भोपाल. फ्लाइट में पहली बार बैठने का अनुभव हर किसी के लिए खास होता है, लोग इस यादगार पल को हमेशा याद रखते हैं. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक महिला के ऐसे ही अनुभव से जुड़ा एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है. वीडियो में महिला पहली बार फ्लाइट में बैठने के अपने अनुभव शेयर करती नजर आती है.
एक्स अकाउंट पर सिंधिया ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में शुरू हुई दिल्ली-ग्वालियर-बेंगलुरु का वीडियो शेयर किया. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ' दिल्ली-ग्वालियर-बेंगलुरु की हाल ही में शुरू हुई इस फ्लाइट से आज यह प्यारा वीडियो मुझे भेजा गया. परिवार सहित पहली बार विमान में यात्रा कर रहीं इस महिला की मुस्कान उनकी खुशी बयान कर रही है. यह वीडियो देखकर पूरे दिन की थकान दूर हो गई! भविष्य में हमारे गुना व शिवपुरी से भी विमान उड़ान भरा करेंगे.'
वीडियो पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
सिंधिया द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पहली बार यात्रा कर रही महिला काफी खुश नजर आती है. महिला मुस्कुराते हुए कहती है कि बहुत बढ़िया लग रहा है और वापसी भी फ्लाइट से ही करेंगे. वीडियो को कुछ ही देर में 18 हजार व्यूज मिल गए. वहीं कई यूजर्स ने वीडियो पर रिएक्शन भी दिए. सुधीर नाम के यूजर ने लिखा, 'ये मासूम मुस्कान बहुत कुछ बयां कर रही है. हमारा देश हर पल बदल रहा है.' वहीं सिंधिया के वीडियो पर कई यूजर्स ने अपने क्षेत्रों में नियमित उड़ानों को लेकर भी शिकायत की.
Read more - विवेक तन्खा ने सिंधिया से मांगा न्याय, बोले-ग्वालियर में फ्लाइट्स की वर्षा जबलपुर में अकाल |
अन्य शहरों से सौतेला व्यवहार क्यों?
एक्स पर सिंधिया को मेंशन किए हुए ऐसे कई पोस्ट भी मिले जिसमें लोग अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित उड़ानों को लेकर शिकायत करते नजर आए. ज्यादातर पोस्ट्स में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से ये शिकायत की गई कि नए एयरपोर्ट बन गए हैं पर उड़ानें ही नहीं होंगी तो क्या फायदा. ऐसा ही पोस्ट जबलपुर के एक वरिष्ठ पत्रकार का देखने मिला, जिसमें वे जबलपुर से देश के अन्य मुख्य शहरों तक सीधी उड़ाने न होने की बात कहते हैं. उन्होंने पोस्ट में ये तक कह दिया कि सिंधिया को सिर्फ अपना क्षेत्र नजर आ रहा है और जबलपुर से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.