पटनाः एक और सरकार शिक्षा में सुधार के लिए काम कर रही है तो दूसरी ओर व्यवस्था बिगड़ रहा है. इसका उदाहरण पटना के मसौढ़ी में देखने को मिला. कई स्कूलों में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में मिड डे मील में लगातार कई तरह की खामियों और लापरवाही सामने आ रही है. मसौढ़ी के हासांडीह मध्य विद्यालय में स्कूल परिसर में प्रबंधन की लापरवाही देखने को मिली.
खाना खाने के दौरान घूमती है बकरियांः स्कूल परिसर में भच्चे भवन में नहीं बल्कि ग्राउंड में भोजन करते दिखे. मैदान में ना स्वच्छ वातावरण है ना साफ-सफाई. गंदगियों के बीच बैठकर मध्याह्न भोजन खा रहे हैं. इधर-उधर से धूलकण भी भोजन की थाली में पड़ रहे हैं लेकिन इसको लेकर किसे चिंता है. ग्राउंड में बकरी और मवेशी चरते रहते हैं.
'स्कूल में बच्चों की संख्या ज्यादा': स्कूल प्रबंधन की यह तस्वीर लापरवाही का सबूत है. एक तरफ बताया जाता है कि भोजन स्वच्छ और साफ सुथरी जगहों पर बैठकर करना चाहिए तो दूसरी तरफ मिट्टी के ग्राउंड में बैठ कर बच्चे भोजन कर रहे हैं. प्रधानाध्यापिका का कहना है कि बच्चे ज्यादा हो जाने के कारण बैठने के लिए जगह की समस्या हो गयी है.
"पहले सभी बच्चे स्कूल परिसर में ही पंक्तिबद्ध होकर खाते थे. इधर बच्चों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए खुले मैदान में भेज देते हैं. जगह की कमी के कारण ऐसा करना पड़ रहा है." -पुष्पा कुमारी, प्रधानाध्यापिका
बीडीओ बोले-होगी कार्रवाईः हालांकि इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने कहा कि सभी स्कूलों को साफ निर्देश दिया गया है कि मिड डे मील किचन में बनेगा और खाना भी स्कूल परिसर के प्रांगण में ही खिलाया जाएगा. बीडीओ ने इस लापरवाही को लेकर कार्रवाई करने की बात कही है.
"स्कूल का खुद अपना परिसर होने के बावजूद खुले मैदान में खाना खाने के लिए भेजना उचित नहीं है. यह लापरवाही दिख रही है. गंदगियों के बीच बच्चे जमीन पर बैठकर खाना खा रहे हैं. दोषी स्कूल प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा." -प्रभाकर कुमार, बीडीओ
स्वास्थ्य के साथ लापरवाहीः इधर, इस लापरवाही को लेकर स्थानीय प्रतिनिधि भी विरोध कर रहे हैं. मसौढ़ी प्रखंड प्रमुख सद्दाम हुसैन ने कहा कि यह तस्वीर देखने से पता चल रहा है कि स्कूल प्रबंधन बेपरवाह बना हुआ है. बच्चे ग्राउंड में बैठकर खा रहे हैं. आसपास ढेर सारी गंदगी हैं. बकरियां चर रही हैं. इसके बावजूद बच्चों के स्वास्थ्य के साथ लापरवाही की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः मिड-डे मील में बच्चों को मिल रहा था अधपका चावल, BDO ने HM को लगाई फटकार