ग्वालियर। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में आज मंगलवार को वोटिंग हो रही है. 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 संसदीय क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो चुका है. इसी चरण में मध्यप्रदेश के 9 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. आज 7 मई को प्रदेश की विदिशा, गुना, राजगढ़, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, भोपाल, सागर और बैतूल में लोग मतदान के जरिए प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर रहे हैं. पिछले दो चरणों के मुकाबले इस चरण में ज्यादा मतदान होने की संभावना है क्योंकि दोपहर 1 बजे तक 44 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है. इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने परिवार के साथ जाकर वोटिंग की.
विधानसभा अध्यक्ष ने परिवार के साथ किया मतदान
नरेंद्र सिंह तोमर उनकी पत्नी और दोनों बेटों के साथ मुरार के बारादरी चौराहे के पास शासकीय विद्यालय में स्थित मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि "पहले दो चरणों में भी भाजपा के पक्ष में माहौल रहा है. तीसरे चरण में भी बड़ी संख्या में भाजपा की सीटें आ रही हैं, क्योंकि सुबह से ही भाजपा के पक्ष में माहौल दिखाई दे रहा है. मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटें भाजपा जीतने जा रही है और केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार के गठन की तैयारी है. "
भारत सिंह कुशवाह ने लोगों से की अपील
इस दौरान नरेंद्र सिंह तोमर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर जल्दी-जल्दी पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह ने परिवार सहित ग्राम पंचायत दंगियापुरा के मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी लोगों को बढ़-चढ़कर कर मतदान में हिस्सा लेना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि भाजपा पूरे मध्य प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है. देश का मतदाता राष्ट्रहित में भाजपा को वोट देने जा रहा है.
वहीं, पूर्व मंत्री माया सिंह ने अपने पति और बेटे के साथ एएमआई शिशु मंदिर फूलबाग परिसर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस मौके पर माया सिंह ने कहा कि "केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने जा रही है. पूरे देश में भाजपा के पक्ष में माहौल है. ग्वालियर चंबल संभाग को विकास के नए कार्यों से जोड़ा जाएगा. इसमें केंद्र और राज्य सरकार की भी मदद ली जाएगी. पूरे प्रदेश में लगभग सभी सीटें बीजेपी जीत रही है." आपको बता दें कि ग्वालियर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने भारत सिंह कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है और कांग्रेस ने प्रवीण पाठक को टिकट दिया है.