शिमला: हिमाचल प्रदेश में ढाई लाख सरकारी कर्मचारी दिनभर अपने मोबाइल फोन पर टकटकी लगाए बैठे रहे क्योंकि एक सितंबर को रविवार होने के कारण बैंक खातों में सैलरी क्रेडिट नहीं हुई थी. हिमाचल का आर्थिक संकट किसी से छिपा नहीं है. इसे लेकर कर्मचारी से लेकर विपक्ष तक सरकार को लगातार घेर रहा है और सोमवार 2 सितंबर की दोपहर तक जब सैलरी नहीं आई तो सोशल मीडिया पर कर्मचारियों का शोर मच गया.
कर्मचारियों की पोस्ट पर आ रहे ऐसे कमेंट
सोशल मीडिया पर हिमाचल के सरकारी कर्मचारियों के कई ग्रुप हैं जिनमें हिमाचल के हर डिपार्टमेंट के कर्मचारी सक्रिय हैं. तनख्वाह का मैसेज नहीं आया तो सोशल मीडिया पर कर्मचारी पूछने लगे कि सैलरी कब आएगी ? सैलरी को लेकर कर्मचारियों की पोस्ट देखते-देखते आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई और अन्य कर्मचारी उस पोस्ट को शेयर और उसपर कमेंट करने लगे.
कर्मचारियों की इस तरह की पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट आने लगे. किसी ने सब्र रखने की नसीहत दी तो किसी ने कहा कि इंतजार करो आने वाली है. इस बीच कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे भी थे जो सरकार पर चुटकी लेने लगे. किसी ने कहा कि 5 तारीख को आएगी तो किसी ने कहा कि 2025 में आएगी. इस बीच कई यूजर्स सुक्खू सरकार के व्यवस्था परिवर्तन पर चुटकी लेकर कहने लगे कि अब हुआ है व्यवस्था परिवर्तन
क्या 5 तारीख को आएगी सैलरी ?
कुछ कमेंट ऐसे भी हैं जो 5 तारीख को सैलरी आने का इशारा कर रहे हैं. दरअसल हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन पर हर माह करीब 2000 करोड़ रुपये खर्च होते हैं. केंद्र से राजस्व घाटा अनुदान की रकम सरकार के खजाने में 5 तारीख को आती है. दूसरी ओर सरकार ने हाल-फिलहाल कोई लोन भी नहीं लिया है. ऐसे में अगर सरकार के खजाने में सैलरी और पेंशन के लिए फिलहाल पूरी रकम नहीं हुई तो सैलरी 5 सितंबर तक टल सकती है. ऐसे में विपक्ष को सरकार को घेरने का बहाना मिल जाएगा और वो भी ऐसे वक्त में जब विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है.
दरअसल हिमाचल प्रदेश में ढाई लाख सरकारी कर्मचारी और करीब पौने दो लाख पेंशनर्स हैं. महीने की पहली तारीख को सैलरी का मैसेज आ जाता है और कुछ दिन बाद पेंशन भी पेंशनर्स के खातों में क्रेडिट हो जाती है. इस बार 1 सितंबर को रविवार होने के कारण सभी कर्मचारी और पेंशनर्स सोमवार 2 सितंबर का इंतजार कर रहे थे और फिर दिनभर मोबाइल फोन पर सैलरी के मैसेज का इंतजार करते रहे.
ये भी पढ़ें: मोबाइल पर सैलरी और पेंशन के मैसेज का इंतजार, आज खाते में नहीं आया वेतन तो विपक्ष करेगा सेशन में हंगामा
ये भी पढ़ें: स्पीकर कुलदीप पठानिया के खिलाफ विपक्ष ने खोला मोर्चा, विधानसभा सचिव को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव