ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी जिप्सी नदी में बही, मची चीख पुकार - Tourist Gypsy Swept Away Nainital

Gypsy Swept Away in Dhela River at Ramnagar नैनीताल जिले के रामनगर में उस वक्त पर्यटकों की जान हलक में आ गई, जब उनके चालक ने जिप्सी ढेला नदी में उतार दी. जिससे जिप्सी तेज बहाव में बहने लगी. गनीमत रही कि समय रहते उनका रेस्क्यू कर लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि, कुछ देर बाद जिप्सी ढेला नदी के बह गई थी.

Gypsy Swept Away in Dhela River at Ramnagar
जिप्सी नदी में बही (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2024, 9:38 PM IST

Updated : Sep 13, 2024, 10:49 PM IST

रामनगर: उत्तराखंड में बारिश मुसीबत बनकर बरस रही है. बारिश से बरसाती नाले और नदियां उफान पर हैं, लेकिन इन बरसाती नालों में लोग अपने वाहनों को उतारने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला रामनगर के ढेला नदी का है. जहां पर्यटकों को ले जा रही जिप्सी ढेला नदी में बह गई. जिससे जिप्सी सवार पर्यटकों की जान सांसत में आ गई. गनीमत रही कि आसपास लोग मौजूद थे. उन्होंने तत्काल उनका रेस्क्यू शुरू किया.

चालक ने खतरे में डाली पर्यटकों की जान (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

पर्यटकों से भरी थी जिप्सी: जानकारी के मुताबिक, एक जिप्सी चालक रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले भंडारपानी क्षेत्र में पर्यटकों को घूमा कर वापस ढेला स्थित एक रिसॉर्ट में छोड़ने जा रहा था. जहां अन्य पर्यटक उफान पर आए ढेला नदी का पानी कम होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस जिप्सी चालक ने पर्यटकों से भरी अपनी जिप्सी को उफनती नदी में उतार दिया, जिससे जिप्सी तेज बहाव में बहने लगी.

बाल-बाल बची पर्यटकों की जान: बताया जा रहा है कि जिप्सी में 5 लोग सवार थे, जिसमें 2 महिला, 2 पुरुष और एक बच्चा शामिल था. जिप्सी के तेज बहाव में बहते ही उनके होश उड़ गए. साथ ही मौके पर पर्यटकों में चीख पुकार मच गई. वहीं, मौके पर मौजूद ग्रामीण, प्रशासन की टीम और अन्य पर्यटकों ने कड़ी मशक्कत के बाद उनका रेस्क्यू किया. वहीं, थोड़ी देर में जिस्पी नदी में बह गई.

साल 2022 में इसी जगह बही थी कार, 9 लोगों की गई थी जान: वहीं, पुलिस प्रशासन सभी पर्यटकों और जिप्सियों को ट्रैक्टर की मदद से निकालने में जुटा है. गौर हो कि बीती 8 जुलाई 2022 को भी ढेला नदी में इसी जगह पर पर्यटकों से भरी कार बह गई थी. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी जबकि, एक युवती को सकुशल बचा लिया गया था.

ये भी पढ़ें-

रामनगर: उत्तराखंड में बारिश मुसीबत बनकर बरस रही है. बारिश से बरसाती नाले और नदियां उफान पर हैं, लेकिन इन बरसाती नालों में लोग अपने वाहनों को उतारने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला रामनगर के ढेला नदी का है. जहां पर्यटकों को ले जा रही जिप्सी ढेला नदी में बह गई. जिससे जिप्सी सवार पर्यटकों की जान सांसत में आ गई. गनीमत रही कि आसपास लोग मौजूद थे. उन्होंने तत्काल उनका रेस्क्यू शुरू किया.

चालक ने खतरे में डाली पर्यटकों की जान (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

पर्यटकों से भरी थी जिप्सी: जानकारी के मुताबिक, एक जिप्सी चालक रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले भंडारपानी क्षेत्र में पर्यटकों को घूमा कर वापस ढेला स्थित एक रिसॉर्ट में छोड़ने जा रहा था. जहां अन्य पर्यटक उफान पर आए ढेला नदी का पानी कम होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस जिप्सी चालक ने पर्यटकों से भरी अपनी जिप्सी को उफनती नदी में उतार दिया, जिससे जिप्सी तेज बहाव में बहने लगी.

बाल-बाल बची पर्यटकों की जान: बताया जा रहा है कि जिप्सी में 5 लोग सवार थे, जिसमें 2 महिला, 2 पुरुष और एक बच्चा शामिल था. जिप्सी के तेज बहाव में बहते ही उनके होश उड़ गए. साथ ही मौके पर पर्यटकों में चीख पुकार मच गई. वहीं, मौके पर मौजूद ग्रामीण, प्रशासन की टीम और अन्य पर्यटकों ने कड़ी मशक्कत के बाद उनका रेस्क्यू किया. वहीं, थोड़ी देर में जिस्पी नदी में बह गई.

साल 2022 में इसी जगह बही थी कार, 9 लोगों की गई थी जान: वहीं, पुलिस प्रशासन सभी पर्यटकों और जिप्सियों को ट्रैक्टर की मदद से निकालने में जुटा है. गौर हो कि बीती 8 जुलाई 2022 को भी ढेला नदी में इसी जगह पर पर्यटकों से भरी कार बह गई थी. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी जबकि, एक युवती को सकुशल बचा लिया गया था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 13, 2024, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.