ETV Bharat / state

शिमला के आपदा प्रभावितों के लिए राहत की खबर, विशेष राहत पैकेज की अतिरिक्त ग्रांट जारी - SPECIAL RELIEF PACKAGE

शिमला में आपदा प्रभावित राशि से छूटे परिवारों को ग्रांट जारी की गई है. 8 उपमंडल दण्डाधिकारियों को 5,91,73,991 रुपए की ग्रांट जारी हुई है.

आपदा प्रभावितों के लिए अतिरिक्त ग्रांट जारी
आपदा प्रभावितों के लिए अतिरिक्त ग्रांट जारी (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 1:07 PM IST

शिमला: हिमाचल में बीते साल आपदा ने भारीर तबाही मचाई थी. कुल्लू, मंडी, शिमला समेत कई जिलों में तबाही की खौफनाक तस्वीरें आईं थी. शिमला में बीते वर्ष आपदा प्रभावितों को विशेष राहत पैकेज जारी किया गया था. कुछ प्रभावित परिवार राहत राशि प्राप्त करने से छूट गए थे. इन परिवारों के लिए अतिरिक्त ग्रांट जारी कर दी गई है.

विशेष राहत पैकेज की अतिरिक्त ग्रांट उपमंडल दण्डाधिकारी जुब्बल, रोहड़ू, रामपुर, ठियोग, शिमला ग्रामीण, कुमारसैन और कोटखाई को जारी की गई है. उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि, 'बीते वर्ष आई आपदा के दौरान प्रदेश सरकार की ओर से प्रभावितों को विशेष राहत पैकेज जारी किया गया था. इसी के तहत जिला में कुछ प्रभावित छूट गए थे, उनके लिए अतिरिक्त ग्रांट जारी कर दी गई है. प्रभावित अपने संबंधित उपमंडल दण्डाधिकारी या तहसील कार्यालय से इसकी जानकारी ले सकते हैं. जिला के आठ उपमंडल दण्डाधिकारियों को 5,91,73,991 रुपए की ग्रांट जारी कर दी गई है. सभी उपमंडल दण्डाधिकारी अपने-अपने स्तर पर सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद प्रभावितों को ग्रांट जारी करेंगे.'

शिमला में 2235 प्रभावितों को दी गई सहायता राशि

इस अतिरिक्त विशेष पैकेज के तहत 1015 छूटे हुए प्रभावितों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाएगी. इनमें पूरी तरह क्षतिग्रस्त मकान के 28 प्रभावित, आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के 427 प्रभावित, 240 क्षतिग्रस्त गौशाला, फसल, भूमि, दुकान आदि के 320 प्रभावित शामिल हैं. प्रदेश सरकार द्वारा जारी विशेष राहत पैकेज से जिला शिमला में 2235 प्रभावितों को सहायता प्रदान की गई है. गत वर्ष जिला में 389 घरों के पूरी तरह टूटने, 1551 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचने और 289 लोगों का कृषि, पशु एवं जमीन को हुए नुकसान पर सहायता प्रदान की गई है. जिला में राहत पैकेज के तहत 22 करोड़ रूपए की राशि आंबटित की गई है.

विशेष राहत पैकेज

बता दें कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2023 में भारी वर्षा के कारण आई प्राकृतिक आपदा प्रभावितों के लिए 4500 करोड़ रुपए के विशेष राहत पैकेज की घोषणा की थी. इसके तहत आपदा राहत मैनुअल के तहत मिलने वाली मुआवजा राशि में 25 गुना तक की बढ़ौतरी की गई थी. आपदा से निपटने के लिए राज्य सरकार ने कुल मिलाकर 4500 करोड़ रुपए का पैकेज जारी किया था. इस पैकेज के तहत आपदा में जिन 3500 लोगों के घर पूरी तरह टूटे हैं, उनको 1.30 लाख रुपए के स्थान पर साढ़े 5 गुना अधिक 7 लाख रुपए मुआवजा मुहैया करवाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त, कच्चे घर को आंशिक नुक्सान पर 4000 रुपए के स्थान पर 25 गुना अधिक 1 लाख रुपए और पक्के घर को आंशिक नुक्सान पर 6500 रुपए की जगह साढ़े 15 गुना अधिक 1 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है.

आपदा प्रभावितों के लिए विशेष राहत पैकेज की अतिरिक्त धनराशि का ब्यौरा

उपमंडल जारी राशि
जुब्बल 24,92,000
रोहड़ू 10,50,000
चौपाल54,17,500
रामपुर 3,52,79,250
ठियोग 65,59,359
शिमला ग्रामीण 4,77,500
कुमारसैन 66,43,382
कोटखाई 12,55,000
कुल5,91,73,991

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मानसून में 12,000 करोड़ का नुकसान, 441 लोगों की हुई मौत

शिमला: हिमाचल में बीते साल आपदा ने भारीर तबाही मचाई थी. कुल्लू, मंडी, शिमला समेत कई जिलों में तबाही की खौफनाक तस्वीरें आईं थी. शिमला में बीते वर्ष आपदा प्रभावितों को विशेष राहत पैकेज जारी किया गया था. कुछ प्रभावित परिवार राहत राशि प्राप्त करने से छूट गए थे. इन परिवारों के लिए अतिरिक्त ग्रांट जारी कर दी गई है.

विशेष राहत पैकेज की अतिरिक्त ग्रांट उपमंडल दण्डाधिकारी जुब्बल, रोहड़ू, रामपुर, ठियोग, शिमला ग्रामीण, कुमारसैन और कोटखाई को जारी की गई है. उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि, 'बीते वर्ष आई आपदा के दौरान प्रदेश सरकार की ओर से प्रभावितों को विशेष राहत पैकेज जारी किया गया था. इसी के तहत जिला में कुछ प्रभावित छूट गए थे, उनके लिए अतिरिक्त ग्रांट जारी कर दी गई है. प्रभावित अपने संबंधित उपमंडल दण्डाधिकारी या तहसील कार्यालय से इसकी जानकारी ले सकते हैं. जिला के आठ उपमंडल दण्डाधिकारियों को 5,91,73,991 रुपए की ग्रांट जारी कर दी गई है. सभी उपमंडल दण्डाधिकारी अपने-अपने स्तर पर सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद प्रभावितों को ग्रांट जारी करेंगे.'

शिमला में 2235 प्रभावितों को दी गई सहायता राशि

इस अतिरिक्त विशेष पैकेज के तहत 1015 छूटे हुए प्रभावितों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाएगी. इनमें पूरी तरह क्षतिग्रस्त मकान के 28 प्रभावित, आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के 427 प्रभावित, 240 क्षतिग्रस्त गौशाला, फसल, भूमि, दुकान आदि के 320 प्रभावित शामिल हैं. प्रदेश सरकार द्वारा जारी विशेष राहत पैकेज से जिला शिमला में 2235 प्रभावितों को सहायता प्रदान की गई है. गत वर्ष जिला में 389 घरों के पूरी तरह टूटने, 1551 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचने और 289 लोगों का कृषि, पशु एवं जमीन को हुए नुकसान पर सहायता प्रदान की गई है. जिला में राहत पैकेज के तहत 22 करोड़ रूपए की राशि आंबटित की गई है.

विशेष राहत पैकेज

बता दें कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2023 में भारी वर्षा के कारण आई प्राकृतिक आपदा प्रभावितों के लिए 4500 करोड़ रुपए के विशेष राहत पैकेज की घोषणा की थी. इसके तहत आपदा राहत मैनुअल के तहत मिलने वाली मुआवजा राशि में 25 गुना तक की बढ़ौतरी की गई थी. आपदा से निपटने के लिए राज्य सरकार ने कुल मिलाकर 4500 करोड़ रुपए का पैकेज जारी किया था. इस पैकेज के तहत आपदा में जिन 3500 लोगों के घर पूरी तरह टूटे हैं, उनको 1.30 लाख रुपए के स्थान पर साढ़े 5 गुना अधिक 7 लाख रुपए मुआवजा मुहैया करवाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त, कच्चे घर को आंशिक नुक्सान पर 4000 रुपए के स्थान पर 25 गुना अधिक 1 लाख रुपए और पक्के घर को आंशिक नुक्सान पर 6500 रुपए की जगह साढ़े 15 गुना अधिक 1 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है.

आपदा प्रभावितों के लिए विशेष राहत पैकेज की अतिरिक्त धनराशि का ब्यौरा

उपमंडल जारी राशि
जुब्बल 24,92,000
रोहड़ू 10,50,000
चौपाल54,17,500
रामपुर 3,52,79,250
ठियोग 65,59,359
शिमला ग्रामीण 4,77,500
कुमारसैन 66,43,382
कोटखाई 12,55,000
कुल5,91,73,991

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मानसून में 12,000 करोड़ का नुकसान, 441 लोगों की हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.