहीं, आशीष शर्मा को 27041 वोट और पुष्पेंद्र वर्मा को 25470 वोट पड़े.
उम्मीदवार | कुल वोट |
आशीष शर्मा (बीजेपी) | 27041 |
पुष्पेंद्र वर्मा (कांग्रेस) | 25470 |
जीत का अंतर | 1571 |
कौन हैं आशीष शर्मा
आशीष शर्मा पेशे से खुद को समाजसेवी कहते हैं. पेशे से आशीष शर्मा क्रेशर व्यवसायी है. अन्य व्यवसायों में उन्होंने हाथ आजमाए हैं. 2017 में उन्होंने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ा था और हमीरपुर सदर से जीत हासिल की थी. 2024 में उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. 2022 का विधानसभा चुनाव आशीष शर्मा 13 हजार से अधिक वोटों से जीते थे, लेकिन इस बार उन्हें सिर्फ 1571 वोटों से जीत मिली है. बीजेपी को देहरा, नालागढ़ में हार का सामना करना पड़ा है. आशीष शर्मा ही एकमात्र ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्होंने बीजेपी की इस उपचुनाव में लाज बचा ली.
वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा पेशे से डॉक्टर हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उनके पिता रणजीत वर्मा भी कांग्रेस से विधायक और पूर्व उद्योग मंत्री रह चुके हैं. डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा हिमाचल प्रदेश मेडिकल एसोसिएशन के मौजूदा महासचिव हैं.
ये भी पढ़ें: देहरा उपचुनाव में कमलेश ठाकुर की जीत, सीएम सुक्खू के 'मास्टर स्ट्रोक' से बीजेपी पस्त