ग्वालियर। शहर के पॉश इलाके माधव नगर में रहने वाले व्यापारी मनीष गुप्ता के घर चोरों ने 22 लाख रुपए की चोरी कर ली, वह भी 20 मिनट से भी कम समय में. घर सूना था, क्योंकि पूरा परिवार शहर से बाहर गया हुआ था. ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया "यह घटना 20 मई की दोपहर की है. सीसीटीवी में घटना कैद हो गई है."
व्यापारी का परिवार गया था राजस्थान
एएसपी के मुताबिक "व्यापारी मनीष गुप्ता अपने परिवार के साथ राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा घूमने गए थे. दिन में घर की रखवाली के लिए एक युवक था तो वहीं रात में चौकीदार मौजूद रहता था. ऐसे में चोरों ने पहले रैकी की। जब 20 मई को दोपहर घर की रखवाली कर रहा युवक खाना खाने गया तो इसी दौरान चोरों ने 20 मिनट के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया."
![Gwalior theft incident thieves looted goods](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-05-2024/mp-gwa-01-chori-pkg-7306787_23052024162415_2305f_1716461655_806.jpeg)
व्यापारी को पड़ोसियों से मिली चोरी की सूचना
पुलिस के मुताबिक "चोरों ने मकान में घुसकर लगभग 20 मिनट में वारदात की. घर की अलमारी का ताला तोड़ा, जहां से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी थी. पड़ोसियों ने इसकी जानकारी मकान मालिक मनीष गुप्ता को दी." इसके बाद मनीष गुप्ता अपने परिवार के साथ राजस्थान से वापस ग्वालियर पहुंचे. जब उन्होंने घर का दरवाजा खोला तो हर तरफ हर चीज बिखरी पड़ी थी. अलमारी के पास जाने पर उन्हें स्थिति साफ समझ में आ गई कि उनके घर चोरी हो चुकी है. इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की.
![Gwalior theft incident thieves looted goods](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-05-2024/mp-gwa-01-chori-pkg-7306787_23052024162415_2305f_1716461655_483.jpeg)
ये खबरें भी पढ़ें... इंस्टाग्राम रील के शौक ने बनाया चोर, अब चढ़े पुलिस के हत्थे, 20 लाख का सामान भी बरामद चोरी के मामले में फ्लिपकार्ट के 4 डिलीवरी बॉय गिरफ्तार, लाखों रुपए के पार्सल किए थे पार |
पुलिस ने किया चोरों को जल्दी पकड़ने का दावा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया "घर में लगे सीसीटीवी में भी सड़क पर घूमते और फिर घर के अंदर जाते और बाहर निकलते चोर कैप्चर हो गए हैं. इन टेक्निकल साक्ष्य की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंच कर चोरी गया पूरा माल बरामद कर लेगी." वहीं, इस वारदात को लेकर लोगों में डर फैल गया. अपराधी जब 20 मिनट में घर में घुसकर चोरी कर सकते हैं तो ये वारदात कहीं भी और किसी भी घर में हो सकती है.