ETV Bharat / state

अब और भी स्वादिस्ट होगा मिड-डे मील, थाली में परोसा जाएगा पोषक तत्वों से भरपूर आहार, देखें महीने का चार्ट - MID DAY MEAL

Mid Day Meal: सरकारी स्कूलों के छात्रों की मिड डे मील में अब अधिक पौष्टिक भोजन परोसा जाएगा. देखें किस सप्ताह क्या मिलेगा.

Mid Day Meal
Mid Day Meal (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 29, 2024, 1:57 PM IST

पंचकूला: सरकारी स्कूलों के छात्रों की मिड डे मील थाली में अब पहले के मुकाबले अधिक पौष्टिक भोजन परोसा जाएगा. क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा पीएम पोषण योजना के तहत प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन (मिड डे मील) की दरों में बढ़ोतरी की गई है. इससे हरियाणा के 17 लाख स्कूली छात्रों को अधिक पौष्टिक खाना मिल सकेगा. सरकार द्वारा महीने के चारों सप्ताह के आहार चार्ट को भी अंतिम रूप दे दिया गया है.

1 दिसंबर से लागू होंगी नई दरें: केंद्र सरकार की अधिसूचना के अनुसार मिड-डे मील की नई दरें 01-2024 दिसंबर से लागू की जाएगी. बाल वाटिका (प्री-प्राइमरी) से प्राथमिक, कक्षा-5 तक 74 पैसे प्रति छात्र और अपर प्राइमरी (कक्षा-6 से 8) तक के बच्चों के लिए 1.12 रुपये प्रति छात्र बढ़ोतरी की गई है.

सामग्री दरें भी की निर्धारित: बाल वाटिका और प्राथमिक कक्षा में सामग्री दर 6.19 रुपये और अपर प्राइमरी कक्षाओं की सामग्री दर 9.29 रुपये निर्धारित की गई है. दरों में बढ़ोतरी के बाद शिक्षा विभाग द्वारा सर्दी के मौसम के मद्देनजर मिड डे मील में बदलाव किया गया है.

  1. पहले सप्ताह पोषक तत्वों से भरपूर आहार, मिड-डे-मील में सोमवार को सोया खिचड़ी, मंगलवार को मीठा दलिया, बुधवार को चावल और सफेद चना, गुरुवार को चना-दाल-खिचड़ी और शुक्रवार को मिस्सी पराठा और दही परोसी जाएगी.
  2. दूसरे सप्ताह सोमवार को दाल-चावल, मंगलवार को छात्रों को रोटी व मूंग-मसूर की दाल, बुधवार को मिस्सी रोटी व मौसमी सब्जी, वीरवार को मीठे मूंगफली युक्त चावल और शनिवार को गेहूं-रागी का पूड़ा थाली में परोसा जाएगा.
  3. तीसरे सप्ताह में पहले दिन सोमवार को सब्जी पुलाव और काला चना, मंगलवार को रोटी और घीया-चना दाल, बुधवार को राजमा-चावल, वीरवार को कढ़ी-पकोड़ा और चावल, शुक्रवार को गुड़-रोटी और दही व शनिवार को मिलेट्स पराठा और दही परोसी जाएगी.
  4. महीने के अंतिम सप्ताह में सोमवार को सोया खिचड़ी, मंगलवार को मीठा दलिया, बुधवार को चावल-सफेद चना, वीरवार को चना-दाल-खिचड़ी, शुक्रवार को मिस्सी पराठा व दही और शनिवार को दाल-चावल परोसे जाएंगे.

मिड डे मील में समय-समय पर बदलाव: हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा गर्मी और सर्दियों के अलावा समय-समय पर स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य के मद्देनजर मिड डे मील पौष्टिक आहार में बदलाव किया जाता है. साथी मिड डे मील की पौष्टिकता की जांच के लिए स्कूलों में औचक निरीक्षण भी किया जाता रहा है.

ये भी पढ़ें- नए साल पर घूमने जाने का बना रहे प्लान? हरियाणा के ये डेस्टिनेशन रहेंगे बेस्ट

ये भी पढ़ें- हरियाणा में राशन दुकानों में अचानक तेल खत्म !, उपभोक्ता हो रहे परेशान, जानिए क्यों हो गई कमी ?

पंचकूला: सरकारी स्कूलों के छात्रों की मिड डे मील थाली में अब पहले के मुकाबले अधिक पौष्टिक भोजन परोसा जाएगा. क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा पीएम पोषण योजना के तहत प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन (मिड डे मील) की दरों में बढ़ोतरी की गई है. इससे हरियाणा के 17 लाख स्कूली छात्रों को अधिक पौष्टिक खाना मिल सकेगा. सरकार द्वारा महीने के चारों सप्ताह के आहार चार्ट को भी अंतिम रूप दे दिया गया है.

1 दिसंबर से लागू होंगी नई दरें: केंद्र सरकार की अधिसूचना के अनुसार मिड-डे मील की नई दरें 01-2024 दिसंबर से लागू की जाएगी. बाल वाटिका (प्री-प्राइमरी) से प्राथमिक, कक्षा-5 तक 74 पैसे प्रति छात्र और अपर प्राइमरी (कक्षा-6 से 8) तक के बच्चों के लिए 1.12 रुपये प्रति छात्र बढ़ोतरी की गई है.

सामग्री दरें भी की निर्धारित: बाल वाटिका और प्राथमिक कक्षा में सामग्री दर 6.19 रुपये और अपर प्राइमरी कक्षाओं की सामग्री दर 9.29 रुपये निर्धारित की गई है. दरों में बढ़ोतरी के बाद शिक्षा विभाग द्वारा सर्दी के मौसम के मद्देनजर मिड डे मील में बदलाव किया गया है.

  1. पहले सप्ताह पोषक तत्वों से भरपूर आहार, मिड-डे-मील में सोमवार को सोया खिचड़ी, मंगलवार को मीठा दलिया, बुधवार को चावल और सफेद चना, गुरुवार को चना-दाल-खिचड़ी और शुक्रवार को मिस्सी पराठा और दही परोसी जाएगी.
  2. दूसरे सप्ताह सोमवार को दाल-चावल, मंगलवार को छात्रों को रोटी व मूंग-मसूर की दाल, बुधवार को मिस्सी रोटी व मौसमी सब्जी, वीरवार को मीठे मूंगफली युक्त चावल और शनिवार को गेहूं-रागी का पूड़ा थाली में परोसा जाएगा.
  3. तीसरे सप्ताह में पहले दिन सोमवार को सब्जी पुलाव और काला चना, मंगलवार को रोटी और घीया-चना दाल, बुधवार को राजमा-चावल, वीरवार को कढ़ी-पकोड़ा और चावल, शुक्रवार को गुड़-रोटी और दही व शनिवार को मिलेट्स पराठा और दही परोसी जाएगी.
  4. महीने के अंतिम सप्ताह में सोमवार को सोया खिचड़ी, मंगलवार को मीठा दलिया, बुधवार को चावल-सफेद चना, वीरवार को चना-दाल-खिचड़ी, शुक्रवार को मिस्सी पराठा व दही और शनिवार को दाल-चावल परोसे जाएंगे.

मिड डे मील में समय-समय पर बदलाव: हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा गर्मी और सर्दियों के अलावा समय-समय पर स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य के मद्देनजर मिड डे मील पौष्टिक आहार में बदलाव किया जाता है. साथी मिड डे मील की पौष्टिकता की जांच के लिए स्कूलों में औचक निरीक्षण भी किया जाता रहा है.

ये भी पढ़ें- नए साल पर घूमने जाने का बना रहे प्लान? हरियाणा के ये डेस्टिनेशन रहेंगे बेस्ट

ये भी पढ़ें- हरियाणा में राशन दुकानों में अचानक तेल खत्म !, उपभोक्ता हो रहे परेशान, जानिए क्यों हो गई कमी ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.