ETV Bharat / state

100 साल पुरानी सोने की करधनी यूपी से बरामद, 250 सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल के बाद लगा सुराग - Thief arrested from Kannauj up - THIEF ARRESTED FROM KANNAUJ UP

ग्वालियर में दंपत्ति के जेवरात चुराने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज से गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि आरोपी के पास से पुलिस ने करीब 100 साल पुरानी करधनी (हार) बरामद किया है.

100 YEAR OLD GOLD NECKLACE RECOVERED
100 साल पुरानी सोने की करधनी यूपी से बरामद (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 6, 2024, 7:22 AM IST

Updated : Jun 6, 2024, 8:05 AM IST

ग्वालियर। हजीरा थाना क्षेत्र में करीब ढाई महीने पहले हुई चोरी की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक शातिर बदमाश नरेंद्र कंजर को पकड़ा है. वारदात में शामिल रहे उसके साथी राजीव कंजर, जो इस समय हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद है उसे भी प्रोटेक्शन वारंट के जरिए ग्वालियर लाने की कोशिश की जा रही है. इन बदमाशों के कब्जे से करीब सौ साल पुरानी सोने की करधनी हार बरामद किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत साढे़ 22 लाख से ज्यादा बताई गई है.

पुलिस ने किया चोरी की वारदात का खुलासा (Etv Bharat)

22 लाख का पुश्तैनी जेवर बरामद

भिंड के फरियादी परिवार को इस खुलासे के समय पुलिस कंट्रोल रूम बुलाया गया. जहां फरियादी परिवार ने इस मामले की जांच करने वाली पुलिस टीम का सम्मान किया. बता दें कि बीती 23 मार्च को ई-रिक्शा सवार दंपत्ति की जेब काटकर लाखों के गहने चोरी करने वाले कंजर गिरोह के एक सदस्य को कन्नौज से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से बेशकीमती पुश्तैनी जेवरात बरामद किए हैं. बरामद जेवरात की कीमत साढ़े 22 लाख रुपए से ज्यादा है.

ऑटो में हुई चोरी की वारदात

दरअसल ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र से 23 मार्च को फरियादी संदीप सोनी निवासी ग्राम अमायन जिला भिंड के साथ यह वारदात उस समय हुई थी जब वह बस से उतरकर टमटम गाड़ी से चार शहर का नाका स्थित अपने घर जा रहे थे. तभी एक अज्ञात व्यक्ति भी उनकी टमटम गाड़ी में बैठ गया और उसने रास्ते में जेब काट कर पर्स सहित सोने के जेवरात चोरी कर लिए थे. घटना के समय संदीप को चोरी का एहसास हो गया था, लेकिन आरोपी नरेंद्र कंजर जो पैर से दिव्यांग भी था वह फुर्ती से उठा और पीछे आ रहे अपने दोस्त राजीव कंजर की मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया.

Also Read:

रेकी कर चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, 1 करोड़ 21 लाख का माल बरामद, कर्नाटक से भी जुड़े तार - Indore Police Arrest Thief Gang

चोर की हिम्मत तो देखिए, हनुमान मंदिर में घुसकर उड़ा ले गया दान पेटी, सामने आया CCTV वीडियो - Theft In Hanuman Mandir

ये हैं ग्वाालियर के 'स्मार्ट चोर'! सूने मकान में दिनदहाड़े घुसकर 20 मिनट में उड़ाया 22 लाख का माल - Gwalior Theft Posh Colony

यूपी तक खंगाले 250 सीसीटीवी फुटेज

पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करने के लिए ढाई सौ सीसीटीवी फुटेज उत्तर प्रदेश तक खंगाले, तब पुलिस को संदिग्ध का हुलिया मिला. इसके बाद कन्नौज में आरोपी की तलाश की गई. गिरफ्तारी के दौरान नरेंद्र ने पुलिस को बरगलाने की कोशिश की. लेकिन बाद में उसने इस घटना में उड़ाया गया सोना पुलिस को सौंप दिया. खास बात यह है कि इस एंटीक सोने के आइटम को खरीदने के लिए कन्नौज में कोई तैयार नहीं था. पुलिस अब आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है.

ग्वालियर। हजीरा थाना क्षेत्र में करीब ढाई महीने पहले हुई चोरी की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक शातिर बदमाश नरेंद्र कंजर को पकड़ा है. वारदात में शामिल रहे उसके साथी राजीव कंजर, जो इस समय हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद है उसे भी प्रोटेक्शन वारंट के जरिए ग्वालियर लाने की कोशिश की जा रही है. इन बदमाशों के कब्जे से करीब सौ साल पुरानी सोने की करधनी हार बरामद किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत साढे़ 22 लाख से ज्यादा बताई गई है.

पुलिस ने किया चोरी की वारदात का खुलासा (Etv Bharat)

22 लाख का पुश्तैनी जेवर बरामद

भिंड के फरियादी परिवार को इस खुलासे के समय पुलिस कंट्रोल रूम बुलाया गया. जहां फरियादी परिवार ने इस मामले की जांच करने वाली पुलिस टीम का सम्मान किया. बता दें कि बीती 23 मार्च को ई-रिक्शा सवार दंपत्ति की जेब काटकर लाखों के गहने चोरी करने वाले कंजर गिरोह के एक सदस्य को कन्नौज से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से बेशकीमती पुश्तैनी जेवरात बरामद किए हैं. बरामद जेवरात की कीमत साढ़े 22 लाख रुपए से ज्यादा है.

ऑटो में हुई चोरी की वारदात

दरअसल ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र से 23 मार्च को फरियादी संदीप सोनी निवासी ग्राम अमायन जिला भिंड के साथ यह वारदात उस समय हुई थी जब वह बस से उतरकर टमटम गाड़ी से चार शहर का नाका स्थित अपने घर जा रहे थे. तभी एक अज्ञात व्यक्ति भी उनकी टमटम गाड़ी में बैठ गया और उसने रास्ते में जेब काट कर पर्स सहित सोने के जेवरात चोरी कर लिए थे. घटना के समय संदीप को चोरी का एहसास हो गया था, लेकिन आरोपी नरेंद्र कंजर जो पैर से दिव्यांग भी था वह फुर्ती से उठा और पीछे आ रहे अपने दोस्त राजीव कंजर की मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया.

Also Read:

रेकी कर चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, 1 करोड़ 21 लाख का माल बरामद, कर्नाटक से भी जुड़े तार - Indore Police Arrest Thief Gang

चोर की हिम्मत तो देखिए, हनुमान मंदिर में घुसकर उड़ा ले गया दान पेटी, सामने आया CCTV वीडियो - Theft In Hanuman Mandir

ये हैं ग्वाालियर के 'स्मार्ट चोर'! सूने मकान में दिनदहाड़े घुसकर 20 मिनट में उड़ाया 22 लाख का माल - Gwalior Theft Posh Colony

यूपी तक खंगाले 250 सीसीटीवी फुटेज

पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करने के लिए ढाई सौ सीसीटीवी फुटेज उत्तर प्रदेश तक खंगाले, तब पुलिस को संदिग्ध का हुलिया मिला. इसके बाद कन्नौज में आरोपी की तलाश की गई. गिरफ्तारी के दौरान नरेंद्र ने पुलिस को बरगलाने की कोशिश की. लेकिन बाद में उसने इस घटना में उड़ाया गया सोना पुलिस को सौंप दिया. खास बात यह है कि इस एंटीक सोने के आइटम को खरीदने के लिए कन्नौज में कोई तैयार नहीं था. पुलिस अब आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jun 6, 2024, 8:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.