बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर जिले के नागाणा थाना इलाके में एक सरकारी स्कूल के एक कार्यवाहक प्रधानाचार्य की शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल में पढ़ने वाली छात्रों को झांसा देकर आरोपी गलत काम करने के लिए मजबूर करता है. इसके चलते कई छात्राओं ने विद्यालय छोड़ दिया है. इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है. कलेक्टर ने शिक्षा विभाग और पुलिस को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
नागाणा थानाधिकारी जमील खान ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर परिवाद दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि कार्यवाहक प्रधानाचार्य का ऑडियो वायरल होने की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस ने सोमवार रात को कार्यवाहक प्रधानाचार्य को 151 में गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने पूरे मामले की जांच में पड़ताल शुरू कर दी है.
पढ़ें. Rajasthan: 9वीं की छात्रा के साथ मोबाइल पर अश्लील बातें करने का आरोप, उर्दू शिक्षक निलंबित
ज्ञापन देने आए एक ग्रामीण के मुताबिक कार्यवाहक प्रधानाचार्य बोर्ड परीक्षाओं में पूरे नंबर देने, खेलकूद प्रतियोगिताओं में शामिल करके सर्टिफिकेट दिलवाने का झांसा देता. इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार गलत नीयत और दुष्कर्म करने के प्रयास के लिए वह रात में छात्रों को विद्यालय में रोकता था. करीब 30 से 35 बालिकाओं ने शिक्षक से परेशान होकर स्कूल छोड़ दी है. ग्रामीणों के मुताबिक हाल ही में कार्यवाहक प्रधानाचार्य का छात्रा के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है. ग्रामीणों ने मांग की है कि शिक्षक को विद्यालय से हटाने के साथ ही निलंबित किया जाए. उन्होंने चेतावनी दी है कि समय रहते हैं मांगे नहीं मानी गई तो विद्यालय की तालाबंदी की जाएगी.