ETV Bharat / state

ग्वालियर में अधिवक्ता अनूप शर्मा ने किया सुसाइड, पारिवारिक कलह के चलते उठाया आत्मघाती कदम - Gwalior Advocate committed suicide

जिला एवं सत्र न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता अनूप शर्मा ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वे कुछ दिनों से तनाव में थे. पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंप दिया. इसके बाद रविवार दोपहर मुरार श्मशान घाट में अनूप शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया.

GWALIOR ADVOCATE COMMITTED SUICIDE
अधिवक्ता अनूप शर्मा ने किया आत्महत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 8:24 PM IST

Updated : Jun 30, 2024, 9:21 PM IST

ग्वालियर। जिला एवं सत्र न्यायालय में प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ता अनूप शर्मा ने आत्महत्या कर ली. सुबह उनकी पत्नी ने जब बेडरूम से सटे दूसरे कमरे में उन्हें मृत हालत में देखा तो इसकी सूचना नजदीकी रिश्तेदारों और पुलिस को दी. पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और शव का मुआयना कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आत्महत्या के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.

अंतिम संस्कार में पहुंचे कई वकील

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया. रविवार दोपहर के बाद मुरार स्थित श्मशान घाट में अनूप शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में हाईकोर्ट और जिला न्यायालय प्रैक्टिस करने वाले वकील पहुंचे. इस घटना पर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन पाठक ने दुख जताते हुए कहा कि "अनूप शर्मा के निधन से वे बहुत दुखी हैं. वे अच्छे और मिलनसार व्यक्ति थे, लेकिन अचानक आत्मघाती जैसा कदम क्यों उठाया, ये समझ से परे है."

पारिवारिक कलह से थे परेशान

घटना के संबंध में मृतक अधिवक्ता अनूप शर्मा की पत्नी ने बताया कि बीती रात वे अपने कमरे से अचानक उठे तो कमरे से बाहर गए. इस पर उनकी पत्नी ने सोचा कि वे टॉयलेट आदि के लिए गए हैं, इसलिए अपने बेड पर लेटी रहीं, लेकिन जब काफी देर तक अनूप शर्मा वापस नहीं लौटे तो उन्होंने बाहर निकल कर देखा तो पाया कि वे आत्महत्या कर लिए हैं. जिसके बाद आस-पास के लोगों और पुलिस को सूचना दी. वहीं, बताया जा रहा है कि अनूप शर्मा कई दिनों से तनाव में थे और इसका कारण शायद पारिवारिक कलह थी.

ये भी पढ़ें:-

मायके से आने के बाद कांग्रेस विधायक की बहू ने की आत्महत्या, कुछ समय पहले पति ने की थी ऐसी हरकत...

पति की रोज-रोज मारपीट से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, मौत से पहले बनाया विडियो, पति पर लगाया गंभीर आरोप

सुसाइड समस्या का हल नहीं

अगर आप किसी बात को लेकर परेशान हैं और आपके मन में सुसाइड के विचार आ रहे हैं तो ठहरिए, क्योंकि सुसाइड किसी समस्या का हल नहीं हो सकता है. आपको भावनात्मक समर्थन की जरूरत है. 04424640050 डायल करें और स्नेहा फाउंडेशन से बात करें. यहां आपकी बात सुनने के लिए हमेशा कोई ना कोई मौजूद रहता है. यहां आपकी बात 24X7 सुनी जाएगी. इसके अलावा टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन नंबर- 9152987821 पर सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक कॉल कर सकते हैं.

ग्वालियर। जिला एवं सत्र न्यायालय में प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ता अनूप शर्मा ने आत्महत्या कर ली. सुबह उनकी पत्नी ने जब बेडरूम से सटे दूसरे कमरे में उन्हें मृत हालत में देखा तो इसकी सूचना नजदीकी रिश्तेदारों और पुलिस को दी. पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और शव का मुआयना कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आत्महत्या के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.

अंतिम संस्कार में पहुंचे कई वकील

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया. रविवार दोपहर के बाद मुरार स्थित श्मशान घाट में अनूप शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में हाईकोर्ट और जिला न्यायालय प्रैक्टिस करने वाले वकील पहुंचे. इस घटना पर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन पाठक ने दुख जताते हुए कहा कि "अनूप शर्मा के निधन से वे बहुत दुखी हैं. वे अच्छे और मिलनसार व्यक्ति थे, लेकिन अचानक आत्मघाती जैसा कदम क्यों उठाया, ये समझ से परे है."

पारिवारिक कलह से थे परेशान

घटना के संबंध में मृतक अधिवक्ता अनूप शर्मा की पत्नी ने बताया कि बीती रात वे अपने कमरे से अचानक उठे तो कमरे से बाहर गए. इस पर उनकी पत्नी ने सोचा कि वे टॉयलेट आदि के लिए गए हैं, इसलिए अपने बेड पर लेटी रहीं, लेकिन जब काफी देर तक अनूप शर्मा वापस नहीं लौटे तो उन्होंने बाहर निकल कर देखा तो पाया कि वे आत्महत्या कर लिए हैं. जिसके बाद आस-पास के लोगों और पुलिस को सूचना दी. वहीं, बताया जा रहा है कि अनूप शर्मा कई दिनों से तनाव में थे और इसका कारण शायद पारिवारिक कलह थी.

ये भी पढ़ें:-

मायके से आने के बाद कांग्रेस विधायक की बहू ने की आत्महत्या, कुछ समय पहले पति ने की थी ऐसी हरकत...

पति की रोज-रोज मारपीट से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, मौत से पहले बनाया विडियो, पति पर लगाया गंभीर आरोप

सुसाइड समस्या का हल नहीं

अगर आप किसी बात को लेकर परेशान हैं और आपके मन में सुसाइड के विचार आ रहे हैं तो ठहरिए, क्योंकि सुसाइड किसी समस्या का हल नहीं हो सकता है. आपको भावनात्मक समर्थन की जरूरत है. 04424640050 डायल करें और स्नेहा फाउंडेशन से बात करें. यहां आपकी बात सुनने के लिए हमेशा कोई ना कोई मौजूद रहता है. यहां आपकी बात 24X7 सुनी जाएगी. इसके अलावा टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन नंबर- 9152987821 पर सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक कॉल कर सकते हैं.

Last Updated : Jun 30, 2024, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.