ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के गांधी प्राणी उद्यान से शनिवार की सुबह अच्छी खुशखबरी आई. दरअसल यहां की एक मादा टाइगर ने बच्चों को जन्म दिया है. इस बार उसने शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात 3 शावकों को जन्म दिया है. फिलहाल इन शावकों को आइसोलेशन में रखा गया है. जहां प्रबंधन और चिकित्सक लगातार इनकी देखरेख कर रहे हैं. इसके साथ ही करीब महीने भर बाद इन शावकों को पर्यटकों के दीदार के लिए निकाला जाएगा.
मादा टाइगर ने दिया 3 शावकों को जन्म
खास बात ये है कि इनमें एक व्हाइट टाइगर है जबकि 2 येलो टाइगर हैं. चिड़ियाघर प्रबंधन के मुताबिक, 2011 से अब तक 18 शावकों का यहां जन्म हो चुका है और टाइगर्स को एक्सचेंज में नैनीताल, दिल्ली, जयपुर, बिलासपुर और देश के अन्य चिड़िया घरों में भेजा गया है. टाइगर का कुनबा बढ़ने से चिड़ियाघर में खुशी का माहौल है. मादा टाइगर दुर्गा ने गांधी प्राणी उद्यान में दूसरी बार शावकों को जन्म दिया है.
ये भी पढ़ें: शिकार के बाद पानी पिया और रास्ता रोककर बैठ गया बाघ, राहगीरों की जान हलक में आई 3 शावकों के साथ वॉक करती दिखी बाघिन, चलने का अंदाज देखकर रोमांचित हुए पर्यटक |
शावकों के स्वास्थ्य पर रखी जा रही है विशेष नजर
फिलहाल में मादा दुर्गा व तीनों शावक पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं. मादा दुर्गा को भोजन के रूप में हल्का खाना जैसे चिकन सूप, दूध उबले हुऐ अण्डे दिये जा रहे हैं. शिशु शावकों के स्वास्थ्य पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. 25 से 30 दिन तक बच्चों को आईसोलेशन में रखा जाएगा व स्वास्थ्य संबंधी केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के समस्त प्रोटोकॉल का पालन नियमानुसार किया जायेगा.