ETV Bharat / state

अगरबत्ती के चक्कर में बेटे ने ली पिता की जान, सामने आई चौंकाने वाली कहानी - Guna Son kills father

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 11:04 AM IST

Updated : Sep 18, 2024, 11:11 AM IST

मध्यप्रदेश के गुना जिले से हत्या का हैरान कर देने वाला मामले सामने आ रहा है. यहां एक बेटे ने अपने ही पिता की लकड़ियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में हैरान करने वाली बात ये है कि बेटे अगरबत्ती के चक्कर में पिता को मौत के घाट उतार दिया.

GUNA SON KILLS FATHER  FOR AGARBATTI
अगरबत्ती के चक्कर में बेटे ने ली पिता की जान (Etv Bharat)

गुना : ये घटना जिले के बमौरी थाना क्षेत्र के ग्राम ख्यावदा की है. यहां एक युवक ने अपने पिता की बर्बरता के साथ हत्या कर दी. जब पुलिस ने इस हत्याकांड में जांच की तो चौंकाने वाली बात सामने आई. युवक के पिता का बस इतना कसूर था कि उसने अपने बेटे के मांगने पर उसे अच्छी क्वालिटी की अगरबत्ती लाकर नहीं दी थी. हालांकि, इस मामले में हत्यारे को मानसिक रूप से बीमार भी बताया जा रहा है.

देर रात पिता के सिर पर किए कई वार

पुलिस के मुताबिक गुना जिले के ख्यावदा गांव में रहने वाले बब्लू सहरिया ने अपने पिता कल्लू सहरिया (46) से अगरबत्ती लाने के लिए कहा था, बब्लू का पिता कल्लू अगरबत्ती लेकर भी आ गया लेकिन उसकी क्वालिटी युवक को पसंद नहीं आई. कथित तौर पर ये देख बब्लू सहरिया के सिर पर खून सवार हो गया और उसने घर में सो रहे अपने पिता कल्लू सहरिया के सिर और पैरों पर कई वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया.

Read more -

गुना में दिखा लाड़ली बहनों का गुस्सा, कहा-सबको दो लाभ नहीं तो बंद करो योजना

जान बचाकर भागी बहन और मां

कथित तौर पर 46 वर्षीय कल्लू सहरिया को उसके छोटे बेटे बब्लू सहरिया ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात लकड़ी से पीट-पीटकर मारडाला. घटना के समय युवक की मां और बहन भी घर में मौजूद थीं लेकिन आरोपी बब्लू के सिर पर खून सवार देख दोनों किसी तरह अपनी जान बचाकर भागीं. मामले की जानकारी मिलने पर परिजन एकत्रित हुए और पुलिस को सूचना दी गई. बमौरी पुलिस ने बब्लू सहरिया को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है. एसडीओपी विवेक अस्थाना के मुताबिक, '' बबलू सहारिया का पूर्व में दिमागी इलाज चल रहा था,लेकिन फिलहाल वह ठीक था. उसने केवल अपने पिता की इस बात पर हत्या कर दी कि उसके पिता ने उसे अच्छी वाली अगरबत्ती लाकर नहीं दी.''

गुना : ये घटना जिले के बमौरी थाना क्षेत्र के ग्राम ख्यावदा की है. यहां एक युवक ने अपने पिता की बर्बरता के साथ हत्या कर दी. जब पुलिस ने इस हत्याकांड में जांच की तो चौंकाने वाली बात सामने आई. युवक के पिता का बस इतना कसूर था कि उसने अपने बेटे के मांगने पर उसे अच्छी क्वालिटी की अगरबत्ती लाकर नहीं दी थी. हालांकि, इस मामले में हत्यारे को मानसिक रूप से बीमार भी बताया जा रहा है.

देर रात पिता के सिर पर किए कई वार

पुलिस के मुताबिक गुना जिले के ख्यावदा गांव में रहने वाले बब्लू सहरिया ने अपने पिता कल्लू सहरिया (46) से अगरबत्ती लाने के लिए कहा था, बब्लू का पिता कल्लू अगरबत्ती लेकर भी आ गया लेकिन उसकी क्वालिटी युवक को पसंद नहीं आई. कथित तौर पर ये देख बब्लू सहरिया के सिर पर खून सवार हो गया और उसने घर में सो रहे अपने पिता कल्लू सहरिया के सिर और पैरों पर कई वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया.

Read more -

गुना में दिखा लाड़ली बहनों का गुस्सा, कहा-सबको दो लाभ नहीं तो बंद करो योजना

जान बचाकर भागी बहन और मां

कथित तौर पर 46 वर्षीय कल्लू सहरिया को उसके छोटे बेटे बब्लू सहरिया ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात लकड़ी से पीट-पीटकर मारडाला. घटना के समय युवक की मां और बहन भी घर में मौजूद थीं लेकिन आरोपी बब्लू के सिर पर खून सवार देख दोनों किसी तरह अपनी जान बचाकर भागीं. मामले की जानकारी मिलने पर परिजन एकत्रित हुए और पुलिस को सूचना दी गई. बमौरी पुलिस ने बब्लू सहरिया को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है. एसडीओपी विवेक अस्थाना के मुताबिक, '' बबलू सहारिया का पूर्व में दिमागी इलाज चल रहा था,लेकिन फिलहाल वह ठीक था. उसने केवल अपने पिता की इस बात पर हत्या कर दी कि उसके पिता ने उसे अच्छी वाली अगरबत्ती लाकर नहीं दी.''

Last Updated : Sep 18, 2024, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.