ETV Bharat / state

भगवंतपुर गांव में गुलदार ने दो लोगों पर हमला कर किया घायल, दहशत में लोग - Guldar attacked in Bhagwantpur

Guldar attacked on people in Bhagwantpur village तराई पश्चिम वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले भगवंतपुर गांव में खेत में पानी लगाने जा रहे दो लोगों पर गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया. वहीं, घटना के बाद दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं.

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 16, 2024, 9:42 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

काशीपुर: जैसे जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे वन्यजीव भी पानी की तलाश में अपना रुख तराई क्षेत्रों की ओर करने लगे हैं. जिससे मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में तराई पश्चिम वन प्रभाग के भगवंतपुर गांव में गुलदार ने दो लोगों पर हमला कर दिया है. जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर लाया गया है. जहां उनका उपचार किया गया.

खेत में पानी लगाने जा रहे थे दोनों व्यक्ति: बता दें कि जनपद उधम सिंह नगर के तराई पश्चिम वन प्रभाग के जसपुर अंतर्गत आने वाले भगवंतपुर गांव में देर रात बबलू और अबरार निवासी निवारमंडी भगवंतपुर खेत में पानी लगाने जा रहे थे, तभी उन गुलदार ने घात लगाकर हमला कर दिया. शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग गया, जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी वन विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा.

ग्रामीणों ने वन विभाग पर अनदेखी का लगाया आरोप: ग्रामीणों का कहना है कि कई बार वन विभाग के अधिकारियों से इस बात की शिकायत की गई, लेकिन वन विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. शायद वन विभाग को किसी बड़ी घटना का इंतजार है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार लोगों पर गुलदार द्वारा हमला किया जा चुका है. जिससे दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

काशीपुर: जैसे जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे वन्यजीव भी पानी की तलाश में अपना रुख तराई क्षेत्रों की ओर करने लगे हैं. जिससे मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में तराई पश्चिम वन प्रभाग के भगवंतपुर गांव में गुलदार ने दो लोगों पर हमला कर दिया है. जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर लाया गया है. जहां उनका उपचार किया गया.

खेत में पानी लगाने जा रहे थे दोनों व्यक्ति: बता दें कि जनपद उधम सिंह नगर के तराई पश्चिम वन प्रभाग के जसपुर अंतर्गत आने वाले भगवंतपुर गांव में देर रात बबलू और अबरार निवासी निवारमंडी भगवंतपुर खेत में पानी लगाने जा रहे थे, तभी उन गुलदार ने घात लगाकर हमला कर दिया. शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग गया, जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी वन विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा.

ग्रामीणों ने वन विभाग पर अनदेखी का लगाया आरोप: ग्रामीणों का कहना है कि कई बार वन विभाग के अधिकारियों से इस बात की शिकायत की गई, लेकिन वन विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. शायद वन विभाग को किसी बड़ी घटना का इंतजार है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार लोगों पर गुलदार द्वारा हमला किया जा चुका है. जिससे दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.