ग्वालियर: एडिशनल एसपी गजेंद्र वर्धमान की कार देर रात आगरा मुंबई राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें उनके ड्राइवर सिपाही अजय बास्कले की मौत हो गई है. जबकि एडिशनल एसपी सहित उनके परिवार के लोग घायल हो गए हैं. जिनको ग्वालियर में भर्ती कराया गया है. घटना घाटीगांव थाना क्षेत्र के हाईवे की बताई गई है. बता दें कि एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह वर्द्धमान ग्वालियर में ही पदस्थ हैं.
ट्रक की टक्कर से सिपाही कार ड्राइवर की मौत
एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह वर्धमान अपने परिवार के साथ कार से ग्वालियर आ रहे थे. इसी बीच घाटीगांव के आसपास उनकी कार का टायर पंचर हो गया. पुलिस आरक्षक ड्राइवर अजय वास्कले जब कार का पहिया बदल रहा था. उसी समय पीछे से एक बेकाबू ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी. जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.
एएसपी व उनकी सहित दो बच्चे घायल
एएसपी परिवार के साथ इंदौर से ग्वालियर जा रहे थे. जब यह हादसा हुआ एएसपी अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कार में बैठे थे. हादसे में सभी लोग घायल हो गए. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को ग्वालियर में इलाज के लिए भर्ती कराया है. वहीं आरोपी ट्रक ड्राइवर को वाहन सहित पुलिस ने पकड़ लिया. घाटीगांव पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, 3 की मौत
शाजापुर जिले के मक्सी थाना क्षेत्र में हाईवे पर तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. बता दें कि डॉक्टर प्रमोद जैन, पत्नी आशा जैन, BSNL के SDO राजेन्द्र जोशी और उषा जोशी शाजापुर से कार में सवार होकर देवास के लिए निकले थे. इसी दौरान मक्सी थाना क्षेत्र के सिरोलिया के समीप कार पहुंची थी, तभी कार का संतुलन बिगड़ गया और डिवाइडर में टकरा गई. इस हादसे में आशा जैन, राजेंद्र जोशी और उषा जोशी की मौत हो गई. जबकि डॉ. प्रदीप जैन गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है.
यहां पढ़ें... ग्वालियर में मौत का हाईवे! एक हादसे ने बुझा दिए दो घरों के चिराग, एक्सीडेंट में 3 की मौत हादसों का बुधवार! छिंदवाड़ा और सीहोर में एक्सीडेंट, 7 की दर्दनाक मौत, कई घायल |
शवों को मोर्चरी देवास पहुंचवाया
मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने बताया कि "घटना शुक्रवार देर शाम की है. जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी लगी, वैसे ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा गया और शवों को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकला. वहीं घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने बताया कि ''शवों को देवास जिला अस्पताल पहुंचा गया है. जहां उनका पोस्टमार्टम होगा."