ETV Bharat / state

दीवार ढहने से दादी समेत दो पोतियों की मौत, बारिश के कारण हुआ हादसा - Heavy Rain in Chhattisgarh

WALL COLLAPSE IN SURAJPUR सूरजपुर जिले में भारी बारिश के कारण एक परिवार में मातम पसर गया. कच्चा मकान ढहने से दादी समेत उसकी दो पोतियों को मौत हो गई.GRANDMOTHER WITH GRANDDAUGHTERS DIED

wall collapse in Surajpur
दीवार ढहने से तीन की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 27, 2024, 6:42 PM IST

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक कच्चे घर की दीवार गिरने से 55 वर्षीय एक महिला और उसकी दो छोटी पोतियों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार शाम को जयनगर पुलिस थाना क्षेत्र के करतमा गांव में हुई. मृतकों की पहचान धनमतिया दास और उनकी पोती बिजली उम्र तीन साल और सुहानी उम्र दो साल के रूप में हुई.

कैसे हुई घटना ? : दोनों बच्चियां अपनी दादी के साथ घर पर थे, जबकि उनके माता-पिता, जो मजदूरी करते हैं, किसी काम से बाहर गए थे. बारिश के कारण घर की दीवारें कमजोर हो गईं थी.जिस वक्त हादसा हुआ,उस समय भी तेज बारिश हो रही थी. तभी अचानक भरभराकर घर का एक हिस्सा गिर गया. घर का जो हिस्सा गिरी उसी हिस्से में दादी और उनकी दोनों पोतियां थी. लिहाजा तीनों मलबे के नीचे दब गए.जब तक तीनों के पास मदद पहुंचती तब तक सभी की मौत हो चुकी थी.

दीवार ढहने से दादी समेत दो पोतियों की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

'कच्ची दीवार बारिश के कारण गिर गई थी. सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की मदद से मलबे से सभी को बाहर निकाला गया. इसके बाद मैं अपनी मां और बच्चियों को अस्पताल लेकर आया.लेकिन डॉक्टर ने अस्पताल में सभी को मृत घोषित कर दिया.'- सचिन दास, बच्चियों का पिता

अस्पताल में हुई मौत की पुष्टि : घटना के बाद बच्चों के पिता तीनों को पड़ोसी सरगुजा जिले के अंबिकापुर स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कहा कि दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है.

56 साल में तीसरी बार सरगुजा में बारिश का रिकॉर्ड, अगस्त महीने में हुई झमाझम वर्षा

आसमान से नीचेGrandmother with granddaughters died उतरेगा अब आलू का दाम , जानिए क्यों लग गए थे पंख ?
विधायक देवेंद्र यादव को फिर से जेल, बलौदाबाजार हिंसा मामले में हुई है गिरफ्तारी

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक कच्चे घर की दीवार गिरने से 55 वर्षीय एक महिला और उसकी दो छोटी पोतियों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार शाम को जयनगर पुलिस थाना क्षेत्र के करतमा गांव में हुई. मृतकों की पहचान धनमतिया दास और उनकी पोती बिजली उम्र तीन साल और सुहानी उम्र दो साल के रूप में हुई.

कैसे हुई घटना ? : दोनों बच्चियां अपनी दादी के साथ घर पर थे, जबकि उनके माता-पिता, जो मजदूरी करते हैं, किसी काम से बाहर गए थे. बारिश के कारण घर की दीवारें कमजोर हो गईं थी.जिस वक्त हादसा हुआ,उस समय भी तेज बारिश हो रही थी. तभी अचानक भरभराकर घर का एक हिस्सा गिर गया. घर का जो हिस्सा गिरी उसी हिस्से में दादी और उनकी दोनों पोतियां थी. लिहाजा तीनों मलबे के नीचे दब गए.जब तक तीनों के पास मदद पहुंचती तब तक सभी की मौत हो चुकी थी.

दीवार ढहने से दादी समेत दो पोतियों की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

'कच्ची दीवार बारिश के कारण गिर गई थी. सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की मदद से मलबे से सभी को बाहर निकाला गया. इसके बाद मैं अपनी मां और बच्चियों को अस्पताल लेकर आया.लेकिन डॉक्टर ने अस्पताल में सभी को मृत घोषित कर दिया.'- सचिन दास, बच्चियों का पिता

अस्पताल में हुई मौत की पुष्टि : घटना के बाद बच्चों के पिता तीनों को पड़ोसी सरगुजा जिले के अंबिकापुर स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कहा कि दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है.

56 साल में तीसरी बार सरगुजा में बारिश का रिकॉर्ड, अगस्त महीने में हुई झमाझम वर्षा

आसमान से नीचेGrandmother with granddaughters died उतरेगा अब आलू का दाम , जानिए क्यों लग गए थे पंख ?
विधायक देवेंद्र यादव को फिर से जेल, बलौदाबाजार हिंसा मामले में हुई है गिरफ्तारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.