ग्वालियर: अक्सर दुनिया भर में पति-पत्नी के बीच विवाद की खबरें आना आम बात हो चुकी हैं, लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि किसी पति ने फिजूलखर्ची के बदले अपनी पत्नी को जान से मारने की कोशिश की हो. जी हां ऐसा हुआ है मध्यप्रदेश के ग्वालियर में. जहां एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी को कपड़े खरीदने पर चाकू मारने का आरोप है. घटना सुनने में अजीब है लेकिन पुलिस में मामले की FIR दर्ज हो चुकी है.
महिला ने राशन की जगह खरीद लिया सूट
असल में ग्वालियर के पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी में रहने वाली महिला सनम सिंह तोमर ने अपने पति पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसका पति आकाश सिंह तोमर अक्सर उसे परेशान करता है. गुरुवार को आरोपी पति आकाश ने पत्नी सनम को घर का राशन लाने के लिए एक हजार रुपए दिये थे, लेकिन सनम राशन की जगह अपने लिए सलवार सूट खरीद लाई. इस बात पर आकाश इतना आक्रोशित हुआ कि पहले दोनों के बीच विवाद हुआ और फिर गुस्से में आकाश ने पत्नी सनम को चाकू से वार कर दिया, जिसमें उसके सिर और कलाई में चोट आई है.
ये भी पढ़ें: कलयुगी पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, पुलिस को बताई चौंकाने वाली कहानी शराब पीने से रोका तो पति ने पत्नी को पिलाया एसिड, आरोपी पति गिरफ्तार |
जान से मारने की दी है धमकी
गोला का मंदिर इलाके में हुई घटना के बारे में जानकारी देते हुए ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि ''पीड़िता ने FIR दर्ज कराते हुए बताया है कि पति के दिए हुए राशन के पैसों से उसने कपड़े खरीद लिये थे, क्योंकि उसे उनकी अत्यधिक आवश्यकता थी, लेकिन पति ने बात समझने के बजाय नाराजगी में उस पर चाकू से वार किया. जिससे वह घायल हो गई है. साथ ही आरोपी आकाश ने यह भी धमकी दी है कि आगे से कभी उसकी पत्नी सनम ने ऐसा किया तो जान से मार देगा.'' अब पीड़िता की शिकायत पर गोला का मंदिर पुलिस ने थाने में आरोपी पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. इस घटना की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने भी गई, लेकिन वह कहीं फरार हो गया. ऐसे में अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है.