ग्वालियर। तस्करी के लिए लोग क्या-क्या कार गुजरियां करते हैं इसका ताजा उदाहरण ग्वालियर में देखने को मिला है. यहां दूध की टंकी में शराब के क्वार्टर भरे हुए मिले हैं. मुरैना के एक दूध बेचने वाले को पुलिस ने अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
10 पेटी देसी शराब बरामद
मुरैना के धर्मेंद्र सिंह दूध का कारोबार करते हैं. ये रोजाना दूध लेकर शहर जाते हैं और वहां दूध बेचकर वापस अपने घर आते हैं. जब ये दूध देने के बाद अपनी दूध की खाली टंकियों लेकर जाते हैं तो उसमें शराब के क्वार्टर भरकर ले जाते हैं. ऐसी सूचना पुलिस को मुखबिर द्वारा मिली थी. इसके बाद पुलिस ने हजीरा चौराहे के आगे चेकिंग पॉइंट लगाकर धर्मेंद्र सिंह को बाइक सहित रुकवाया और तलाशी ली. इस दौरान दूध की खाली टंकियों में शराब के क्वार्टर भरे हुए मिले. कुल मिलाकर 10 पेटी देसी शराब बरामद की गई है.
आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
बता दें कि अमूमन लोग दूध की टंकियों को चेक नहीं करते हैं. इसे खेती किसानी से जुड़ा माना जाता है. इसी का फायदा उठाकर धर्मेंद्र सिंह लंबे अरसे से ग्वालियर से शराब ले जाकर मुरैना में बेचने का काम कर रहा था. वह मुरैना से दूध लेकर आता था और वापसी के समय वह शराब के क्वार्टरों को टंकियों में भरकर ले जाता था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक को रोककर उसकी तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में देसी शराब के क्वार्टर मिले. फिलहाल पुलिस ने धर्मेंद्र सिंह को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है. जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 50 हजार बताई जा रही है.