ETV Bharat / state

नकली 'हनुमान' की बात छोड़िए, मैं हूं लालू का 'राम और शिव' - Hajipur Lok Sabha Seat - HAJIPUR LOK SABHA SEAT

Shivchandra Ram : हाजीपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. इसी बीच आरजेडी प्रत्याशी शिवचंद्र राम ने खुद को लालू का राम बताया है. उन्होंने कहा कि मैं जीत रहा हूं, क्योंकि हम में शिव भी हैं राम भी हैं और चंद्र भी हैं. बाकी को लोग नकली हनुमान बता रहे हैं. जानिए क्या है शिवचंद्र राम के दावे.

SHIVCHANDRA RAM
SHIVCHANDRA RAM (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 20, 2024, 4:58 PM IST

शिवचंद्र राम से खास बातचीत. (ETV Bharat)

वैशाली : वैसे तो अक्सर ही नेता कहते हैं कि वो धर्म की राजनीति नहीं करते हैं, पर सच्चाई यही है कि भारत में धर्म वाली राजनीति खूब होती है. चिराग पासवान हमेशा ही खुद को पीएम मोदी का 'हनुमान' कहते हैं. इसी बीच उनको हाजीपुर लोकसभा से टक्कर दे रहे शिवचंद्र राम ने बड़ा बयान दिया है.

"देखिए अभी तो लोग कह रहे हैं कि हम 'हनुमान' हैं लेकिन वह नकली हनुमान हैं. लालू के राम हम हैं. हम में शिव भी हैं, चंद्र भी हैं और राम भी हैं. आज यह जाति पार्टी का बंधन हाजीपुर में टूट गया. एक ही नारा है कि हाजीपुर का एमपी हाजीपुर का बेटा हो."- शिवचंद्र राम, आरजेडी प्रत्याशी, हाजीपुर लोकसभा सीट

शिवचंद्र राम का बड़ा दावा : शिवचंद्र राम ने ईटीवी भारत से खास बाचतीच में कहा कि जो लोकतंत्र में वोट मांगने का तौर तरीका है, उस अनुसार वोट मांग रहे हैं. भूजा वाला हो, अंडा बेचने वाला हो, सब्जी बेचने वाला हो हर किसी से वोट मांग रहे हैं. जो बुजुर्ग हैं उनका पैर छूते हैं, नौजवान से हाथ मिलाते हैं, बच्चे को गले लगाते हैं. सभी के दिल में जगह है. सभी जाति बिरादरी के लोग शिवचंद्र राम को पसंद कर रहे हैं. तभी तो सभी लोग वोट दे रहे.

परिवार के साथ वोटिंग करने के बाद शिवचंद्र राम
परिवार के साथ वोटिंग करने के बाद शिवचंद्र राम (ETV Bharat)

'हाजीपुर का बेटा ही जीतेगा' : दरअसल, पांचवें चरण के तहत हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है. महुआ स्थित एक बूथ पर आरजेडी प्रत्याशी शिवचंद्र राम अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे थे. इसी दौरान बाचतीच में शिव चंद्र राम ने दावा किया कि हाजीपुर की जनता उन्हें वोट कर रही है. इस बार हाजीपुर का बेटा ही जीतेगा.

हाजीपुर में चिराग Vs शिवचंद्र राम : बता दें कि हाजीपुर लोकसभा संसदीय सीट से एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान को राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शिवचंद्र राम कड़ी टक्कर दे रहे हैं. दोनों ही नेताओं के अपने-अपने दावे हैं, लेकिन किसके दावों में कितनी सच्चाई है यह तो 4 जून को ही रिजल्ट सामने आने के बाद पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें :-

बिहार के इस लोकसभा सीट का 'राम' के साथ दिलचस्प नाता, इन 12 सांसदों से जुड़ा है रहस्य! - Hajipur Lok Sabha Seat

हाजीपुर में बैलगाड़ी पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे मतदाता, करमपुरा बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार - HAJIPUR LOK SABHA SEAT

क्या खानदान की विरासत बचा पाएंगे रामविलास के चिराग, लिटमस टेस्ट साबित होगा 2024 का लोकसभा चुनाव - CHIRAG PASWAN

कार के लिए पैसे नहीं लेकिन साइकिल की रखवाली के बुलाए 4 बाउंसर, ऐसे नामांकन करने पहुंचे RJD प्रत्याशी - Shivchandra Ram Bicycle Ride

शिवचंद्र राम से खास बातचीत. (ETV Bharat)

वैशाली : वैसे तो अक्सर ही नेता कहते हैं कि वो धर्म की राजनीति नहीं करते हैं, पर सच्चाई यही है कि भारत में धर्म वाली राजनीति खूब होती है. चिराग पासवान हमेशा ही खुद को पीएम मोदी का 'हनुमान' कहते हैं. इसी बीच उनको हाजीपुर लोकसभा से टक्कर दे रहे शिवचंद्र राम ने बड़ा बयान दिया है.

"देखिए अभी तो लोग कह रहे हैं कि हम 'हनुमान' हैं लेकिन वह नकली हनुमान हैं. लालू के राम हम हैं. हम में शिव भी हैं, चंद्र भी हैं और राम भी हैं. आज यह जाति पार्टी का बंधन हाजीपुर में टूट गया. एक ही नारा है कि हाजीपुर का एमपी हाजीपुर का बेटा हो."- शिवचंद्र राम, आरजेडी प्रत्याशी, हाजीपुर लोकसभा सीट

शिवचंद्र राम का बड़ा दावा : शिवचंद्र राम ने ईटीवी भारत से खास बाचतीच में कहा कि जो लोकतंत्र में वोट मांगने का तौर तरीका है, उस अनुसार वोट मांग रहे हैं. भूजा वाला हो, अंडा बेचने वाला हो, सब्जी बेचने वाला हो हर किसी से वोट मांग रहे हैं. जो बुजुर्ग हैं उनका पैर छूते हैं, नौजवान से हाथ मिलाते हैं, बच्चे को गले लगाते हैं. सभी के दिल में जगह है. सभी जाति बिरादरी के लोग शिवचंद्र राम को पसंद कर रहे हैं. तभी तो सभी लोग वोट दे रहे.

परिवार के साथ वोटिंग करने के बाद शिवचंद्र राम
परिवार के साथ वोटिंग करने के बाद शिवचंद्र राम (ETV Bharat)

'हाजीपुर का बेटा ही जीतेगा' : दरअसल, पांचवें चरण के तहत हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है. महुआ स्थित एक बूथ पर आरजेडी प्रत्याशी शिवचंद्र राम अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे थे. इसी दौरान बाचतीच में शिव चंद्र राम ने दावा किया कि हाजीपुर की जनता उन्हें वोट कर रही है. इस बार हाजीपुर का बेटा ही जीतेगा.

हाजीपुर में चिराग Vs शिवचंद्र राम : बता दें कि हाजीपुर लोकसभा संसदीय सीट से एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान को राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शिवचंद्र राम कड़ी टक्कर दे रहे हैं. दोनों ही नेताओं के अपने-अपने दावे हैं, लेकिन किसके दावों में कितनी सच्चाई है यह तो 4 जून को ही रिजल्ट सामने आने के बाद पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें :-

बिहार के इस लोकसभा सीट का 'राम' के साथ दिलचस्प नाता, इन 12 सांसदों से जुड़ा है रहस्य! - Hajipur Lok Sabha Seat

हाजीपुर में बैलगाड़ी पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे मतदाता, करमपुरा बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार - HAJIPUR LOK SABHA SEAT

क्या खानदान की विरासत बचा पाएंगे रामविलास के चिराग, लिटमस टेस्ट साबित होगा 2024 का लोकसभा चुनाव - CHIRAG PASWAN

कार के लिए पैसे नहीं लेकिन साइकिल की रखवाली के बुलाए 4 बाउंसर, ऐसे नामांकन करने पहुंचे RJD प्रत्याशी - Shivchandra Ram Bicycle Ride

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.