ग्वालियर। लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश का चंबल अंचल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. यहां की सियासी गलियों में एक बार फिर से चहलकदमी देखने को मिल रही है. क्योंकि यहां सियासी लोगों की मुलाकातें कब दल बदल में बदल जाए, कहना मुश्किल है.मुरैना से कांग्रेस महापौर की सिंधिया से हुई मुलाकात के लोग कई मायने निकाल रहे हैं.अटकलें लगाई जा रही हैं कि जल्द ही वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
मुलाकात के क्या मायने
दरअसल मुरैना की वर्तमान कांग्रेसी महापौर शारदा सोलंकी की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर इन दोनों वायरल हो रही हैं. सियासी लोगों ने राजनीतिक स्तर पर इसके कई मायने निकलना शुरू कर दिए हैं. एक तरफ जहां बीजेपी में कुनबा बढ़ने की उम्मीदें नजर आ रही हैं तो वहीं कांग्रेस में चिंता की लकीरें नजर आ रही हैं.
दिल्ली में की मुलाकात
साल 2022 में मुरैना जिले से महापौर के चुनाव में शारदा सोलंकी ने कांग्रेस को जीत दिलाई थी लेकिन अब जब लोकसभा चुनाव नज़दीक हैं तब उनके बीजेपी में शामिल होने के इशारे साफ़ दिखाई दे रहे हैं. शारदा सोलंकी ने हाल ही में दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है. इसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में उनके बीजेपी का दामन थामने की चर्चाएं होने लगी हैं. सूत्रों की माने तो वे कुछ ही दिनों में कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें: |
बीजेपी में हो सकती हैं शामिल
सोशल मीडिया पर मुरैना की कांग्रेस महापौर शारदा सोलंकी की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात करने पर चर्चाओं का माहौल गर्म है. अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि महापौर अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकती हैं. तो वहीं इस मामले में महापौर के नजदीकियों की माने तो यह एक सामान्य मुलाकात थी ताकि मुरैना के विकास कार्यों को गति मिल सके.