ग्वालियर। भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री इमरती देवी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. चार मिनट के इस वायरल ऑडियो में इमरती देवी आश्चर्यजनक ढंग से कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में बातचीत करती सुनाई दे रही हैं. वह भिंड, दतिया संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन में अपने समर्थक से बात करती नजर आ रही हैं. वहीं ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के समर्थन की भी बात की जा रही है. हालांकि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
इमरती देवी का ऑडियो लाया भूचाल
वायरल ऑडियो में इमरती देवी की आवाज होने का दावा किया जा रहा है. खास बात यह है कि मोबाइल पर बात करने वाला इमरती देवी को कथित तौर पर चाची कहकर संबोधित कर रहा है और उसके फोन में इमरती देवी एक्स एमएलए लिखा हुआ भी दिख रहा है. इमरती देवी इस वायरल ऑडियो में कथित रूप से यह भी कह रही हैं कि वह अभी सिंधिया के चुनाव प्रचार में चंदेरी में हैं. वह डबरा लौटेगीं फिर उन्हें अशोकनगर जाना है. लेकिन वह इस बीच भांडेर में कुछ कार्यकर्ताओं को फोन करने की बात अपने समर्थक से कह रही हैं. हालांकि इमरती देवी ने वायरल ऑडियो को झूठ करार देते हुए विरोधियों की साजिश बताया.
Also Read: भाजपा प्रत्याशी ने फोन पर दी धमकी, तेरे लिए तैयार है कफन, FIR दर्ज पूर्व मंत्री इमरती देवी का छलका दर्द, बोलीं- मेरे चुनाव में पार्टी पदाधिकारियों ने नहीं किया था काम |
फूल सिंह बरैया का समर्थन
बीच चुनाव के दौरान इस सनसनीखेज वायरल ऑडियो से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है. क्योंकि भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह का मुकाबला ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक से है. वहीं, दतिया में वे अपने सजातीय फूल सिंह बरैया का समर्थन करने की बात कह रही हैं. जिनका मुकाबला भाजपा की संध्या राय से है. ग्वालियर चंबल संभाग में पार्टी के अतिरिक्त जातिवाद का गहरा असर है. यहां लोग पार्टी देखकर नहीं बल्कि प्रत्याशी की जाति देखकर वोट करते हैं. यह वायरल ऑडियो भी एक तरह से इसी बात की पुष्टि करता है.