ETV Bharat / state

ये हैं ग्वाालियर के 'स्मार्ट चोर'! सूने मकान में दिनदहाड़े घुसकर 20 मिनट में उड़ाया 22 लाख का माल - Gwalior theft posh colony - GWALIOR THEFT POSH COLONY

ग्वालियर में दो चोरों ने पॉश इलाके के एक सूने घर में दिनदहाड़े 20 मिनट के अंदर 22 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया. इसमें नगदी व गहने हैं. चोर सीसीटीवी में कैद हो गए हैं. पुलिस इसी आधार पर तलाश कर रही है.

Gwalior theft incident thieves looted goods
ग्वालियर में पॉश इलाके में चोरी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 5:23 PM IST

ग्वालियर में सूने मकान में घुसकर 20 मिनट में उड़ाया 22 लाख का माल (ETV BHARAT)

ग्वालियर। शहर के पॉश इलाके माधव नगर में रहने वाले व्यापारी मनीष गुप्ता के घर चोरों ने 22 लाख रुपए की चोरी कर ली, वह भी 20 मिनट से भी कम समय में. घर सूना था, क्योंकि पूरा परिवार शहर से बाहर गया हुआ था. ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया "यह घटना 20 मई की दोपहर की है. सीसीटीवी में घटना कैद हो गई है."

व्यापारी का परिवार गया था राजस्थान

एएसपी के मुताबिक "व्यापारी मनीष गुप्ता अपने परिवार के साथ राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा घूमने गए थे. दिन में घर की रखवाली के लिए एक युवक था तो वहीं रात में चौकीदार मौजूद रहता था. ऐसे में चोरों ने पहले रैकी की। जब 20 मई को दोपहर घर की रखवाली कर रहा युवक खाना खाने गया तो इसी दौरान चोरों ने 20 मिनट के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया."

Gwalior theft incident thieves looted goods
सीसीटीवी में कैद चोर (ETV BHARAT)

व्यापारी को पड़ोसियों से मिली चोरी की सूचना

पुलिस के मुताबिक "चोरों ने मकान में घुसकर लगभग 20 मिनट में वारदात की. घर की अलमारी का ताला तोड़ा, जहां से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी थी. पड़ोसियों ने इसकी जानकारी मकान मालिक मनीष गुप्ता को दी." इसके बाद मनीष गुप्ता अपने परिवार के साथ राजस्थान से वापस ग्वालियर पहुंचे. जब उन्होंने घर का दरवाजा खोला तो हर तरफ हर चीज बिखरी पड़ी थी. अलमारी के पास जाने पर उन्हें स्थिति साफ समझ में आ गई कि उनके घर चोरी हो चुकी है. इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की.

Gwalior theft incident thieves looted goods
ग्वालियर में चोर सीसीटीवी में कैद (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

इंस्टाग्राम रील के शौक ने बनाया चोर, अब चढ़े पुलिस के हत्थे, 20 लाख का सामान भी बरामद

चोरी के मामले में फ्लिपकार्ट के 4 डिलीवरी बॉय गिरफ्तार, लाखों रुपए के पार्सल किए थे पार

पुलिस ने किया चोरों को जल्दी पकड़ने का दावा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया "घर में लगे सीसीटीवी में भी सड़क पर घूमते और फिर घर के अंदर जाते और बाहर निकलते चोर कैप्चर हो गए हैं. इन टेक्निकल साक्ष्य की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंच कर चोरी गया पूरा माल बरामद कर लेगी." वहीं, इस वारदात को लेकर लोगों में डर फैल गया. अपराधी जब 20 मिनट में घर में घुसकर चोरी कर सकते हैं तो ये वारदात कहीं भी और किसी भी घर में हो सकती है.

ग्वालियर में सूने मकान में घुसकर 20 मिनट में उड़ाया 22 लाख का माल (ETV BHARAT)

ग्वालियर। शहर के पॉश इलाके माधव नगर में रहने वाले व्यापारी मनीष गुप्ता के घर चोरों ने 22 लाख रुपए की चोरी कर ली, वह भी 20 मिनट से भी कम समय में. घर सूना था, क्योंकि पूरा परिवार शहर से बाहर गया हुआ था. ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया "यह घटना 20 मई की दोपहर की है. सीसीटीवी में घटना कैद हो गई है."

व्यापारी का परिवार गया था राजस्थान

एएसपी के मुताबिक "व्यापारी मनीष गुप्ता अपने परिवार के साथ राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा घूमने गए थे. दिन में घर की रखवाली के लिए एक युवक था तो वहीं रात में चौकीदार मौजूद रहता था. ऐसे में चोरों ने पहले रैकी की। जब 20 मई को दोपहर घर की रखवाली कर रहा युवक खाना खाने गया तो इसी दौरान चोरों ने 20 मिनट के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया."

Gwalior theft incident thieves looted goods
सीसीटीवी में कैद चोर (ETV BHARAT)

व्यापारी को पड़ोसियों से मिली चोरी की सूचना

पुलिस के मुताबिक "चोरों ने मकान में घुसकर लगभग 20 मिनट में वारदात की. घर की अलमारी का ताला तोड़ा, जहां से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी थी. पड़ोसियों ने इसकी जानकारी मकान मालिक मनीष गुप्ता को दी." इसके बाद मनीष गुप्ता अपने परिवार के साथ राजस्थान से वापस ग्वालियर पहुंचे. जब उन्होंने घर का दरवाजा खोला तो हर तरफ हर चीज बिखरी पड़ी थी. अलमारी के पास जाने पर उन्हें स्थिति साफ समझ में आ गई कि उनके घर चोरी हो चुकी है. इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की.

Gwalior theft incident thieves looted goods
ग्वालियर में चोर सीसीटीवी में कैद (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

इंस्टाग्राम रील के शौक ने बनाया चोर, अब चढ़े पुलिस के हत्थे, 20 लाख का सामान भी बरामद

चोरी के मामले में फ्लिपकार्ट के 4 डिलीवरी बॉय गिरफ्तार, लाखों रुपए के पार्सल किए थे पार

पुलिस ने किया चोरों को जल्दी पकड़ने का दावा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया "घर में लगे सीसीटीवी में भी सड़क पर घूमते और फिर घर के अंदर जाते और बाहर निकलते चोर कैप्चर हो गए हैं. इन टेक्निकल साक्ष्य की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंच कर चोरी गया पूरा माल बरामद कर लेगी." वहीं, इस वारदात को लेकर लोगों में डर फैल गया. अपराधी जब 20 मिनट में घर में घुसकर चोरी कर सकते हैं तो ये वारदात कहीं भी और किसी भी घर में हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.