ETV Bharat / state

भारत सिंह कुशवाह ने नामांकन किया दाखिल, CM और सिंधिया रहे मौजूद, कांग्रेस पर बरसे मुख्यमंत्री - Gwalior BJP candidate nomination - GWALIOR BJP CANDIDATE NOMINATION

लोकसभा चुनाव में व्यस्त है सीएम मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव चुनावी सभा में इन दिनों व्यस्त हैं बीजेपी के स्टार प्रचारक होने के चलते वह लगातार पूरे देश में दौरे कर रहे हैं इसी तारतम्य में सीएम मोहन यादव ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा का नामांकन दाखिल करने ग्वालियर पहुंचे इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना तो पीएम की जमकर तारीख की

GWALIOR BJP CANDIDATE NOMINATION
भारत सिंह कुशवाह ने नामांकन किया दाखिल, CM और सिंधिया रहे मौजूद, कांग्रेस पर बरसे मुख्यमंत्री
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 8:46 PM IST

Updated : Apr 15, 2024, 9:00 PM IST

भारत सिंह कुशवाह ने नामांकन किया दाखिल

ग्वालियर। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान भले ही 7 मई को होगा, लेकिन नाम निर्देशन की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में ग्वालियर लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस नाम निर्देशन पत्र को खुद सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा. हालांकि नामांकन की प्रक्रिया से पहले ही ग्वालियर पहुंचे सीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ एक विशाल नामांकन सभा को भी संबोधित किया.

सीएम ग्वालियर की बतायी विशेषता

नामांकन से पहले हुए नॉमिनेशन सभा में शामिल सीएम मोहन यादव ने मुरार क्षेत्र में आयोजित हुई भारतीय जनता पार्टी की इस चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सिंधिया परिवार और ग्वालियर अंचल के लोगों की जमकर तारीफ की. उन्होंने मंच पर संबोधन देते हुए कहा कि 'मध्य प्रदेश एक तरफ और ग्वालियर एक तरफ है. यह ग्वालियर की विशेषता है कि अतीत हो या वर्तमान यहां स्वाभिमान की धारा बहती है. यह धारा तब बहती है जब कोई स्वाभिमान को चोट पहुंचाए. उन्होंने राजमाता विजयाराजे सिंधिया का उदाहरण देते हुए कहा कि जब जनसंघ का जमाना था, तो हमें याद है कि हमेशा खटर-पटर करने वाली कांग्रेस जब भी राजमाता सिंधिया से टकराई तो राजमाता सिंधिया ने उसे ठिकाने लगा दिया. साल 1967 में भी उन्होंने अपने बलबूते पर सरकार बनवाई थी. उन्होंने कहा कि यहां के खून को कोई अगर चैलेंज करें तो कोई कैसे उसे बर्दाश्त कर लेगा.'

पूर्व पीएम वाजपेयी को किया याद

अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया, क्योंकि उनका संबंध क्षेत्र से रहा है. ऐसे में उनका उदाहरण देते हुए भी सीएम यादव ने कहा कि 'हमारी राष्ट्रवादी विचारधारा के बलबूते ग्वालियर की धरती सदैव मन में रखकर भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई सांसद रहे. जिन्होंने अपना पूरा जीवन बीजेपी को बनाने में लगा दिया. अगर किसी को बीजेपी को समझना है तो पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का नाम ले लो.

ग्वालियर से जुड़ा है प्रधानंत्री मोदी का नाता

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में तीसरी बार लोकसभा के चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने जिक्र किया के प्रधानमंत्री ग्वालियर क्षेत्र के किसी जैन साहब के यहां कभी रहे थे. वह आज भी गाहे बगाहे उन जैन साहब से बात करते रहते हैं यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेषता है

'पाकिस्तान को सबक सिखाने हवाई जहाज ग्वालियर से उड़ते थे जहाज'

बीजेपी के स्टार प्रचारक व प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ग्वालियर की तारीफ करते हुए कहा कि ग्वालियर से इतने किस्से हैं की कितनी ही बार नमस्कार करो दिल भरता ही नहीं है. यहां के पराक्रम के गुणगान पढ़-पढ़ कर वह परेशान रहते हैं. अतीत में भी यह देखने को हमेशा मिला है कि ग्वालियर से उड़े हवाई जहाज ने पाकिस्तान में बम गिराए थे. हमारे यहां के वीर सपूत बड़ी-बड़ी मूंछों वाले अभिनंदन को पाकिस्तान के सैनिकों ने पकड़ा था, लेकिन किसी पाकिस्तानी सैनिक की हिम्मत नहीं पड़ी कि उसमें एक थप्पड़ देकर उससे पूछ पाता कि उनके देश में क्यों आए क्योंकि उन्हें पता था कि अगर इस भारतीय सपूत को कुछ कर दिया तो पाकिस्तान का क्या हाल होगा. कहीं यह देश नक्शे से ही न मिट जाए.

हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक है भारत

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश में जीत को लेकर भी कहा की जीत का डंका एमपी में बजेगा तो सीना 56 इंच का होगा. सभी की मनोकामनाएं पूरी होगी. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बहुत डराया, लेकिन पूरे देश में हिंदू हो या मुसलमान एकजुट होकर प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े रहे और यह बता दिया कि दुनिया में कोई भी ताकत हिंदू और मुसलमान को नहीं लड़ा सकती.

यहां पढ़ें...

गुना-शिवपुरी में 100 किमी रोड शो करने के बाद नामांकन पत्र दाखिल करेंगे BJP कैंडिडेट ज्योतिरादित्य सिंधिया

देश ही नहीं विदेशों से भी मिलेगी BJP को मदद, NRI युवा मतदाओं को बताएंगे सरकार की योजनाएं

सभा के बाद दाखिल कराया पर्चा

आम सभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री यादव सीधा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा का नामांकन दाखिल करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि पूरा देश आज मोदी मय हो चुका है. भारत सिंह कुशवाहा का नामांकन भरवाने के लिए वह आए हैं और इसके साथ ही आज ही से विधिवत प्रचार प्रचार का आगाज भी हो चुका है.

ग्वालियर से मेनपुरी रवाना हुए सीएम

मीडिया से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव जिला निर्वाचन कार्यालय से सीधा एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से विशेष विमान द्वारा उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए. वहीं उनके साथ आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कुछ देर रुकने के बाद ग्वालियर से शिवपुरी के लिए निकल गए. इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाहा नेभी मीडिया से चर्चा करते हुए चुनाव में जीत की उम्मीद जताई है.

भारत सिंह कुशवाह ने नामांकन किया दाखिल

ग्वालियर। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान भले ही 7 मई को होगा, लेकिन नाम निर्देशन की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में ग्वालियर लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस नाम निर्देशन पत्र को खुद सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा. हालांकि नामांकन की प्रक्रिया से पहले ही ग्वालियर पहुंचे सीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ एक विशाल नामांकन सभा को भी संबोधित किया.

सीएम ग्वालियर की बतायी विशेषता

नामांकन से पहले हुए नॉमिनेशन सभा में शामिल सीएम मोहन यादव ने मुरार क्षेत्र में आयोजित हुई भारतीय जनता पार्टी की इस चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सिंधिया परिवार और ग्वालियर अंचल के लोगों की जमकर तारीफ की. उन्होंने मंच पर संबोधन देते हुए कहा कि 'मध्य प्रदेश एक तरफ और ग्वालियर एक तरफ है. यह ग्वालियर की विशेषता है कि अतीत हो या वर्तमान यहां स्वाभिमान की धारा बहती है. यह धारा तब बहती है जब कोई स्वाभिमान को चोट पहुंचाए. उन्होंने राजमाता विजयाराजे सिंधिया का उदाहरण देते हुए कहा कि जब जनसंघ का जमाना था, तो हमें याद है कि हमेशा खटर-पटर करने वाली कांग्रेस जब भी राजमाता सिंधिया से टकराई तो राजमाता सिंधिया ने उसे ठिकाने लगा दिया. साल 1967 में भी उन्होंने अपने बलबूते पर सरकार बनवाई थी. उन्होंने कहा कि यहां के खून को कोई अगर चैलेंज करें तो कोई कैसे उसे बर्दाश्त कर लेगा.'

पूर्व पीएम वाजपेयी को किया याद

अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया, क्योंकि उनका संबंध क्षेत्र से रहा है. ऐसे में उनका उदाहरण देते हुए भी सीएम यादव ने कहा कि 'हमारी राष्ट्रवादी विचारधारा के बलबूते ग्वालियर की धरती सदैव मन में रखकर भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई सांसद रहे. जिन्होंने अपना पूरा जीवन बीजेपी को बनाने में लगा दिया. अगर किसी को बीजेपी को समझना है तो पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का नाम ले लो.

ग्वालियर से जुड़ा है प्रधानंत्री मोदी का नाता

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में तीसरी बार लोकसभा के चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने जिक्र किया के प्रधानमंत्री ग्वालियर क्षेत्र के किसी जैन साहब के यहां कभी रहे थे. वह आज भी गाहे बगाहे उन जैन साहब से बात करते रहते हैं यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेषता है

'पाकिस्तान को सबक सिखाने हवाई जहाज ग्वालियर से उड़ते थे जहाज'

बीजेपी के स्टार प्रचारक व प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ग्वालियर की तारीफ करते हुए कहा कि ग्वालियर से इतने किस्से हैं की कितनी ही बार नमस्कार करो दिल भरता ही नहीं है. यहां के पराक्रम के गुणगान पढ़-पढ़ कर वह परेशान रहते हैं. अतीत में भी यह देखने को हमेशा मिला है कि ग्वालियर से उड़े हवाई जहाज ने पाकिस्तान में बम गिराए थे. हमारे यहां के वीर सपूत बड़ी-बड़ी मूंछों वाले अभिनंदन को पाकिस्तान के सैनिकों ने पकड़ा था, लेकिन किसी पाकिस्तानी सैनिक की हिम्मत नहीं पड़ी कि उसमें एक थप्पड़ देकर उससे पूछ पाता कि उनके देश में क्यों आए क्योंकि उन्हें पता था कि अगर इस भारतीय सपूत को कुछ कर दिया तो पाकिस्तान का क्या हाल होगा. कहीं यह देश नक्शे से ही न मिट जाए.

हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक है भारत

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश में जीत को लेकर भी कहा की जीत का डंका एमपी में बजेगा तो सीना 56 इंच का होगा. सभी की मनोकामनाएं पूरी होगी. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बहुत डराया, लेकिन पूरे देश में हिंदू हो या मुसलमान एकजुट होकर प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े रहे और यह बता दिया कि दुनिया में कोई भी ताकत हिंदू और मुसलमान को नहीं लड़ा सकती.

यहां पढ़ें...

गुना-शिवपुरी में 100 किमी रोड शो करने के बाद नामांकन पत्र दाखिल करेंगे BJP कैंडिडेट ज्योतिरादित्य सिंधिया

देश ही नहीं विदेशों से भी मिलेगी BJP को मदद, NRI युवा मतदाओं को बताएंगे सरकार की योजनाएं

सभा के बाद दाखिल कराया पर्चा

आम सभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री यादव सीधा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा का नामांकन दाखिल करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि पूरा देश आज मोदी मय हो चुका है. भारत सिंह कुशवाहा का नामांकन भरवाने के लिए वह आए हैं और इसके साथ ही आज ही से विधिवत प्रचार प्रचार का आगाज भी हो चुका है.

ग्वालियर से मेनपुरी रवाना हुए सीएम

मीडिया से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव जिला निर्वाचन कार्यालय से सीधा एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से विशेष विमान द्वारा उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए. वहीं उनके साथ आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कुछ देर रुकने के बाद ग्वालियर से शिवपुरी के लिए निकल गए. इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाहा नेभी मीडिया से चर्चा करते हुए चुनाव में जीत की उम्मीद जताई है.

Last Updated : Apr 15, 2024, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.