ETV Bharat / state

धोखे से बनाए अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर 8 सालों से कर रहा गलत काम - GWALIOR WOMAN MOLESTATION CASE

ग्वालियर में पुलिस जनसुनवाई में पहुंची महिला ने युवक पर लगाए गंभीर आरोप, कार्रवाई न होने पर दी सुसाइड की धमकी.

GWALIOR WOMAN MOLESTATION CASE
जनसुनवाई में पहुंची महिला ने युवक पर लगाए गंभीर आरोप (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 16 hours ago

ग्वालियर : मंगलवार को एसपी ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान एक महिला ने खुदकुशी की धमकी दी हैं. महिला ने इस दौरान एक युवक और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने आरोप लगाया कि एक युवक 8 सालों से उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ गलत काम कर रहा है, पर पुलिस उसपर कोई एक्शन नहीं ले रही है. महिला ने कहा कि पुलिस को कई बार शिकायतों के बाद भी थाने में सुनवाई नहीं हुई, जिस वजह से अब युवक ने उसकी बेटी का फेक अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. इसलिए पीड़िता ने एसपी कार्यालय का दरवाजा खटखटाया है.

धोखे से बनाए अश्लील वीडियो, फिर किया ब्लैकमेल

दरअसल, ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक शादीशुदा महिला मंगलवार को एसपी कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में पहुंची. महिला ने शिकायत की कि रिठौरा कला निवासी युवक उसे पिछले 8 सालों से परेशान कर रहा है. महिला ने कहा कि 8 वर्ष पहले आरोपी से उसका परिचय हुआ था. पहचान बढ़ी तो मंदिर ले जाने के बहाने आरोपी ने उसे एकांत जगह ले जाकर शारीरिक शोषण किया था और धोखे से उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए. बाद में आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार गलत काम करता रहा है.

Gwalior sp public hearing
जनसुनवाई में महिला ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप (Etv Bharat)

आठ वर्षों से कर रही शिकायत, फिर भी सुनवाई नहीं

पीड़िता ने बताया कि बीते 4 दिसंबर की रात भी जब एक होटल में खाना बनाकर घर जा रही थी तभी आरोपी ने जबरन उसे पढ़ाव थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया. आरोपी के चंगुल से छूटकर जब महिला थाने में पहुंची तो उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई और उसे पहले पड़ाव थाने और फिर वहां से किला गेट और फिर हजीरा थाने भेजा गया. लेकिन कहीं भी उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई. पीड़िता के मुताबिक 8 वर्षों से वह हर थाने में शिकायत कर रही है. लेकिन कहीं सुनवाई नहीं होती.

जानकारी देतीं महिला थाना प्रभारी (Etv Bharat)

बेटी के फेक वीडियो वायरल कर रहा आरोपी

पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा, '' 1 जनवरी को आरोपी ने मोबाइल पर फिर से जान से मारने की धमकी दी है और बेटी के वॉट्सएप नंबर पर अश्लील फोटो और मैसेज भी भेज रहा है. उसने बेटी का फेक वीडियो बनाकर वायरल किया है.'' महिला का कहना है कि इन परिस्थियों में उसके पास अब आत्महत्या करने के अलावा अब कोई रास्ता नहीं है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई

इस पूरे मामले को लेकर महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने महिला से आवेदन लेते हुए कहा, '' मामला अभी संज्ञान में आया है और मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो स्थिति निकल कर आएगी, उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. अगर महिला द्वारा 8 वर्षों से पुलिस में शिकायत की जा रही है तो ये किस संबंध में आवेदन दिए गए हैं ये भी जांच का विषय है.''

यह भी पढ़ें -

ग्वालियर : मंगलवार को एसपी ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान एक महिला ने खुदकुशी की धमकी दी हैं. महिला ने इस दौरान एक युवक और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने आरोप लगाया कि एक युवक 8 सालों से उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ गलत काम कर रहा है, पर पुलिस उसपर कोई एक्शन नहीं ले रही है. महिला ने कहा कि पुलिस को कई बार शिकायतों के बाद भी थाने में सुनवाई नहीं हुई, जिस वजह से अब युवक ने उसकी बेटी का फेक अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. इसलिए पीड़िता ने एसपी कार्यालय का दरवाजा खटखटाया है.

धोखे से बनाए अश्लील वीडियो, फिर किया ब्लैकमेल

दरअसल, ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक शादीशुदा महिला मंगलवार को एसपी कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में पहुंची. महिला ने शिकायत की कि रिठौरा कला निवासी युवक उसे पिछले 8 सालों से परेशान कर रहा है. महिला ने कहा कि 8 वर्ष पहले आरोपी से उसका परिचय हुआ था. पहचान बढ़ी तो मंदिर ले जाने के बहाने आरोपी ने उसे एकांत जगह ले जाकर शारीरिक शोषण किया था और धोखे से उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए. बाद में आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार गलत काम करता रहा है.

Gwalior sp public hearing
जनसुनवाई में महिला ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप (Etv Bharat)

आठ वर्षों से कर रही शिकायत, फिर भी सुनवाई नहीं

पीड़िता ने बताया कि बीते 4 दिसंबर की रात भी जब एक होटल में खाना बनाकर घर जा रही थी तभी आरोपी ने जबरन उसे पढ़ाव थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया. आरोपी के चंगुल से छूटकर जब महिला थाने में पहुंची तो उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई और उसे पहले पड़ाव थाने और फिर वहां से किला गेट और फिर हजीरा थाने भेजा गया. लेकिन कहीं भी उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई. पीड़िता के मुताबिक 8 वर्षों से वह हर थाने में शिकायत कर रही है. लेकिन कहीं सुनवाई नहीं होती.

जानकारी देतीं महिला थाना प्रभारी (Etv Bharat)

बेटी के फेक वीडियो वायरल कर रहा आरोपी

पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा, '' 1 जनवरी को आरोपी ने मोबाइल पर फिर से जान से मारने की धमकी दी है और बेटी के वॉट्सएप नंबर पर अश्लील फोटो और मैसेज भी भेज रहा है. उसने बेटी का फेक वीडियो बनाकर वायरल किया है.'' महिला का कहना है कि इन परिस्थियों में उसके पास अब आत्महत्या करने के अलावा अब कोई रास्ता नहीं है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई

इस पूरे मामले को लेकर महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने महिला से आवेदन लेते हुए कहा, '' मामला अभी संज्ञान में आया है और मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो स्थिति निकल कर आएगी, उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. अगर महिला द्वारा 8 वर्षों से पुलिस में शिकायत की जा रही है तो ये किस संबंध में आवेदन दिए गए हैं ये भी जांच का विषय है.''

यह भी पढ़ें -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.