सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक कच्चे घर की दीवार गिरने से 55 वर्षीय एक महिला और उसकी दो छोटी पोतियों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार शाम को जयनगर पुलिस थाना क्षेत्र के करतमा गांव में हुई. मृतकों की पहचान धनमतिया दास और उनकी पोती बिजली उम्र तीन साल और सुहानी उम्र दो साल के रूप में हुई.
कैसे हुई घटना ? : दोनों बच्चियां अपनी दादी के साथ घर पर थे, जबकि उनके माता-पिता, जो मजदूरी करते हैं, किसी काम से बाहर गए थे. बारिश के कारण घर की दीवारें कमजोर हो गईं थी.जिस वक्त हादसा हुआ,उस समय भी तेज बारिश हो रही थी. तभी अचानक भरभराकर घर का एक हिस्सा गिर गया. घर का जो हिस्सा गिरी उसी हिस्से में दादी और उनकी दोनों पोतियां थी. लिहाजा तीनों मलबे के नीचे दब गए.जब तक तीनों के पास मदद पहुंचती तब तक सभी की मौत हो चुकी थी.
'कच्ची दीवार बारिश के कारण गिर गई थी. सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की मदद से मलबे से सभी को बाहर निकाला गया. इसके बाद मैं अपनी मां और बच्चियों को अस्पताल लेकर आया.लेकिन डॉक्टर ने अस्पताल में सभी को मृत घोषित कर दिया.'- सचिन दास, बच्चियों का पिता
अस्पताल में हुई मौत की पुष्टि : घटना के बाद बच्चों के पिता तीनों को पड़ोसी सरगुजा जिले के अंबिकापुर स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कहा कि दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है.