बुरहानपुर। हनुमान जयंती के अवसर पर लोधीपुरा के विठ्ठल मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें अखाड़े के युवक-युवतियों ने कई करतब दिखाएं. महाआरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें बुरहानपुर के सांसद और भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल भी शामिल हुए. जहां वे भक्तों के साथ जमकर थिरके. मीडिया से बात करते हुए ज्ञानेश्वर ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला और प्रधानमंत्री को पालनहार बताया.
नरेन्द्र मोदी हमारे पालनहार हैं
पीएम मोदी के हाल ही में कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर दिये बयान पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा, 'नरेंद्र मोदी हमारे पालनहार हैं. उन्होंने जो कहा हम उनके साथ हैं. पिछले दस सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का जो सम्मान बढ़ा है, उससे सभी लोग परिचित हैं. कांग्रेस के ऊपर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, राहुल गांधी कहते हैं 5 साल हमें दे दो मैं तकदीर बदल दूंगा, तस्वीर बदल दूंगा. देश ने उनके खानदान को 60 साल दिया लेकिन वो कुछ नहीं कर पाए, तो अब 5 साल में क्या कर लेंगे. जनता अब आपके बहकावे में नहीं आने वाली है. जनता सब जानती है, आपने देश के साथ क्या किया है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आज विकास के रास्ते पर तेजी से दौड़ रहा है. 500 सालों की तपस्या के बाद देश में भव्य राम मंदिर बनाने का काम पीएम मोदी ने किया है.'
ये भी पढ़ें: यहां तिल-तिल बढ़ रही हनुमान जी की मूर्ति, दर्शन करने से दूर हो जाती है पैसों की तंगी नकुलनाथ ने खुद को बताया हनुमान भक्त, गदा पूजन कर रैली को किया रवाना |
राहुल गांधी को देश के सामने सच रखना चाहिए
प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में झूठ फैलाने के राहुल गांधी के आरोपों पर उन्होंने राहुल गांधी को खुली चुनौती दे डाली. ज्ञानेश्वर ने कहा, अगर प्रधानमंत्री जी झूठ फैला रहे हैं तो राहुल गांधी देश की जनता के सामने सच रखें, उनको सच को सामने रखने से किसने रोका है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार मोदी ने जो 400 सीटों का नारा दिया है, हम उसको पूरा करेंगे और भाजपा 400 से अधिक सीटें जीतेगी. इसके अलावा राहुल गांधी से कांग्रेस की सीटों के बारे में पूछते हुए कहा, राहुल गांधी को भी बताना चाहिए की कांग्रेस कितनी सीटें जीत रही है.