शिवपुरी। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार कोई कसर बाकी नहीं रहने देना चाहते हैं. प्रचार-प्रचार में सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया जुटी हैं. अब उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया का भी साथ मिलने वाला है. शनिवार से महाआर्यमन सिंधिया ने अपने पिता के प्रचार-प्रसार का मोर्चा संभाल लिया है. वह अगले तीन दिन में गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में कई युवा संवाद कार्यक्रम के जरिए युवाओं से वार्तालाप करेंगे.
युवाओं से संवाद करेंगे महाआर्यमन सिंधिया
बता दें कि इससे पहली महाआर्यमन सिंधिया की मां प्रियदर्शनी राजे सिंधिया अपने पति ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रचार-प्रचार के लिए कई मातृशक्ति सम्मेलन में शिरकत कर महिलाओं से संवाद कर चुकीं है. तय कार्यक्रम के मुताबिक़ महाआर्यमन सिंधिया शनिवार को ग्वालियर से सीधे सड़क मार्ग से होते हुए दोपहर तीन बजे पिछोर विधानसभा सीट के खनियाधाना कस्बे में पहुंचगे. जहां वह मंगल गार्डन में युवा संवाद कार्यक्रम के जरिए युवाओं से चर्चा करेंगे. इसके बाद महाआर्यमन सिंधिया चंदेरी के लिए रवाना हो जाएंगे.
ALSO READ: बच्चियों से प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने सीखे लाठी चलाने के गुर, मंच से नीचे उतरकर चलाई लाठी |
गुना शिवपुरी सीट पर कांग्रेस की यादव वोट बैंक पर नजर
बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में सिंधिया कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़े थे लेकिन बीजेपी के डॉ. केपी यादव ने उन्हें हरा दिया था. दो साल बाद सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए और अब वह बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं. केपी यादव बीजेपी में ही हैं लेकिन खामोश हैं. वहीं कांग्रेस ने यादवेंद्र सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया है. क्षेत्र में यादव मतदाता बड़ी संख्या में होने के कारण कांग्रेस को लगता है कि सिंधिया को हराया जा सकता है. क्योंकि यादवेंद्र सिंह के परिवार का इस सीट पर काफी प्रभाव माना जाता है. वहीं, सिंधिया भी फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं.