ग्वालियर। ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध हथियारों की तस्करी करने के मामले में 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है, जिनमें 10 पिस्टल और 4 जिंदा राउण्ड कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार तस्कर हथियारों को डबरा और ग्वालियर में 50 हजार से 1 लाख 10 हजार रुपए में बेचा करते थे.
मुखबिर से मिली थी सूचना
लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस जगह जगह दबिश देकर अपराधियों की धर पकड़ कर रही है. इसी कड़ी में ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम ने हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि बिना नंबर प्लेट के एक काले रंग की बुलेट गाड़ी से डबरा की तरफ से रामवीर गुर्जर और राकेश गुर्जर अवैध हथियारों को बेचने के लिए सिकरौदा तिराहे के पास जयगुरु आश्रम के सामने आ रहे हैं. ये लोग अवैध हथियार सोनू गौर और हरप्रीत सरदार को बेचने वाले हैं.
Etv Bharat Madhya Pradesh की ये दिलचस्प खबरें भी जरुर पढ़ें |
दुर्लभ कश्यप बनने की चाहत ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, भाजपा नेता की हत्या का भी है आरोप ठिकाना ग्वालियर में और ठगी अमेरिका,इंग्लैंड के लोगों के साथ, युवती सहित 8 लोग गिरफ्तार |
पुलिस को देख भागने लगे तस्कर
सूचना के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम ने जब घेराबंदी की तो झांसी-आगरा हाईवे के पास चार व्यक्ति एक बुलेट मोटरगाड़ी के पास खड़े दिखे. पुलिस जब उनके तरफ बढ़ी तो वो पुलिस को अपनी तरफ आता देख भागने लगे. लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चारों आरोपियों को पकड़ लिया. पकड़े गये तस्करों का पुलिस ने जब बैग चेक किया तो उसमें 10 पिस्टल और 4 जिंदा राउण्ड मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.
पिस्टल सहित मोटरसाइकिल भी जब्त
ग्वालियर के एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि "पुलिस को सूचना मिली कि रामवीर गुर्जर और राकेश गुर्जर अवैध पिस्टलों की बिक्री के लिए सिकरौदा तिराहे पर आ रहे हैं. मिली सूचना पर पुलिस वहां पर पहुंची और पुलिस ने घेराबंदी करके चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.". साथ ही पुलिस ने बताया कि "चारों में मुख्य आरोपी रामवीर गुर्जर है, जो सोनू गौर और हरप्रीत सरदार को हथियार बेचने वाला था. पुलिस ने 10 पिस्टल सहित मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है".