ग्वालियर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की सोमवार 10 मार्च को जयंती थी. इस मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर, नरोत्तम मिश्रा समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने सिंधिया की छतरी पहुंचकर स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान बीजेपी नेता भजन संध्या में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ शामिल हुए.
सिंधिया के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए सीएम
रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर के दौरे पर रहे. इस दौरान एयरपोर्ट लोकार्पण और नवीन न्यायालय परिसर के उद्घाटन समारोह में भी वे शामिल हुए. इन कार्यक्रमों के बाद सीएम केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और ग्वालियर के महाराजा रहे स्व. माधवराव सिंधिया की समाधि स्थल पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
समाधि स्थल पर लगा मंत्रियों का जमावड़ा
रविवार को स्व. माधवराव सिंधिया की जन्म जयंती के अवसर पर ग्वालियर में उनके समाधि स्थल पर मंत्रियों का जमावड़ा रहा. मुख्यमंत्री मोहन यादव, मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ-साथ मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, ओपीएस भदौरिया और इमरती देवी समेत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. श्रद्धांजलि सभा में सबसे पहले सीएम, विधानसभा अध्यक्ष समेत सभी मंत्रियों ने स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद सभी समाधि स्थल पर आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में भी शामिल हुए.
पिता की जयंती पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया -
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ' आज बड़े महाराज की जयंती का दिन बड़ा ही सुखद रहा, उनकी जो सोच और विचारधारा थी कि हमारा प्रदेश प्रगति और विकास के पाथ पर प्रशस्त रहे, उसी विचारधारा के आधार पर एक हजार करोड़ की लागत से तैयार ग्वालियर और जबलपुर के एयर टर्मिनल का लोकार्पण हुआ. साथ ही ग्वालियर में न्यायपालिका की नई हाईकोर्ट बिल्डिंग का भी उद्घाटन हुआ, जिसमें देश के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस मौजूद थे. वहीं ग्वालियर के एमआईटीएस कॉलेज के नए एकेडमिक ब्लॉक का भी उद्घाटन हुआ.'
Read more - |
आज के दिन उन्हें बहुत खुशी हुई होगी : सिंधिया
सिंधिया ने कहा कि नागर विमानन, शिक्षा, न्याय और भगवान के प्रति आस्था ये चारों चीजें उनके पिता स्व. माधवराव सिंधिया को प्रिय रहीं और उनके दिल के करीब रहीं. आज के दिन तमाम आयोजनों से इन चारों का संगम हो गया. सिंधिया ने कहा कि उनके पिता जहां भी होंगे, उन्हें इस दिन बहुत खुशी हुई होगी.