ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से 16 अप्रैल को नामांकन भर दिया है. नामांकन से पहले जहां सिंधिया की विशाल रैली ने सुर्खियां बटोरी, तो वहीं नामांकन के बाद केंद्रीय मंत्री के एफिडेविट में बताई गई चल और अचल संपत्ति भी चर्चाओं में है. एफिडेविट से पता चला है कि सिंधिया परिवार के पास करोड़ों रुपए के गहने हैं लेकिन खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया साढ़े 47 लाख रुपये से अधिक के कर्ज में डूबे हुए हैं.
केंद्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा निर्वाचन आयोग को सौंप गए एफिडेविट में बताया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया की कुल आए ₹5658640 थी. जबकि उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे की आय ₹469643 है. जबकि पैतृक आय के तौर पर उन्हें 1347107 रुपए मिले हैं.
कितनी है सिंधिया के पुश्तैनी जमीन की कीमत
वहीं बात अगर संपत्ति की करें तो सिंधिया के पास 4 करोड़ 64 लाख 50 हजार 79 रुपए की संपत्ति है. वहीं उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे 14 लाख 18131 रुपए के संपत्ति की मालिक हैं. शपथ पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास पैतृक जमीन है. जिसकी कीमत करीब 326 करोड़ रुपए है.
हाथ में 25 हजार, बैंक खातों में करोड़ों रुपए जमा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने निर्वाचन आयोग को प्रस्तुत किए गए शपथ पत्र में इस बात जिक्र किया है कि उनके पास महज 25,000 रुपए हाथ में हैं. वही उनकी पत्नी के पास सिर्फ ₹20,000 और बेटी अनन्या राजे सिंधिया के पास ₹5000 कैश है. इसके अलावा बैंकों में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खातों में कुल 2 करोड़ 55 लाख 65411 रुपए जमा हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास भी 1263411 रुपए बैंक खाते में मौजूद हैं.
करोड़ों की क़ीमत का है निवेश
इसके साथ-साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने म्युचुअल फंड में अपना पैसा इन्वेस्ट किया है. जिनकी आज बाजार कीमत 1,62,05,981 रुपए है. जबकि अनलिस्टेड बुक वैल्यू 29,73,000 रुपये है. वहीं उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया द्वारा किए गए निवेश की लिस्टेड बाजार कीमत 830 रुपए है. इसके साथ-साथ अनलिस्टेड बुक वैल्यू भी 126690 है. उनकी बेटी के पास लिस्टेड बाजार की कीमत 63 लाख 90 हजार 478 रुपए के निवेश हैं. जबकि सिंधिया के ऊपर 47 लाख 50 हजार का कर्ज तो उनकी पत्नी पर 74 हजार रुपए के कर्ज होने की बात भी सामने आयी है.
सिंधिया के पास हैं 22 करोड़ के पुश्तैनी गहने
वही सिंधिया की पुश्तैनी जमीन की लिस्टेड मार्केट वैल्यू 12 करोड़ 67 लाख 12 हजार 778 रुपए है. इसके अलावा शपथ पत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह भी बताया है कि उन्होंने 16 लाख 80 हजार 687 रुपए का कर्ज बाजार में दे रखा है. उनके या उनकी पत्नी के पास खुद की कोई ज्वेलरी नहीं है, हालांकि एफिडेविट में पैतृक गहनों की जानकारी दी गई है. जिनकी बाजार कीमत आज करीब 22 करोड़ 66 लाख 40705 रुपए है. इसके साथ-साथ ही उनके पास 1960 मॉडल की एक बीएमडब्ल्यू कार भी है, जो ग्वालियर आरटीओ में रजिस्टर्ड है.