ETV Bharat / state

धौलपुर में बोले डोटासरा, मुख्यमंत्री को खुद नहीं पता किसकी चल रही, प्रदेश में बढ़ने लगा अपराध का ग्राफ - गोविंद सिंह डोटासरा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल और बीजेपी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि उन्हें खुद नहीं पता कि प्रदेश में किसकी चल रही है. प्रदेश सरकार का कोई विजन नहीं है.

Govind Singh Dotasra
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2024, 9:26 PM IST

धौलपुर. 25 फरवरी को धौलपुर पहुंच रही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर जिले के दौरे पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से मुखातिब होकर भाजपा पर तीखा जुबानी हमला बोला. उन्होंने सूबे की भाजपा सरकार को बुनियादी मुद्दों में विफल बताते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा है.

डोटासरा ने कहा कि 25 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा धौलपुर पहुंचेगी. यात्रा के दौरान फ्लैग सेरिमनी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में पांच मुद्दों को साथ लेकर चल रही है. बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, मजदूर समेत आमजन की समस्याओं को उठा रहे हैं. लोगों का फीडबैक मिल रहा है कि 5 साल में कांग्रेस सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है.

पढ़ें: 'मोदी प्रधानमंत्री कम प्रचार मंत्री ज्यादा हैं, प्रदेश में न मुख्यमंत्री की चल रही न मंत्रियों की' : गोविंद सिंह डोटासरा

भाजपा पर बोला जुबानी हमला: उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को बने हुए 60 दिन से अधिक हो गए, लेकिन अभी तक उनकी कोई भी कार्य योजना नहीं बनी है. कांग्रेस की योजनाओं को बंद किया जा रहा है. भाजपा पार्टी के पास कोई विजन नहीं है. उन्होंने कहा हाल ही में भजनलाल सरकार ने बजट पेश किया था, लेकिन कांग्रेस सरकार के बजट की पुनरावृत्ति की है. बजट के अंदर भाजपा सरकार का कुछ भी विजन नहीं है. इसके अलावा अपराध पर कंट्रोल कैसे किया जाएगा, इस पर भी सरकार ने कोई काम नहीं किया है.

भाजपा में नहीं पता किसकी चल रही: डोटासरा ने कहा कि सरकार बनने के बाद पता ही नहीं चल रहा कि किसकी चल रही है. उन्होंने कहा राजस्थान प्रदेश की जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है. कांग्रेस की सरकार ने जनता को राहत देने के लिए महंगाई राहत कैंप चलाए थे. लेकिन आज भाजपा सरकार में तेरी चली या नहीं चली, यही बात हो रही है. उन्होंने कहा सीएम खुद कह रहे है कि मेरी नहीं चल रही और मंत्री भी यही बोल रहे हैं. आईएएस और आईपीएस की लिस्ट जारी होने के बाद 24 घंटे में ही बदल दी जाती है.

पढ़ें: महेंद्रजीत मालवीय का आचरण संदिग्ध रहा, अब जनाधार खिसक गया, इसलिए भाजपा में गए- डोटासरा

मंत्रियों को 40 मिनट तक धूप में खड़ा किया: डोटासरा ने कहा हाल ही में देश के गृहमंत्री अमित शाह का दौरा हुआ था. राजस्थान के मंत्रियों को 40 मिनट तक धूप में खड़ा किया गया था. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा राजस्थान प्रदेश की भाजपा सरकार का नहीं पता मुंह और पूंछ किधर है. प्रदेश के लोगों ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मन बनाया है. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में अच्छे बहुमत के साथ जीतकर जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष ने इंडि एलाइंस गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है.

विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने किया दुष्प्रचार: डोटासरा ने कहा हाल ही में प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में देश के प्रधानमंत्री ने प्रचार मंत्री बनकर दुष्प्रचार किया था. तरह-तरह के अनर्गल आरोप लगाए गए. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बताना चाहिए कि युवाओं को नौकरी क्यों नहीं मिल रही. पेट्रोल—डीजल के दाम कम नहीं हो रहे. किसी भी प्रकार का वेट कम नहीं किया है. इसके अलावा भरतपुर धौलपुर समेत किसी भी जिले के लिए कोई घोषणा नहीं की है.

पढ़ें: बजट पर प्रतिक्रिया: भाजपा ने बताया विकसित राजस्थान का रोडमैप, कांग्रेस ने कहा बजट में नया कुछ नहीं

महेंद्रजीत मालवीय का कोई नहीं नाम लेने वाला: मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा में महेंद्रजीत मालवीय का कोई नाम लेने वाला नहीं है. महेंद्रजीत मालवीय का नाम कांग्रेस की वजह से हुआ था और यहीं से इज्जत मिली थी. कांग्रेस द्वारा एमपी, विधायक और उनके परिवार को जिला प्रमुख बनाया है. उन्होंने कहा महेंद्रजीत मालवीय ने कांग्रेस को मां कहा था और अब पाला पलट लिया है.

धौलपुर. 25 फरवरी को धौलपुर पहुंच रही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर जिले के दौरे पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से मुखातिब होकर भाजपा पर तीखा जुबानी हमला बोला. उन्होंने सूबे की भाजपा सरकार को बुनियादी मुद्दों में विफल बताते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा है.

डोटासरा ने कहा कि 25 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा धौलपुर पहुंचेगी. यात्रा के दौरान फ्लैग सेरिमनी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में पांच मुद्दों को साथ लेकर चल रही है. बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, मजदूर समेत आमजन की समस्याओं को उठा रहे हैं. लोगों का फीडबैक मिल रहा है कि 5 साल में कांग्रेस सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है.

पढ़ें: 'मोदी प्रधानमंत्री कम प्रचार मंत्री ज्यादा हैं, प्रदेश में न मुख्यमंत्री की चल रही न मंत्रियों की' : गोविंद सिंह डोटासरा

भाजपा पर बोला जुबानी हमला: उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को बने हुए 60 दिन से अधिक हो गए, लेकिन अभी तक उनकी कोई भी कार्य योजना नहीं बनी है. कांग्रेस की योजनाओं को बंद किया जा रहा है. भाजपा पार्टी के पास कोई विजन नहीं है. उन्होंने कहा हाल ही में भजनलाल सरकार ने बजट पेश किया था, लेकिन कांग्रेस सरकार के बजट की पुनरावृत्ति की है. बजट के अंदर भाजपा सरकार का कुछ भी विजन नहीं है. इसके अलावा अपराध पर कंट्रोल कैसे किया जाएगा, इस पर भी सरकार ने कोई काम नहीं किया है.

भाजपा में नहीं पता किसकी चल रही: डोटासरा ने कहा कि सरकार बनने के बाद पता ही नहीं चल रहा कि किसकी चल रही है. उन्होंने कहा राजस्थान प्रदेश की जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है. कांग्रेस की सरकार ने जनता को राहत देने के लिए महंगाई राहत कैंप चलाए थे. लेकिन आज भाजपा सरकार में तेरी चली या नहीं चली, यही बात हो रही है. उन्होंने कहा सीएम खुद कह रहे है कि मेरी नहीं चल रही और मंत्री भी यही बोल रहे हैं. आईएएस और आईपीएस की लिस्ट जारी होने के बाद 24 घंटे में ही बदल दी जाती है.

पढ़ें: महेंद्रजीत मालवीय का आचरण संदिग्ध रहा, अब जनाधार खिसक गया, इसलिए भाजपा में गए- डोटासरा

मंत्रियों को 40 मिनट तक धूप में खड़ा किया: डोटासरा ने कहा हाल ही में देश के गृहमंत्री अमित शाह का दौरा हुआ था. राजस्थान के मंत्रियों को 40 मिनट तक धूप में खड़ा किया गया था. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा राजस्थान प्रदेश की भाजपा सरकार का नहीं पता मुंह और पूंछ किधर है. प्रदेश के लोगों ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मन बनाया है. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में अच्छे बहुमत के साथ जीतकर जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष ने इंडि एलाइंस गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है.

विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने किया दुष्प्रचार: डोटासरा ने कहा हाल ही में प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में देश के प्रधानमंत्री ने प्रचार मंत्री बनकर दुष्प्रचार किया था. तरह-तरह के अनर्गल आरोप लगाए गए. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बताना चाहिए कि युवाओं को नौकरी क्यों नहीं मिल रही. पेट्रोल—डीजल के दाम कम नहीं हो रहे. किसी भी प्रकार का वेट कम नहीं किया है. इसके अलावा भरतपुर धौलपुर समेत किसी भी जिले के लिए कोई घोषणा नहीं की है.

पढ़ें: बजट पर प्रतिक्रिया: भाजपा ने बताया विकसित राजस्थान का रोडमैप, कांग्रेस ने कहा बजट में नया कुछ नहीं

महेंद्रजीत मालवीय का कोई नहीं नाम लेने वाला: मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा में महेंद्रजीत मालवीय का कोई नाम लेने वाला नहीं है. महेंद्रजीत मालवीय का नाम कांग्रेस की वजह से हुआ था और यहीं से इज्जत मिली थी. कांग्रेस द्वारा एमपी, विधायक और उनके परिवार को जिला प्रमुख बनाया है. उन्होंने कहा महेंद्रजीत मालवीय ने कांग्रेस को मां कहा था और अब पाला पलट लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.