ग्वालियर: मध्य प्रदेश का ग्वालियर हमेशा से ही राजनीति का गढ़ बना रहा है. बड़े बड़े नेताओं ने यहां ऐसे भाषण और बयान दिए हैं, जो हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जन्माष्टमी को सरकारी पर्व घोषित करने और उस पर कांग्रेस द्वारा आपत्ति जताने को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर घेरने में जुटी है. कांग्रेस की आपत्ति पर सीएम मोहन यादव ने दो टूक जवाब दिया, तो वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है.
शोक सभा में शामिल होने आय थे वीडी शर्मा
शनिवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु शर्मा अल्प प्रवास पर एक शोक सभा में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब वह भोपाल के लिए रवाना हो रहे थे, तो ग्वालियर एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की. इस दौरान उनसे जन्माष्टमी पर कांग्रेस की आपत्ति को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कांग्रेस पर तल्ख जवाब दिया.
इस बात से डरती है कांग्रेस!
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, "कांग्रेस आपत्ति नहीं जता रही, बल्कि वह हमेशा झूठ और छल कपट की राजनीति करती है. आज कौन कहेगा कि भागवत के बारे में ज्ञान नहीं होना चाहिए. कांग्रेसी अंतरमन से यह बात कहें, यह लोग पॉलिटिक्स करते हैं. इन्हें सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करनी है. भागवत का ज्ञान अगर कांग्रेसी लेना चाहते हैं या लेते हैं तो एक वर्ग उनको वोट नहीं देगा, इस बात का उन्हें डर लगता है. इसलिए वे तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. अंतर्मन नहीं हैं उनका, झूठ बोलते हैं."
कांग्रेसियों को अंतर्मन से अच्छा लगा है फैसला
पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के एक समुदाय को टार्गेट करने के बयान को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी, विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि, "किसी एक समुदाय को क्यों टार्गेट करेंगे, कोई अगर कानून हाथ में लेगा, आतंक फैलाएगा तब क्या दिग्विजय सिंह उसका समर्थन करेंगे?. कभी नहीं कर सकते. कांग्रेसी केवल राजनीति करते हैं. अंतर्मन से तो उन्हें भी अच्छा लगा है, लेकिन सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए ऐसा बोलते हैं."