ETV Bharat / state

ग्वालियर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के सुसाइड मामले में संदेही के खिलाफ FIR

Gwalior tripple suicide case : ग्वालियर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की सामूहिक आत्महत्या के मामले में संदेही देवेंद्र पाठक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Gwalior tripple suicide
तीन सदस्यों के सुसाइड मामले में संदेही के खिलाफ FIR
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 7:49 PM IST

ग्वालियर। शहर के सिरोल थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी हुरावली में रहने वाले झा परिवार के तीन सदस्यों द्वारा की गई सामूहिक आत्महत्या के मामले में पुलिस की जांच जारी है. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने संदेही देवेंद्र पाठक के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी देवेंद्र पाठक भी साक्षी अपार्टमेंट सिरोल इलाके में रहता है. वह घटना के दिन 27 जनवरी से ही अपने परिवार सहित घर से गायब है. झा परिवार के तीन सदस्यों ने 25-26 जनवरी की दरमियानी रात आत्महत्या की थी.

सुसाइड नोट में क्या है

सुसाइड नोट में संदेही देवेंद्र पाठक का जिक्र किया गया है. छात्र, उसके पिता जितेंद्र झा, मां त्रिवेणी देवी ने सुसाइड किया था. सुसाइड नोट में उल्लेख था कि देवेंद्र पाठक 4 लाख रुपए के लिए परिवार पर अत्यधिक दबाव बना रहा है. इस कारण 12वीं में पढ़ने वाले छात्र ने सबसे पहले अपने घर में सुसाइड किया. इसके बाद उसके माता-पिता ने भी सुसाइड कर लिया. 28 जनवरी को परिवार के लोगों ने शवों को रखकर चक्काजाम किया था और आरोपी देवेंद्र पाठक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. इस मामले में एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ALSO READ:

आरोपी परिवार सहित गायब

वहीं, पीड़ित परिजनों का कहना है कि जितेंद्र झा आत्महत्या नहीं कर सकते थे. उनके ऊपर जरूर कोई बड़ा दबाव बनाया गया था. जितेंद्र के सुसाइड नोट में देवेंद्र पाठक नामक उनके बिजनेस पार्टनर का जिक्र है. पाठक पर उन्होंने इस पत्र में बेटे को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. इधर अपना नाम सार्वजनिक होते ही कथित आरोपी देवेंद्र पाठक अपने परिवार सहित घर से गायब हो गया है. पुलिस का कहना है कि जैसे ही देवेंद्र पाठक हिरासत में आएगा, उसके बाद स्थिति साफ हो सकेगी.

ग्वालियर। शहर के सिरोल थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी हुरावली में रहने वाले झा परिवार के तीन सदस्यों द्वारा की गई सामूहिक आत्महत्या के मामले में पुलिस की जांच जारी है. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने संदेही देवेंद्र पाठक के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी देवेंद्र पाठक भी साक्षी अपार्टमेंट सिरोल इलाके में रहता है. वह घटना के दिन 27 जनवरी से ही अपने परिवार सहित घर से गायब है. झा परिवार के तीन सदस्यों ने 25-26 जनवरी की दरमियानी रात आत्महत्या की थी.

सुसाइड नोट में क्या है

सुसाइड नोट में संदेही देवेंद्र पाठक का जिक्र किया गया है. छात्र, उसके पिता जितेंद्र झा, मां त्रिवेणी देवी ने सुसाइड किया था. सुसाइड नोट में उल्लेख था कि देवेंद्र पाठक 4 लाख रुपए के लिए परिवार पर अत्यधिक दबाव बना रहा है. इस कारण 12वीं में पढ़ने वाले छात्र ने सबसे पहले अपने घर में सुसाइड किया. इसके बाद उसके माता-पिता ने भी सुसाइड कर लिया. 28 जनवरी को परिवार के लोगों ने शवों को रखकर चक्काजाम किया था और आरोपी देवेंद्र पाठक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. इस मामले में एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ALSO READ:

आरोपी परिवार सहित गायब

वहीं, पीड़ित परिजनों का कहना है कि जितेंद्र झा आत्महत्या नहीं कर सकते थे. उनके ऊपर जरूर कोई बड़ा दबाव बनाया गया था. जितेंद्र के सुसाइड नोट में देवेंद्र पाठक नामक उनके बिजनेस पार्टनर का जिक्र है. पाठक पर उन्होंने इस पत्र में बेटे को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. इधर अपना नाम सार्वजनिक होते ही कथित आरोपी देवेंद्र पाठक अपने परिवार सहित घर से गायब हो गया है. पुलिस का कहना है कि जैसे ही देवेंद्र पाठक हिरासत में आएगा, उसके बाद स्थिति साफ हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.