ETV Bharat / state

राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा के तहत रांची पहुंचे छात्रों संग राज्यपाल ने किया संवाद, पूर्वोत्तर के छात्रों ने साझा किए अनुभव - GOVERNOR SANTOSH KUMAR GANGWAR

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पूर्वोत्तर के छात्रों से राजभवन में मुलाकात की. इस दौरान छात्रों ने राज्यपाल से अपने अनुभव साझा किए.

Governor Interacted With Students
राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा में शामिल छात्रों का दल. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 7, 2025, 3:36 PM IST

रांचीः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आयोजित अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन के तहत चल रही राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा में भाग लेने रांची पहुंचे पूर्वोत्तर के छात्रों ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राजभवन में मुलाकात की. इस मौके पर राज्यपाल ने प्रतिभागियों से संवाद करते हुए कहा कि हमारा देश "विविधता में एकता" का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है. यह यात्रा युवाओं को देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति, परंपराओं और सामाजिक संरचना को समझने का अवसर प्रदान करेगी.

एक राष्ट्र-एक जन-एक संस्कृति केवल नारा नहीं

राज्यपाल ने कहा कि "एक राष्ट्र-एक जन-एक संस्कृति" केवल एक नारा नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक, सामाजिक और भावनात्मक एकता का वास्तविक प्रतिबिंब है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "एक भारत-श्रेष्ठ भारत" के दृष्टिकोण का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत की समृद्धि केवल आर्थिक विकास से नहीं, बल्कि सांस्कृतिक समरसता और आपसी सहयोग से भी तय होती है.

Governor Interacted With Students
राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा में शामिल छात्रों के साथ राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार. (फोटो-ईटीवी भारत)

पूर्वोत्तर के छात्रों से राज्यपाल ने किया संवाद

राजभवन में आयोजित संवाद कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदेश और असम के युवाओं ने अपने अनुभव साझा किए और इसे एक और अविस्मरणीय और शिक्षाप्रद यात्रा बताया. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Governor Santosh Kumar Gangwar
राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा में शामिल छात्रा को सम्मानित करते राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार. (फोटो-ईटीवी भारत)

झारखंड की संस्कृति अत्यंत समृद्धः राज्यपाल

इस मौके पर राज्यपाल ने झारखंड की समृद्ध जनजातीय संस्कृति का उल्लेख करते हुए कहा कि सेल के माध्यम से देश भर के युवाओं को झारखंड की अनूठी सांस्कृतिक विरासत को जानने और समझने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और झारखंड में राज्यपाल के रूप में 6 माह का अनुभव अच्छा रहा है. उन्होंने प्रदेश की लोक संस्कृति और परंपराओं को अत्यंत समृद्ध बताया. गौरतलब है कि अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन के तहत पूर्वोत्तर के छात्रों का झारखंड में 6 से 10 फरवरी तक भ्रमण कार्यक्रम है.

ये भी पढ़ें-

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में झारखंड का उत्कृष्ट प्रदर्शन, राज्यपाल ने प्रतिभागियों से किया राजभवन में संवाद - GOVERNOR SANTOSH GANGWAR

राष्ट्रीय मतदाता दिवसः चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को राज्यपाल ने किया सम्मानित - NATIONAL VOTERS DAY

सरायकेला के रुगड़ी बाजार में राज्यपाल संतोष गंगवार का संवाद कार्यक्रम, चांडिल डैम से विस्थापित 116 गांवों का ग्रामीणों ने उठाया मुद्दा - Governor Santosh Gangwar - GOVERNOR SANTOSH GANGWAR

रांचीः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आयोजित अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन के तहत चल रही राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा में भाग लेने रांची पहुंचे पूर्वोत्तर के छात्रों ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राजभवन में मुलाकात की. इस मौके पर राज्यपाल ने प्रतिभागियों से संवाद करते हुए कहा कि हमारा देश "विविधता में एकता" का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है. यह यात्रा युवाओं को देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति, परंपराओं और सामाजिक संरचना को समझने का अवसर प्रदान करेगी.

एक राष्ट्र-एक जन-एक संस्कृति केवल नारा नहीं

राज्यपाल ने कहा कि "एक राष्ट्र-एक जन-एक संस्कृति" केवल एक नारा नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक, सामाजिक और भावनात्मक एकता का वास्तविक प्रतिबिंब है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "एक भारत-श्रेष्ठ भारत" के दृष्टिकोण का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत की समृद्धि केवल आर्थिक विकास से नहीं, बल्कि सांस्कृतिक समरसता और आपसी सहयोग से भी तय होती है.

Governor Interacted With Students
राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा में शामिल छात्रों के साथ राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार. (फोटो-ईटीवी भारत)

पूर्वोत्तर के छात्रों से राज्यपाल ने किया संवाद

राजभवन में आयोजित संवाद कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदेश और असम के युवाओं ने अपने अनुभव साझा किए और इसे एक और अविस्मरणीय और शिक्षाप्रद यात्रा बताया. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Governor Santosh Kumar Gangwar
राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा में शामिल छात्रा को सम्मानित करते राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार. (फोटो-ईटीवी भारत)

झारखंड की संस्कृति अत्यंत समृद्धः राज्यपाल

इस मौके पर राज्यपाल ने झारखंड की समृद्ध जनजातीय संस्कृति का उल्लेख करते हुए कहा कि सेल के माध्यम से देश भर के युवाओं को झारखंड की अनूठी सांस्कृतिक विरासत को जानने और समझने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और झारखंड में राज्यपाल के रूप में 6 माह का अनुभव अच्छा रहा है. उन्होंने प्रदेश की लोक संस्कृति और परंपराओं को अत्यंत समृद्ध बताया. गौरतलब है कि अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन के तहत पूर्वोत्तर के छात्रों का झारखंड में 6 से 10 फरवरी तक भ्रमण कार्यक्रम है.

ये भी पढ़ें-

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में झारखंड का उत्कृष्ट प्रदर्शन, राज्यपाल ने प्रतिभागियों से किया राजभवन में संवाद - GOVERNOR SANTOSH GANGWAR

राष्ट्रीय मतदाता दिवसः चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को राज्यपाल ने किया सम्मानित - NATIONAL VOTERS DAY

सरायकेला के रुगड़ी बाजार में राज्यपाल संतोष गंगवार का संवाद कार्यक्रम, चांडिल डैम से विस्थापित 116 गांवों का ग्रामीणों ने उठाया मुद्दा - Governor Santosh Gangwar - GOVERNOR SANTOSH GANGWAR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.