ग्वालियर : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की प्रस्तावित ग्वालियर यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है. शुक्रवार को जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने उपराष्ट्रपति के रूट और कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही मातहत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ रविवार 15 दिसंबर को महाराज बाड़ा स्थित विक्टोरिया मार्केट के जियो साइंस म्यूजियम का शुभारंभ करेंगे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ शाही भोज में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति
इसके अलावा उपराष्ट्रपति जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार के कार्यक्रम में शामिल होंगे. वह जीवाजी विश्वविद्यालय के मुख्य भवन के सामने विश्वविद्यालय की स्थापना करने वाले कैलाशवासी जीवाजी राव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सिंधिया के जय विलास पैलेस भी जाएंगे, जहां वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ शाही भोज में शामिल होंगे. उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किए गए हैं.
- एमपी में पहली बार यहां होगी संस्कृत पीठ की स्थापना, डिजिटल लाइब्रेरी की भी रहेगी सुविधा, पढ़ें खास रिपोर्ट
- एमपी का पहला आधुनिक योगवन, जहां योग करते समय होगा जंगल का एहसास, संगीत और हेल्दी फ्रूट्स की भी व्यवस्था
- प्रेस या पत्रकार का काम एजेंडा सेट करना नहीं, एमसीयू के दीक्षांत समारोह में बोले उपराष्ट्रपति
आला अफसरों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
उपराष्ट्रपति की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. शुक्रवार को संभागीय आयुक्त मनोज खत्री, आईजी ग्वालियर रेंज अरविंद सक्सेना, कलेक्टर रुचिका चौहान, एसपी धर्मवीर सिंह,नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव और अन्य अफसरों ने कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया और अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को तैयारी को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए. जियो साइंस म्यूजियम को लेकर शहरवासियों में उत्सुकता है.