छतरपुर: देश के जाने माने कथावाचक और सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए अभियान चला रहे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नया प्लान घोषित हो गया है. बाबा बागेश्वर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ जाने की तैयारी कर रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री महाकुंभ में स्नान कर कथा करेंगे. इसके साथ ही सनातन धर्म के लिए नई अलख जगाने वाले हैं. बाबा बागेश्वर ने कुंभ यात्रा का अपना प्लान जारी कर दिया है. इससे महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं में उत्साह की लहर है.
महाकुंभ में कहां डेरा डालेंगे बाबा बागेश्वर
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर कुंभ जाने को लेकर चर्चा में हैं. उनके भक्तों में भी उत्सुकता बनी हुई है कि बाबा कब और कैसे कुंभ जाने वाले हैं, कितने दिन रुकेंगे, कहां रुकेंगे, कहां पर कथा होगी? अब भक्तों का इंतजार खत्म हो चुका है. धीरेंद्र शास्त्री का कुंभ दौरा घोषित होते ही उनके भक्त महाकुंभ के लिए रवाना होने लगे हैं. धीरेन्द्र शास्त्री महाकुंभ प्रयागराज में 27, 28, 29 जनवरी को डेरा डालेंगे. बाबा बागेश्वर चिदानंद मुनि श्री के परमार्थ निकेतन आश्रम में 25 जनवरी को पहुचेंगे.
- बागेश्वर सरकार धीरेन्द्र शास्त्री देने जा रहे शादी का निमंत्रण, पदयात्रा बाद का प्लान खोला
- बागेश्वर सरकार की नई यात्रा के बारे में जानते हैं क्या? ये है धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा का रुट
धीरेंद्र शास्त्री महाकुंभ में 3 दिन करेंगे हनुमान कथा
प्लान के मुताबिक बाबा बागेश्वर सभी संतों के संग धर्म चर्चा कर 27 जनवरी से कथा करेंगे और 'हिंदू जगाओ हिंदुस्तान बचाओ' मुहिम छेड़ेंगे. बाबा बागेश्वर ने भक्तों सहित धर्म प्रेमी सनातनियों से महाकुंभ में पहुंचने का आह्वान किया है. धीरेन्द्र शास्त्री ने बताया "महाकुंभ में 3 दिन की कथा करने के लिए जा रहे हैं. हनुमान जी के मंदिर के पास कथा का आयोजन होगा. 3 दिन वह वहीं रहेंगे. अपने गुरु चिदानंद मुनि श्री के परमार्थ निकेतन आश्रम पर आयोजन किया जाएगा."