ETV Bharat / state

न्याय यात्रा में राहुल गांधी ने भीड़ से 4 लोगों को जीप पर बिठाया, फिर पूछा- देश में पिछड़ों की आबादी कितनी

Bharat Jodo Nyay Yatra In Gwalior: ग्वालियर पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भीड़ में इकट्ठा लोगों को समझाने की भी कोशिश की कि 73 फीसदी आबादी को देश में अपनी भागीदारी समझना कितना जरूरी है.

Bharat Jodo Nyay Yatra In Gwalior
न्याय यात्रा में राहुल गांधी ने भीड़ से 4 लोगों को जीप पर बिठाया
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 3:42 PM IST

Updated : Mar 3, 2024, 4:21 PM IST

न्याय यात्रा में राहुल गांधी ने भीड़ से 4 लोगों को जीप पर बिठाया

ग्वालियर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मणिपुर से मुंबई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर निकले हैं. राज्य दर राज्य आगे बढ़ रही यात्रा शनिवार को मध्य प्रदेश में प्रवेश करने के बाद न्याय यात्रा मुरैना होते हुए देर शाम ग्वालियर पहुंची. यहां शहर के हजीरा इलाके में राहुल गांधी की न्याय यात्रा का रोड शो और लोगों का इस यात्रा को लेकर उत्साह देखते ही बना. जगह-जगह स्वागत मंच, हजारों की भीड़ और न्याय यात्रा में एक जीप पर बैठे राहुल गांधी हर किसी का अभिवादन स्वीकारते नजर आए.

भीड़ से बुलाये पिछड़ा, दलित आदिवासी वर्ग के लोग

राहुल गांधी का काफिला जब हजीरा चौक पर पहुंचा, तो राहुल गांधी ने यहां नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया. कांग्रेस नेता ने यहां भीड़ में से कुछ लोगों को अपनी जीप पर बुलाकर बिठाया. ये लोग पिछड़ा वर्ग, दलित और आदिवासी वर्गों से थे. राहुल गांधी ने इन लोगों से सवाल भी किया कि देश की कितनी फीसदी आबादी का वे हिस्सा हैं.

देश की 73 फीसदी आबादी को नहीं मिलती भागीदारी

राहुल गांधी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, 'आज देश की 73 फीसदी आबादी को समझने की जरूरत है कि देश में उनकी भागीदारी कितना जरूरी है. उन्होंने कहा कि कहने को आज पिछड़ा, दलित और आदिवासी वर्ग 73 फीसदी आबादी का हिस्सा हैं, लेकिन फिर भी भारत की टॉप 200 कंपनियों में इन वर्गों से एक भी मालिक नहीं है. मीडिया में इन वर्गों में से एक भी नहीं है. यहां तक कि प्राइवेट विश्वविद्यालय, कॉलेजों, अस्पतालों के मालिक भी इन वर्गों में से नहीं हैं. ऐसे में आखिर ये 73 फीसदी आबादी के लोग कहां हैं.'

Bharat Jodo Nyay Yatra In Gwalior
न्याय यात्रा में राहुल गांधी ने भीड़ से 4 लोगों को जीप पर बिठाया

राहुल गांधी का कहना है की 'देश में दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोगों को लेबर सेक्टर में रखा गया है. जो आबादी देश को चलाने का काम करती है. उन लोगों को देश में कहीं भी भागीदारी नहीं मिलती है.'

यहां पढ़ें...

'राहुल गांधी के पांव जहां पड़े कांग्रेस का बंटाधार' भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम का तंज, मैहर दर्शन करने पहुंचे

ग्वालियर में अग्निवीरों से बोले राहुल गांधी- सरकार में आए तो इस योजना में करेंगे बदलाव, जरुरत पड़ी तो बंद करेंगे

राहुल गांधी की न्याय यात्रा पहुंची मध्य प्रदेश के मुरैना, फूलों से पटा चंबल राजघाट का पुल

सरकार बनी तो जातीय जनगणना कराएगी कांग्रेस

राहुल गांधी में सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि जैसे ही कांग्रेस सत्ता में आएगी, वैसे ही पहला काम जातीय जनगणना का कराया जायेगा. वहीं इस दौरान राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना का जिक्र करते हुए भी केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने इसे रक्षा मंत्रालय का दुरुपयोग करने और सेना के लिए होने वाले हथियारों के सौदों का फायदा अडानी को दिलाने की प्लानिंग का भी आरोप लगाया.'

न्याय यात्रा में राहुल गांधी ने भीड़ से 4 लोगों को जीप पर बिठाया

ग्वालियर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मणिपुर से मुंबई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर निकले हैं. राज्य दर राज्य आगे बढ़ रही यात्रा शनिवार को मध्य प्रदेश में प्रवेश करने के बाद न्याय यात्रा मुरैना होते हुए देर शाम ग्वालियर पहुंची. यहां शहर के हजीरा इलाके में राहुल गांधी की न्याय यात्रा का रोड शो और लोगों का इस यात्रा को लेकर उत्साह देखते ही बना. जगह-जगह स्वागत मंच, हजारों की भीड़ और न्याय यात्रा में एक जीप पर बैठे राहुल गांधी हर किसी का अभिवादन स्वीकारते नजर आए.

भीड़ से बुलाये पिछड़ा, दलित आदिवासी वर्ग के लोग

राहुल गांधी का काफिला जब हजीरा चौक पर पहुंचा, तो राहुल गांधी ने यहां नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया. कांग्रेस नेता ने यहां भीड़ में से कुछ लोगों को अपनी जीप पर बुलाकर बिठाया. ये लोग पिछड़ा वर्ग, दलित और आदिवासी वर्गों से थे. राहुल गांधी ने इन लोगों से सवाल भी किया कि देश की कितनी फीसदी आबादी का वे हिस्सा हैं.

देश की 73 फीसदी आबादी को नहीं मिलती भागीदारी

राहुल गांधी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, 'आज देश की 73 फीसदी आबादी को समझने की जरूरत है कि देश में उनकी भागीदारी कितना जरूरी है. उन्होंने कहा कि कहने को आज पिछड़ा, दलित और आदिवासी वर्ग 73 फीसदी आबादी का हिस्सा हैं, लेकिन फिर भी भारत की टॉप 200 कंपनियों में इन वर्गों से एक भी मालिक नहीं है. मीडिया में इन वर्गों में से एक भी नहीं है. यहां तक कि प्राइवेट विश्वविद्यालय, कॉलेजों, अस्पतालों के मालिक भी इन वर्गों में से नहीं हैं. ऐसे में आखिर ये 73 फीसदी आबादी के लोग कहां हैं.'

Bharat Jodo Nyay Yatra In Gwalior
न्याय यात्रा में राहुल गांधी ने भीड़ से 4 लोगों को जीप पर बिठाया

राहुल गांधी का कहना है की 'देश में दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोगों को लेबर सेक्टर में रखा गया है. जो आबादी देश को चलाने का काम करती है. उन लोगों को देश में कहीं भी भागीदारी नहीं मिलती है.'

यहां पढ़ें...

'राहुल गांधी के पांव जहां पड़े कांग्रेस का बंटाधार' भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम का तंज, मैहर दर्शन करने पहुंचे

ग्वालियर में अग्निवीरों से बोले राहुल गांधी- सरकार में आए तो इस योजना में करेंगे बदलाव, जरुरत पड़ी तो बंद करेंगे

राहुल गांधी की न्याय यात्रा पहुंची मध्य प्रदेश के मुरैना, फूलों से पटा चंबल राजघाट का पुल

सरकार बनी तो जातीय जनगणना कराएगी कांग्रेस

राहुल गांधी में सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि जैसे ही कांग्रेस सत्ता में आएगी, वैसे ही पहला काम जातीय जनगणना का कराया जायेगा. वहीं इस दौरान राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना का जिक्र करते हुए भी केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने इसे रक्षा मंत्रालय का दुरुपयोग करने और सेना के लिए होने वाले हथियारों के सौदों का फायदा अडानी को दिलाने की प्लानिंग का भी आरोप लगाया.'

Last Updated : Mar 3, 2024, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.