बाड़मेर. राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे शनिवार को बाड़मेर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिले के सीमावर्ती इलाकों का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद किया. इसके अलावा उन्होंने केन्द्र सरकार की योजनाओं के विकास कार्यां का अवलोकन करने के साथ पश्चिमी सरहद पर जवानों के साथ प्रहरी सम्मेलन में शिरकत की. वहीं शनिवार शाम को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला परिषद सभागार में केन्द्र सरकार प्रायोजित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करके विस्तार से जानकारी ली.
जयपुर प्रस्थान करने से पहले शनिवार रात को सर्किट हाउस में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे मीडिया से मुखातिब होकर उन्होंने अपने इस दौरे को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि सरहदी गांवों में केंद्र ओर राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ लोगो को मिल रहा है या नही , यह जानने के लिए आए हैं. आवास और हर घर नल सहित अन्य योजनाओं को लेकर लोगो से बातचीत कर जानकारी ली. सभी योजनाएं काश्तकारों तक पहुँची और कुछ योजनाओं का काम भी चल रहा है.
पढ़ें: सरहदी इलाकों में पहुंचे राज्यपाल, डेढ़ किमी पैदल चल किया ग्रामीणों से संवाद, जवानों का बढ़ाया हौंसला
स्कूलों में शिक्षकों की कमी के सवाल पर राज्यपाल ने कहा कि सीमावर्ती गांवों में सरकारी स्कूलो में जितने शिक्षक होने चाहिए, उतने शिक्षक लगाने चाहिए इसको लेकर शिक्षा मंत्री से जरूर कहूंगा. राज्यपाल ने बताया कि गर्मी हो या बारिश हर परिस्थिति में देश के जवान सरहद पर मुस्तैदी से डटे हुए हैं, उन जवानों से भी संवाद किया.
बारिश की बूंद-बूंद को सहेजने की जरुरत : राज्यपाल ने बारिश की बूंद-बूंद को सहेजने का संदेश देते हुए कहा कि बाड़मेर सहित राजस्थान में कम बारिश होती है. बारिश का पानी बह कर चला जाता है उसे जगह -जगह पर रोका जाना चाहिए. वहीं पानी को उपभोग में लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि बारिश का पानी बह कर जाता हैं, उसे नही जाने देना है बल्कि उसे जगह जगह पर रोकना चाहिए. इससे भूजल स्तर भी बढ़ेगा और लोगों के काम भी आएगा.