रांचीः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आयोजित अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन के तहत चल रही राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा में भाग लेने रांची पहुंचे पूर्वोत्तर के छात्रों ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राजभवन में मुलाकात की. इस मौके पर राज्यपाल ने प्रतिभागियों से संवाद करते हुए कहा कि हमारा देश "विविधता में एकता" का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है. यह यात्रा युवाओं को देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति, परंपराओं और सामाजिक संरचना को समझने का अवसर प्रदान करेगी.
एक राष्ट्र-एक जन-एक संस्कृति केवल नारा नहीं
राज्यपाल ने कहा कि "एक राष्ट्र-एक जन-एक संस्कृति" केवल एक नारा नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक, सामाजिक और भावनात्मक एकता का वास्तविक प्रतिबिंब है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "एक भारत-श्रेष्ठ भारत" के दृष्टिकोण का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत की समृद्धि केवल आर्थिक विकास से नहीं, बल्कि सांस्कृतिक समरसता और आपसी सहयोग से भी तय होती है.
![Governor Interacted With Students](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-02-2025/jh-ran-01-governor-sambad-7209874_07022025134243_0702f_1738915963_523.jpg)
पूर्वोत्तर के छात्रों से राज्यपाल ने किया संवाद
राजभवन में आयोजित संवाद कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदेश और असम के युवाओं ने अपने अनुभव साझा किए और इसे एक और अविस्मरणीय और शिक्षाप्रद यात्रा बताया. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
![Governor Santosh Kumar Gangwar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-02-2025/jh-ran-01-governor-sambad-7209874_07022025134243_0702f_1738915963_226.jpg)
झारखंड की संस्कृति अत्यंत समृद्धः राज्यपाल
इस मौके पर राज्यपाल ने झारखंड की समृद्ध जनजातीय संस्कृति का उल्लेख करते हुए कहा कि सेल के माध्यम से देश भर के युवाओं को झारखंड की अनूठी सांस्कृतिक विरासत को जानने और समझने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और झारखंड में राज्यपाल के रूप में 6 माह का अनुभव अच्छा रहा है. उन्होंने प्रदेश की लोक संस्कृति और परंपराओं को अत्यंत समृद्ध बताया. गौरतलब है कि अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन के तहत पूर्वोत्तर के छात्रों का झारखंड में 6 से 10 फरवरी तक भ्रमण कार्यक्रम है.
ये भी पढ़ें-