ETV Bharat / state

"कहीं भी छुप जाओ, तीनों डॉक्टरों को गोली मारूंगा", ग्वालियर में सिरफिरे के वीडियो से खलबली

ग्वालियर के डॉक्टरों में एक वीडियो ने दहशत फैला दी है. वीडियो जारी करने वाला कौन है, पुलिस जांच में जुटी है.

Gwalior threaten Video
ग्वालियर में डॉक्टरों को गोली मारने की धमकी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 1 hours ago

Updated : 15 minutes ago

ग्वालियर। ग्वालियर शहर के उपनगर हजीरा स्थित सिविल डिस्पेंसरी के 3 डॉक्टरों को एक युवक ने कत्ल करने की धमकी दी है. वीडियो जारी कर युवक ने कहा "हजीरा सिविल डिस्पेंसरी के एचओडी डॉ. प्रशांत नायक, मेडिसिन विभाग की डॉ. बिंदु सिंघल और सीएमएचओ का वह जल्द ही गोली मारेगा." वीडियो में युवक धमकी दे रहा है "ये तीनों लोग भले ही दुनिया के किसी भी कोने में छुप जाएं. वह इनका मर्डर करके रहेगा." धमकी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जारी होने के बाद संबंधित डॉक्टरों में दहशत फैल गई.

वीडियो में युवक बोला- पिस्टल मंगा ली है, तैयार हो जाओ

वीडियो में युवक कह रहा है "उसने पिस्टल मंगा ली है. तीनों डॉक्टरों को जान से मारने की उसकी प्लानिंग है. वह अपनी मां को हजीरा सिविल अस्पताल में छोड़कर जा रहा है. मां को खरोंच भी आई तो वह पूरे अस्पताल को आग लगा देगा." यह युवक कौन है और उसने यह धमकी किस कारण दी है, इसको लेकर पुलिस ने गंभीरता से जांच कर रही है. इस मामले में एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है "सोशल मीडिया पर ये वायरल वीडियो संज्ञान में आया है.आरोपी की तलाश की जा रही है." वीडियो संदेश में युवक आखिरी में जय हिंद और वंदे मातरम् भी बोला है."

ग्वालियर के डॉक्टरों में एक वीडियो ने दहशत फैला दी (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

'सिंघम नाम है मेरा,वर्दी फाड़कर तुझे अंदर करा दूंगा', गुना में एएसआई ने दी धमकी

'बाबा सिद्दीकी की हत्या करके आए हैं अब सतना सांसद को निपटाएंगे', लुटेरों का खुलासा

युवक की मां कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती थी

दरअसल, बताया जा रहा है कि युवक की मां कुछ दिन पहले हजीरा अस्पताल में भर्ती थी. उनका कफ नलियां डालकर निकाला गया था. इस दौरान इस युवक ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया था. महिला अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी है. युवक ने अस्पताल के डॉक्टर पर अपनी मां का गलत इलाज करने का आरोप भी लगाया है. हजीरा सिविल डिस्पेंसरी का स्टाफ इस वायरल वीडियो से दहशत में है. वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि पुलिस के पास इस बारे अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है.

ग्वालियर। ग्वालियर शहर के उपनगर हजीरा स्थित सिविल डिस्पेंसरी के 3 डॉक्टरों को एक युवक ने कत्ल करने की धमकी दी है. वीडियो जारी कर युवक ने कहा "हजीरा सिविल डिस्पेंसरी के एचओडी डॉ. प्रशांत नायक, मेडिसिन विभाग की डॉ. बिंदु सिंघल और सीएमएचओ का वह जल्द ही गोली मारेगा." वीडियो में युवक धमकी दे रहा है "ये तीनों लोग भले ही दुनिया के किसी भी कोने में छुप जाएं. वह इनका मर्डर करके रहेगा." धमकी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जारी होने के बाद संबंधित डॉक्टरों में दहशत फैल गई.

वीडियो में युवक बोला- पिस्टल मंगा ली है, तैयार हो जाओ

वीडियो में युवक कह रहा है "उसने पिस्टल मंगा ली है. तीनों डॉक्टरों को जान से मारने की उसकी प्लानिंग है. वह अपनी मां को हजीरा सिविल अस्पताल में छोड़कर जा रहा है. मां को खरोंच भी आई तो वह पूरे अस्पताल को आग लगा देगा." यह युवक कौन है और उसने यह धमकी किस कारण दी है, इसको लेकर पुलिस ने गंभीरता से जांच कर रही है. इस मामले में एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है "सोशल मीडिया पर ये वायरल वीडियो संज्ञान में आया है.आरोपी की तलाश की जा रही है." वीडियो संदेश में युवक आखिरी में जय हिंद और वंदे मातरम् भी बोला है."

ग्वालियर के डॉक्टरों में एक वीडियो ने दहशत फैला दी (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

'सिंघम नाम है मेरा,वर्दी फाड़कर तुझे अंदर करा दूंगा', गुना में एएसआई ने दी धमकी

'बाबा सिद्दीकी की हत्या करके आए हैं अब सतना सांसद को निपटाएंगे', लुटेरों का खुलासा

युवक की मां कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती थी

दरअसल, बताया जा रहा है कि युवक की मां कुछ दिन पहले हजीरा अस्पताल में भर्ती थी. उनका कफ नलियां डालकर निकाला गया था. इस दौरान इस युवक ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया था. महिला अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी है. युवक ने अस्पताल के डॉक्टर पर अपनी मां का गलत इलाज करने का आरोप भी लगाया है. हजीरा सिविल डिस्पेंसरी का स्टाफ इस वायरल वीडियो से दहशत में है. वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि पुलिस के पास इस बारे अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है.

Last Updated : 15 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.