रेवाड़ी: बावल क्षेत्र के कनुका गांव में बुधवार शाम को ग्रामीणों ने एक तेंदुए को देखा. तेंदुआ गांव के ही रहने वाले रणबीर नाम के युवक के प्लॉट में बनी टीन शेड में घुस कर बैठ गया. सूचना मिलने पर गुरुग्राम से वाइल्ड लाइफ की टीम देर रात पहुंची और 5 घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ लिया. इसके बाद गुरुग्राम वाइल्ड लाइफ की टीम तेंदुए को पकड़ कर अपने साथ ले गई.
रेवाडी में तेंदुआ दिखने से दहशत: गनीमत रही कि तेंदुए ने किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ. ग्रामीणों के मुताबिक उनका गांव अरावली क्षेत्र के साथ लगता है, वहीं से ये तेंदुआ आया होगा. गुरुग्राम वाइल्ड लाइफ के DDFO रामकुमार, DFO रेवाड़ी दीपक पाटिल, सरपंच जयवीर योगी, SHO रामपुरा मनीष, वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर ज्योति कुमार की टीम ने मिलकर तेंदुए का रेस्क्यू पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किया.
वाइल्ड लाइफ की टीम ने किया रेस्क्यू: बता दें कि रेवाड़ी का कनुका गांव राजस्थान के बॉर्डर पर स्थित है. गांव के पास ही अरावली पर्वत श्रृंखलाएं गुजर रही हैं. ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ इन्हीं पहाड़ियों से होते हुए गांव में घुसा है. हालांकि ये अभी स्पष्ट नहीं है कि कहां से आया है. गांव के सरपंच जयवीर योगी ने बताया कि तेंदुआ देखे जाने पर ग्रामीणों को सावधान कर दिया था. वाइल्ड लाइफ की टीम को भी सूचित कर दिया था. फिलहाल तेंदुए का रेस्क्यू किया जा चुका है. करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए पर काबू पाया गया.
ग्रामीणों ने ली राहत की सांस: रामपुरा थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कनुका गांव में तेंदुआ आ गया. मौके पर पहुंचे और लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी. इसके बाद वाइल्ड लाइफ टीम के साथ तेंदुए का रेक्यू किया गया. मौके पर 15 पुलिस कर्मचारी तैनात रहे. गनीमत रही कि तेंदुए ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. वक्त रहते ग्रामीणों ने इसकी सूचना वाइल्ड लाइफ को दी थी. जिससे समय रहते इसे काबू किया गया.