गुना: जिले के कुंभराज रेलवे स्टेशन का भवन सुबह भर-भराकर गिर गया. इसमें कई यात्री घायल होने से बाल-बाल बचे. करीब 60 साल पुरानी इस बिल्डिंग का बड़ा हिस्सा जर्जर हो गया था, इसकी वजह से नई बिल्डिंग में रेलवे स्टेशन संचालित हो रहा था. पुरानी बिल्डिंग के आगे का छज्जा बांस की बल्लियों के सहारे टिका हुआ था. घटना के बाद स्टेशन से टिकटों का वितरण बंद हो गया. टिकट काउंटर बंद होने की वजह से अधिकारियों ने यात्रियों को अगले स्टेशन से टिकट लेने का अनुरोध किया.
करीब 50 साल पुरानी थी बिल्डिंग
गुना जिला मुख्यालय के करीब 45 किलोमीटर दूर कुंभराज रेलवे स्टेशन है. स्टेशन की इमारत काफी पुरानी थी जिस वजह से वह जर्जर हो चुकी थी. गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे भवन का एक हिस्सा अचानक धराशाई हो गया. प्लेटफार्म पर कई यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, लेकिन गनीमत यह रही कि हादसे वाले स्थान पर कोई नहीं था. इस इमारत को बने करीब 50 साल हो गया था. उसमें क्रैक भी आ गया था. बिल्डिंग के आगे के छज्जे को बांस की बल्लियों के सहारे टिकाया गया था.
बिना टिकट यात्रियों ने पकड़ी ट्रेन
घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे विभाग के कई उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने बताया कि, नुकसान का जायजा लेकर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. बिल्डिंग को खाली कराया जा रहा है. कुंभराज रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस, कोटा-इंदौर, नागदा, बीना जैसी कई रेलगाड़ियों का स्टॉपेज है. भवन गिरने से टिकट का वितरण नहीं हो सका. यात्री बिना टिकट के यात्रा के लिए रवाना हो गए. अधिकारियों ने उन्हें अगले स्टेशन पर टिकट लेने का अनुरोध किया.